Science Quiz in Hindi

Science Quiz in Hindi साइंस क्विज विज्ञान प्रश्नोत्तरी 2022

Science Quiz in Hindi से संबंधित के बारे में पढ़ेंगे और Biology Quiz in Hindi, Biology GK Questions in Hindi, Physics Quiz in Hindi, Physics GK Questions in Hindi, Chemistry Quiz in Hindi, Chemistry GK Questions in Hindi, साइंस क्विज विज्ञान प्रश्नोत्तरी, गृह विज्ञान प्रश्नोत्तरी, जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी, जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी 11th, रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी 11th, भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी 11th, जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी 12th, रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी 12th, भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी 12th से संबंधित हम हिंदी में 100 महत्वपूर्ण Science प्रश्न-उत्तर के बारे में पढ़ेंगे और सभी प्रश्नों के बारे में विशेषता NOTE भी जानेंगे जो कि 10th, 11th, 12th, UPSC, SSC, PSC, Banking और अन्य Competitive Exams में हमेशा पूछा जाता है। इस Article में आप केवल MCQ Multi Choice Question Answers पढ़ेंगे जिसमें 1 प्रश्न के साथ 3 गलत Answers होगा और 1 सही Answer होगा जिसमे आपको सही Answer को पहचानना होगा।

Friends… आप हमारे Telegram Channel से अवश्य जुड़ें यहाँ हर रोज नये English Grammar के Lesson से जुड़े प्रश्न और उत्तर और Images या PDF Version में सभी महत्वपूर्ण 10th, 12th, SSC, IPS, UPSSC, Banking परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण Study Content और साथ में GK Questions के बहुत सारे जानकारी उपलब्ध कराई जाती है जिससे आप अपने सफलता के लक्ष्य को बिना रुके प्राप्त कर सकें और साथ में प्रेरणादायक अनमोल वचन, Motivational Videos भी उपलब्ध कराई जाती है।

यहाँ Click करें → Telegram Channel

Telegram

Biology Quiz in Hindi

01. अब तक खोजी गई सबसे छोटी जीवाणु कोशिकाएँ हैं?

(A) शैवाल
(B) विषाणु
(C) माइकोप्लाज्मा
(D) कवक

उत्तर – (C)

NOTE : माइकोप्लाज्मा (Mycoplasma), प्रोकैरियॉटिक जीव हैं जिनमें कोशिका भित्ति का अभाव होता है। ये अब तक ज्ञात सबसे छोटी जीवाणु कोशिकाएँ हैं। ये जीव मानवों, पशुओं, पादपों, कीटों तथा मृदा आदि में पाए जाते हैं। कोशिका भित्ति नहीं होने के कारण इन पर प्रतिजैविकों (Antibiotics) का प्रभाव नहीं पड़ता है, जैसेपेनिसिलीन, बीटालैक्टम आदि।

02. कवकों का प्रयोग किया जाता है?

(A) खाद्य पदार्थ के रूप में
(B) एल्कोहल निर्माण में
(C) ब्रेड बनाने में
(D) उपर्युक्त सभी में

उत्तर – (D)

NOTE : कवकों का विशेष आर्थिक महत्व है। इनकी विभिन्न प्रजातियों का उपयोग अलग-अलग उद्देश्यों के लिए किया जाता है। एगरिकस बिस्पोरस (मशरूम), तथा मोर्शेला का उपयोग सब्जी के रूप में सैकेरोमाइसीज सेरेविसी (यीस्ट) का उपयोग ब्रेड तथा एल्कोहल निर्माण में किया जाता है। इसके अतिरिक्त कवकों से एन्जाइम एवं एन्टीबायोटिक्स भी प्राप्त किये जाते हैं।

03. पादप जगत के वर्ग हैं?

(A) थैलोफाइटा
(B) ब्रायोफाइटा
(C) ट्रैकियोफाइटा
(D) ये सभी

उत्तर – (D)

NOTE : जीवों के आधुनिक वैज्ञानिक वर्गीकरण के अनुसार, वे सभी बहुकोशिकीय जीव जिनकी कोशिकाओं में केन्द्रक उपस्थित होता है तथा जो प्रकाश संश्लेषण के माध्यम से स्वपोषित होते हैं, पादप जगत (Kingdom Plantae) में शामिल किये गए हैं। पादप जगत को मुख्यत: तीन संघों में विभाजित किया गया है-
(1) थैलोफाइटा (Thallophyta), (2) ब्रायोफाइटा (Bryophyta), (3) ट्रैकियोफाइटा (Tracheophyta)

04. थैलोफाइटा संघ के अंतर्गत शामिल नहीं है?

(A) शैवाल
(B) कवक
(C) स्फेगनम
(D) लाइकेन

उत्तर – (C)

NOTE : थैलोफाइटा पादप जगत का एक संघ (Phyla) है जिसके अन्तर्गत सबसे सरल पादप शामिल किए जाते हैं। इन पादपों का शरीर जड़, तना तथा पत्तियों में विभाजित न होकर एक थैलस (Thallus) के रूप में होता है। इन पादपों में संवहन ऊतकों (Vascular Tissue) का भी अभाव होता है। थैलोफाइटा संघ के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के शैवाल, कवक एवं लाइकेन शामिल किए जाते हैं।

05. नाइट्रोजन स्थिरीकरण करने वाले शैवाल हैं?

(A) नॉस्टॉक एवं एनाबीना
(B) सारगासम
(C) कारा
(D) लेमिनेरिया

उत्तर – (A)

NOTE : नॉस्टॉक एवं एनाबीना नामक शैवाल वायुमण्डलीय नाइट्रोजन का स्थिरीकरण (Nitrogen Fixation) करते हैं। सारगासम शैवाल से जापान में कृत्रिम ऊन तैयार की जाती है तथा इसका प्रयोग। पशुओं के चारे के रूप में भी होता है। कारा नामक शैवाल का उपयोग मलेरिया रोग के उपचार में किया जाता है तथा लेमिनेरिया से आयोडीन प्राप्त किया जाता है।

06. जन्तुओं एवं पादपों के वैज्ञानिक वर्गीकरण से सम्बंधित विज्ञान की शाखा कहलाती है?

(A) पदानुक्रम
(B) वर्गिकी
(C) आनुवंशिकी
(D) आकृति विज्ञान

उत्तर – (B)

NOTE : जीवों (जन्तुओं एवं पादपों) के वैज्ञानिक वर्गीकरण से सम्बंधित विज्ञान की शाखा वर्गिकी (Taxonomy) कहलाती है। जीवों के वर्गीकरण की प्रक्रिया आकृतिकी (Morphology), पारिस्थितिकी (Ecology) एवं आनुवंशिकी (Geneties) पर आधारित है।

07. मानव शरीर की किन कोशिकाओं में माइटोकॉण्ड्रिया नहीं पाया जाता है?

(A) यकृत कोशिकाएँ
(B) श्वेत रक्त कोशिकाएँ
(C) लाल रक्त कोशिकाएँ
(D) मांसपेशीय कोशिकाएँ

उत्तर – (C)

NOTE : स्तनधारियों (Mammals) की विकसित लाल रक्त कोशिकाओं में माइटोकॉण्ड्रिया तथा केन्द्रक नहीं पाया जाता है। लाल रक्त कोशिकाएँ फेफड़ों से कोशिकाओं तक ऑक्सीजन का परिवहन करती हैं तथा कोशिकाओं से फेफड़ों तक कार्बन डाईऑक्साइड का परिवहन करती हैं।

08. जीवाणु की खोज किस वैज्ञानिक किया था?

(A) फ्लेमिंग
(B) लेम्बल
(C) टेमिन
(D) ल्यूवेनहॉक

उत्तर – (D)

NOTE : जीवाणु की खोज एंटोनी वान ल्यूवेनहॉक ने की थी, इसलिए इन्हें सूक्ष्म जैविकी का पिता (Father of Microbiology) कहा जाता है। जीवाणु केन्द्रक विहीन तथा एक कोशिकीय जीव हैं, जो मृदा, जल, रेडियो सक्रिय कचरे आदि सभी स्थानों पर पाए जाते हैं।

09. मृदा में धान का उत्पादन बढ़ाने वाला मुक्तजीवी जीवाणु है?

(A) राइजोबियम
(B) एजोटोबैक्टर
(C) एसिटोबैक्टर
(D) ऐनाबीना

उत्तर – (D)

NOTE : ऐनाबीना (Anabaena) सायनोबैक्टीरिया संघ (Phylum Cyanobacteria) का स्वपोषी जीवाणु है जो नाइट्रोजन स्थिरीकरण (Nitrogen Fixation) के माध्यम से पादपों को पोषण प्रदान करता है। इसका प्रयोग धान के खेतों में जैव उर्वरक (Bio-Fertilizer) के रूप में किया जाता है।

Biology GK Questions in Hindi

10. पादप जड़ों के सम्बंध में असत्य कथन है?

(A) जड़े सामान्यतः मूलांकुर (Radicle) से विकसित होती हैं।
(B) ये प्रकाश स्रोत की दिशा में विकसित होती हैं।
(C) जड़ों का अंतिम सिरा मूल गोप (Root Cap) के द्वारा सुरक्षित रहता है।
(D) एक बीजपत्री एवं द्विबीजपत्री पादपों की जड़े भिन्न-भिन्न होती हैं।

उत्तर – (B)

NOTE : पौधे का वह भाग जो बीजों के अंकुरण के समय मूलांकुर से विकसित होता है, जड़ (Root) कहलाता है। जड़े प्रकाश के विपरीत तथा गुरुत्वाकर्षण की ओर वृद्धि करती हैं। इनका अंतिम सिरा मूल गोप (Root Cap) के द्वारा सुरक्षित रहता है। एकबीजपत्री में अपस्थानिक जड़ें (Adventitious Roots) तथा द्विबीजपत्री पादपों में मूसला जड़ें (Top Roots) पायी जाती हैं।

इसे भी पढ़ें → भारत के प्रमुख शोध संस्थान

11. ऐसी जड़ें जो मूलांकुर (Radicle) के अतिरिक्त किसी अन्य भाग से विकसित होती हैं वो जड़ें क्या कहलाती हैं?

(A) मूसला जड़ें
(B) अपस्थानिक जड़ें
(C) प्राथमिक जड़ें
(D) द्वितीयक जड़ें

उत्तर – (B)

NOTE : बीज के मूलांकर के अतिरिक्त पौधे के किसी अन्य भाग से विकसित होने वाली जड़े अपस्थानिक जड़ें (Adventitious Roots) कहलाती हैं। इन्हें रेशेदार जड़ें (Fibrous Roots) भी कहा जाता है। अपस्थानिक जड़ें पौधे को यांत्रिक सहारा देने, भोजन संग्रहण करने तथा अन्य जैविक क्रियाओं के लिए अनेक प्रकार से रूपांतरित हो जाती हैं।

12. निम्नलिखित में से किसे रेशेदार जड़ तंत्र कहा जाता है?

(A) अपस्थानिक जड़ तंत्र
(B) मूसला जड़ तंत्र
(C) तर्कु रूप जड़ तंत्र
(D) कुम्भी रूप जड़ तंत्र

उत्तर – (A)

NOTE : अपस्थानिक जड़ तंत्र (Adventitious Roots System) को ही रेशेदार जड़ तंत्र (Fibrous Roots System) कहा जाता है, जो एकबीजपत्री पादपों तथा फर्न में पाया जाता है। इस जड़ तंत्र में सामान्यतः तने से ही शाखित जड़े (Branching) विकसित होती हैं। ये जड़े भूमि की सतह के समीप ही वृद्धि करती हैं। घास तथा नारियल के पौधों में रेशेदार जड़ तंत्र पाया जाता है।

13. वह शुष्क पुष्पकली जिसका प्रयोग मसाले के रूप में किया जाता है?

(A) इलायची (Cardamom)
(B) केसर (Saffron)
(C) दालचीनी (Cinnamon)
(D) लौंग (Clove)

उत्तर – (D)

NOTE : लौंग एक सुगंधित पुष्पकली (Aromatic Flower Bud) है, जिसका प्रयोग मसाले के रूप में किया जाता है। यह एक सदाबहार पौधा है, जिसकी उत्पत्ति मूलत: इण्डोनेशिया में हुई थी। भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका, इण्डोनेशिया आदि देशों में इसका व्यापारिक उत्पादन किया जाता है।

14. मानव शरीर में सबसे बड़ी ग्रंथि (Gland) है?

(A) अग्न्याशय
(B) आमाशय
(C) थॉयराइड
(D) यकृत

उत्तर – (D)

NOTE : यकृत (Liver) मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि तथा सबसे बड़ा आंतरिक अंग भी है। इसका भार लगभग 1.5 किग्रा. तथा आकार लगभग 16 सेमी. होता है यकृत एक पाचक ग्रंथि है, जिसमें पित्त रस (Bile Juice) का निर्माण होता है। यकृत ग्लाइकोजेनेसिस क्रिया के द्वारा अतिरिक्त ग्लूकोज को ग्लाइकोजेन में परिवर्तित कर देता है, जो भविष्य के उपयोग के लिए यकृत तथा पेशियों में संचित हो जाता है।

15. निम्नलिखित में से कौन सा तंत्रिका तंत्र का कार्य है?

(A) ऐच्छिक क्रियाओं का नियंत्रण
(B) सोचना, समझना
(C) हृदय गति का नियंत्रण
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर – (D)

NOTE : तंत्रिका तंत्र तंत्रिकाओं, तंत्रिका कोशिकाओं, मेरुरज्जु एवं मस्तिष्क जैसे संवेदी अंगों से मिलकर बना होता है। यह तंत्र सोचने-समझने, किसी वस्तु या घटना को याद रखने, बाह्य वातावरण के प्रति प्रतिक्रिया करने, हृदय की गति को नियत्रित करने, शरीर के संतुलन को बनाए रखने तथा ऐच्छिक क्रियाओं के नियंत्रण का कार्य करता है।

साइंस क्विज विज्ञान प्रश्नोत्तरी

16. निम्नलिखित में से किस पादप से इंसुलिन प्राप्त किया जाता है?

(A) अदरक के प्रकंद से
(B) डहेलिया की जड़ों से
(C) आलू के कंद से
(D) नीम की छाल से

उत्तर – (B)

NOTE : इंसुलिन मानव के अग्न्याशय में निर्मित होता है परन्तु प्राकृतिक रूप से इसे डहेलिया की जड़ों से भी प्राप्त किया जाता है। इंसुलिन रक्त में शर्करा की मात्रा का भी नियमन करता है।

17. एस्ट्रोजन क्या है?

(A) हार्मोन
(B) एंजाइम
(C) प्रोटीन
(D) विटामिन

उत्तर – (A)

NOTE : एस्ट्रोजन (Estrogen) स्त्रीलिंग हार्मोन (Female Sex Hormone) है जो महिलाओं के प्रजनन तंत्र तथा द्वितीयक लैंगिक लक्षणों (जैसे- स्तनों, दुग्ध ग्रंथियों गर्भाशय एवं योनि आदि) के विकास एवं नियमन के लिए उत्तरदायी है।

18. मनुष्य के नर जनन तंत्र में कौन सा अंग शामिल नहीं है?

(A) वृषण
(B) अधिवृषण
(C) अण्डाशय
(D) शुक्राशय

उत्तर – (C)

NOTE : मनुष्य के नर जनन तंत्र में एक जोड़ी वृषण (Testis), अधिवृषण (Epididymis), शुक्राशय (Seminal Vesicle), शुक्रवाहिनियाँ (Vas deferens) मूत्रमार्ग (Urethra), शिश्न (Penis), प्रोस्टेट ग्रंथि (Prostate Gland) आदि सम्मिलित होते हैं। अण्डाशय (Ovary) मादा जनन तंत्र का वह भाग है, जहाँ अण्डाणु (Ovum) का निर्माण होता है तथा एस्ट्रोजेन व प्रोजेस्ट्रॉन नामक हार्मोन्स का स्त्राव होता है।

इसे भी पढ़ें → Solar System in Hindi

19. निम्नलिखित विटामिनों में से कौन सा शरीर में भंडारित नहीं होता है?

(A) विटामिन-A
(B) विटामिन-C
(C) विटामिन-D
(D) विटामिन-E

उत्तर – (B)

NOTE : विटामिन-C मानव शरीर में संश्लेषित नहीं होता है और यह जल में घुलनशील (Soluble) है। इसलिए बाह्य स्रोतों से ग्रहण किया गया विटामिन-C शरीर में अत्यंत कम अवधि तक ही रहता है और मूत्र के साथ उत्सर्जित हो जाता है। इस प्रकार शरीर में इसका संचय नहीं होता है।

20. निम्नलिखित में से किसका संश्लेषण यकृत द्वारा किया जा सकता है?

(A) विटामिन-A
(B) विटामिन-E
(C) विटामिन-D
(D) विटामिन-K

उत्तर – (D)

NOTE : यकृत विटामिन-K का संश्लेषण (Synthesis) करता है। विटामिन-K रक्त का स्कंदन (Coagulation) करने में सहायता करता है।

Chemistry Quiz in Hindi

21. कैथोड किरणों में क्या होता है?

(A) केवल द्रव्यमान
(B) द्रव्यमान तथा आवेश दोनों
(C) केवल आवेश
(D) न तो द्रव्यमान न ही आवेश

उत्तर – (B)

NOTE : कैथोड किरणें परमाणु में पाये जाने वाले ऋणावेशित कणों अर्थात इलेक्ट्रॉन की धाराएँ (Electron currents) होती हैं। जे.जे. टॉमसन ने कैथोड किरणों की सहायता से परमाणु में इलेक्ट्रॉन की खोज की है। इलेक्ट्रॉन द्रव्यमान युक्त ऋणावेशित कण है। अतः कैथोड किरणों में द्रव्यमान (Mass) तथा आवेश (Charge) दोनों होते हैं।

22. निम्नलिखित में से किसमें न्यूट्रॉन अनुपस्थित होता है?

(A) हीलियम
(B) हाइड्रोजन
(C) ऑक्सीजन
(D) बेरिलियम

उत्तर – (B)

NOTE : हाइड्रोजन के परमाणु में एक इलेक्ट्रॉन तथा एक प्रोटॉन होता है, परन्तु न्यूट्रॉन अनुपस्थित होता है। हाइड्रोजन के परमाणु का आकार सबसे छोटा होता है।

23. निम्नलिखित में से कौन-सा एक आवेश रहित कण है?

(A) अल्फा कण
(B) प्रोटॉन
(C) इलेक्ट्रान
(D) न्यूट्रॉन

उत्तर – (D)

NOTE : न्यूट्रॉन ऐसा कण है, जो आवेश रहित या उदासीन होता है, जबकि इलेक्ट्रॉन ऋणावेशित तथा प्रोटॉन धनावेशित कण होता है। न्यूट्रॉन, प्रोटॉन के साथ परमाणु के नाभिक में पाया जाता है।

24. कौन-सी धातु हथेली पर रखने पर पिघल जाती है?

(A) पोटैशियम
(B) सोडियम
(C) गैलियम
(D) एल्युमिनियम

उत्तर – (C)

NOTE : गैलियम (Ga) प्रकृति में शुद्ध रूप से नहीं पायी जाती परन्तु इसके यौगिक बॉक्साइट और जस्ते के खनिजों में अल्प मात्रा में पाए जाते हैं। गैलियम का गलनांक (Melting Point) 29.8°C होता है जबकि, मानव शरीर का सामान्य ताप लगभग 37°C (98.6°F) होता है। इसलिए, यह धातु हथेली पर रखने पर पिघल जाती है।

25. पीतल (Brass) निम्न में किसका मिश्रण है?

(A) ताँबा और जस्ता
(B) ताँबा और टिन
(C) ताँबा और चाँदी
(D) ताँबा और निकिल

उत्तर – (A)

NOTE : पीतल, ताँबा (Copper) और जस्ता (Zinc) का मिश्रित रूप है। इसमें ताँबा और जस्ता का अनुपात गुण के आधार पर अलग-अलग होता है। इसमें सामान्यत: 68% से 71% तक ताँबा तथा शेष भाग जस्ता मिश्रित होता है।

26. निम्नलिखित में से कौन केवल कार्बन से बना हुआ है?

(A) केवलार
(B) लेक्सान
(C) ग्रैफीन
(D) स्पाइडर सिल्क

उत्तर – (C)

NOTE : ग्रैफीन (Graphene) कार्बन का एक अपरूप (Allotrope) है। जालीदार षट्कोणीय संरचना (मधुमक्खी के छत्ते के समान) में जुड़े हुए कार्बन परमाणुओं की एकल परत (Mono Layer) पायी जाती है। ग्रैफीन कार्बन के अन्य अपरूपों (हीरा, ग्रेफाइट, चारकोल आदि) का आधारभूत तत्व है।

27. निम्नलिखित तत्वों के समूहों में से कौन-सा एक पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति के लिए मूलतः उत्तरदायी था?

(A) हाइड्रोजन, ऑक्सीजन, सोडियम
(B) कार्बन, हाइड्रोजन, नाइट्रोजन
(C) ऑक्सीजन, कैल्शियम, फॉस्फोरस
(D) कार्बन, हाइड्रोजन, पोटैशियम

उत्तर – (B)

NOTE : जीवविज्ञानी जीवन के लिए जिन छह पदार्थों को आवश्यक मानते हैं, वे हैं कार्बन, हाइड्रोजन, नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, फॉस्फोरस और सल्फर, जीवन से जुड़े सभी आधारभूत रसायन (प्रोटीन, न्यूक्लिक अम्ल, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन, हार्मोन इत्यादि) इन्हीं मूल तत्वों से बने होते हैं।

28. जल में कार्बन डाइऑक्साइड प्रवाहित करने पर बना सोडा वाटर है?

(A) एक ऑक्सीकारक है
(B) क्षारीय प्रकृति का है
(C) एक अपचायक है
(D) अम्लीय प्रकृति का है

उत्तर – (D)

NOTE : सोडा वाटर को कार्बोनेटेड वाटर, स्पार्कलिंग वाटर, फिजी वाटर, बबली वाटर आदि अनेक नामों से जाना जाता है। यह जल से उच्च दबाव में कार्बन डाइऑक्साइड प्रवाहित करके बनाया जाता है। सोडा वाटर का pH मान सामान्यतः 3 से 4 के मध्य होता है इसलिए यह अम्लीय प्रकृति का होता है।

इसे भी पढ़ेंNursing GK Quiz in Hindi

28. निम्नलिखित में से कौन-सा एक लवण सागरों में सर्वाधिक पाया जाता है?

(A) कैल्शियम कार्बोनेट
(B) सोडियम क्लोराइड
(C) पोटैशियम क्लोराइड
(D) मैग्नीशियम सल्फेट

उत्तर – (B)

NOTE : समुद्री जल, जल (96.5%), लवणों (Salt 2.5%) तथा अन्य अनेक पदार्थों का जटिल मिश्रण होता है। एक लीटर समुद्री जल में लगभग 35 ग्राम लवण पाये जाते हैं, जिसमें सर्वाधिक मात्रा सोडियम क्लोराइड (NaCl) की होती है। सोडियम क्लोराइड का प्रयोग खाने वाले नमक के रूप में किया जाता है, जिसका वृहद् स्तर पर उत्पादन समुद्री जल के वाष्पीकरण (Evaporation) के द्वारा किया जाता है।

29. एक प्राकृतिक बहुलक है?

(A) बैकलाइट
(B) सेल्युलोज
(C) पी.वी.सी.
(D) नायलॉन

उत्तर (B)

NOTE : सेल्युलोज, लकड़ी, रेशम, त्वचा, रबड़ आदि प्राकृतिक बहुलक हैं जबकि बैकेलाइट, पी.वी.सी. (PolyvinyI Chloride) एवं नायलॉन कृत्रिम बहुलक हैं।

Chemistry GK Questions in Hindi

30. कौन-सा बहुलक बुलेट प्रूफ जैकेट बनाने में उपयोग किया जाता है?

(A) बैकलाइट
(B) पॉलीएमाइड
(C) टेफ्लॉन
(D) पॉलीयूरेथिन

उत्तर – (B)

NOTE : बुलेट प्रूफ जैकेट के निर्माण में पॉलीएमाइड, पॉली पैराफेनीलीन टेरेप्थेलेमाइड (Poly-Paraphenylene Terephthalamide) नामक बहुलक का प्रयोग होता है। यह एक सिंथेटिक फाइबर है। इसका सामान्य नाम केवलार (Kevlar) है। बुलेट प्रूफ खिड़की बनाने के लिए पॉलीकॉर्बोनेट का प्रयोग किया जाता है।

31. निम्नलिखित में से कौन-सा विस्फोटक नहीं है?

(A) ट्राईनाइट्रो ग्लिसरीन
(B) ट्राईनाइट्रो टालूइन
(C) क्लोरोफार्म
(D) साइक्लोट्राईमेथिलीन ट्राईनाइट्रामाइन (R.D.X.)

उत्तर – (C)

NOTE : क्लोरोफार्म का प्रयोग शल्य चिकित्सा के पूर्व रोगी को बेहोश करने के लिए निश्चेतक (Anesthesia) के रूप में किया जाता है।

32. निम्नलिखित विस्फोटकों में से किसमें नाइट्रो ग्लिसरीन एक आवश्यक संघटक के रूप में नहीं पाया जाता है?

(A) कॉर्डाइट में
(B) ब्लास्टिंग जिलेटिन में
(C) डायनामाइट में
(D) ऐमाटोल में

उत्तर – (D)

NOTE : नाइट्रोग्लिसरीन (Nitroglycerin) एक भारी (Heavy), रंगहीन (Colorless), तैलीय (Oily), विस्फोटक तरल पदार्थ है। सामान्यत: यह एक श्वेत धूम्र युक्त नाइट्रिक अम्ल है। कॉर्डाइट, ब्लास्टिंग जिलेटिन एवं डायनामाइट में नाइट्रो ग्लिसरीन एक आवश्यक संघटक है। ऐमाटोल एक अत्यधिक विस्फोटक तत्व है जो ट्राई नाइट्रो टालुईन (TNT) तथा अमोनियम नाइट्रेट के मिश्रण से निर्मित होता है, इसमें नाइट्रो ग्लिसरीन नहीं पाया जाता है।

साइंस क्विज विज्ञान प्रश्नोत्तरी

33. प्रथम विश्वयुद्ध में किसका प्रयोग रासायनिक आयुध के रूप में किया गया था?

(A) कार्बन मोनोऑक्साइड
(B) हाइड्रोजन सायनाइड
(C) मस्टर्ड गैस
(D) भाप-अंगार गैस

उत्तर – (C)

NOTE : मस्टर्ड गैस एक जहरीली गैस है जिसका प्रयोग प्रथम विश्वयुद्ध (1914-1919 ई.) में रासायनिक आयुध (Chemical Weapon) के रूप में किया गया था। इसका रासायनिक नाम डाईक्लोरो एथिल सल्फॉइड है।

34. किसके निर्माण में फीनॉल का प्रयोग किया जाता है?

(A) पी.वी.सी.
(B) नायलॉन
(C) पॉलीस्टाइरीन
(D) बैकलाइट

उत्तर – (D)

NOTE : बेंजीन केन्द्रक का एक या एक से अधिक हाइड्रोजन जब हाइड्रॉक्सिल समूह से विस्थापित होता है, तो उससे जो उत्पाद प्राप्त होता है, उसे फीनॉल कहते हैं। यह एक कार्बोलिक अम्ल है। वर्ष 1907 में लियो बैकलैण्ड ने फीनॉल और फार्मेल्डिहाइड की अभिक्रिया के फलस्वरूप बेकेलाइट का निर्माण किया था।

35. रसायनिक उपकरण जैसे बीकर, फनल इत्यादि बनाने के लिए किस प्रकार की काँच किया जाता है?

(A) पोटाश काँच
(B) कठोर काँच
(C) सोडा काँच
(C) जेना काँच

उत्तर (B)

NOTE : पोटाश-लाइम काँच को कठोर काँच भी कहा जाता है। यह सिलिका, कैल्शियम कार्बोनेट तथा पोटैशियम कार्बोनेट के मिश्रण से बनाया जाता है। यह काँच अम्लों, क्षारों तथा अन्य विलायकों के प्रति सामान्य काँच की अपेक्षा अधिक प्रतिरोधी (Resistant) होती है इसीलिए इसका प्रयोग रासायनिक उपकरणों (बीकर, फनल, फ्लास्क, दहन नली आदि) के निर्माण करने में किया जाता है।

Physics Quiz in Hindi

36. एक हॉर्स पावर में कितने वॉट होते हैं?

(A) 1000
(B) 750
(C) 746
(D) 748

उत्तर – (C)

NOTE : अश्वशक्ति (Horsepower) शक्ति मापन की इकाई है। 1 अश्व शक्ति 746 वॉट के बराबर होती है। अश्वशक्ति शब्द का प्रयोग जेम्स वॉट द्वारा वाष्प इंजनों (Steam Engines) द्वारा किए गए कार्य तथा बोझ ढोने वाले घोड़ों (Dray Horses) की शक्ति की तुलना के लिए किया गया था।

37. बल का मात्रक है?

(A) फैराडे
(B) फर्मी
(C) न्यूटन
(D) रदरफोर्ड

उत्तर – (C)

NOTE : बल (Force) वह बाह्य कारक है जो किसी वस्तु की स्थिति (विराम अथवा गति) में परिवर्तन करता है, या परिवर्तन करने का प्रयास करता है। बल का SI मात्रक न्यूटन अथवा किलोग्राम मी./सेकंड2 होता है।

38. क्या कारण है कि व्यक्ति चट्टान पर प्रहार करते हुए चोटिल हो जाता है?

(A) जड़त्व
(B) वेग
(C) प्रतिक्रिया
(D) गति

उत्तर – (C)

NOTE : न्यूटन के गति के तीसरे नियम के अनुसार, सदैव प्रत्येक क्रिया के समान एवं विपरीत दिशा में प्रतिक्रिया होती है। इसलिए जब कोई व्यक्ति चट्टान पर प्रहार करता है तो चट्टान द्वारा भी उसी परिमाण में एक प्रतिक्रिया बल लगाया जाता है जिसके कारण व्यक्ति चट्टान पर प्रहार करते हुए चोटिल हो जाता है।

39. निम्नांकित मे कौन आभासी बल है?

(A) अभिकेन्द्रीय बल
(B) अभिकेन्द्रीय प्रतिक्रिया बल
(C) अपकेन्द्रीय बल
(D) मजबूत परमाणु बल

उत्तर – (C)

NOTE : किसी वृत्ताकार पथ पर गतिशील वस्तु पर केन्द्र से बाहर की ओर लगने वाला अपकेन्द्रीय बल (Centrifugal Force) एक काल्पनिक/आभासी बल है। इसकी दिशा अभिकेन्द्रीय बल (Centripetal Force) के विपरीत दिशा में होती है। कपड़ा सुखाने की मशीन, दूध से मक्खन निकालने की मशीन आदि अपकेन्द्रीय बल के सिद्धांत पर कार्य करती है।

इसे भी पढ़ेंSSC GD GK Quiz in Hindi

40. तोप से एक गोला दागा जाता है, गोले की गति है?

(A) सीधी रेखीय गति
(B) प्रक्षेप्य गति
(C) उच्च परवलयाकार गति
(D) क्षैतिज गति

उत्तर – (B)

NOTE : तोप के गोले की गति प्रक्षेप्य गति (Projectile Motion) का उदाहरण है। प्रक्षेप्य गति में वस्तु परवलयाकार पथ का अनुगमन/अनुसरण करती है। जब तोप से गोला दागा जाता है, तो वह धरातल से एक कोण बनाते हुए गति करता है जिससे एक परवलयाकार पथ का सृजन होता है।

41. वॉशिंग मशीन का कार्य सिद्धांत है?

(A) अपकेंद्रण
(B) अपोहन
(C) उत्क्रम परासरण
(D) विसरण

उत्तर – (A)

NOTE : वह प्रतिक्रिया बल जो परिणाम में अभिकेंद्रीय बल के बराबर होता है किंतु जिसको दिशा अभिकेंद्रीय बल के विपरीत (अर्थात केंद्र से बाहर की ओर) होती है, अपकेंद्रीय बल (Centrifugal Force) कहलाती है। वॉशिंग मशीन, दूध से मक्खन निकालने की मशीन आदि अपकेंद्रीय बल के सिद्धांत पर कार्य करते हैं।

42. लोलक घड़ियाँ (Pendulum Clocks) गर्मियों में सुस्त हो जाती हैं, क्योंकि?

(A) गर्मियों में दिन लंबे होते हैं।
(B) कुंडली में घर्षण होता है।
(C) लोलक की लंबाई बढ़ जाती है।
(D) लोलक के भार में परिवर्तन हो जाता है।

उत्तर – (C)

NOTE : गर्मियों में लोलक की लंबाई बढ़ने के कारण उसका आवर्तकाल भी बढ़ जाता है। परिणामतः लोलक घड़ियाँ गर्मियों में सुस्त (Slow) हो जाती हैं।

43. ध्वनि ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है?

(A) माइक्रोफोन
(B) लाउडस्पीकर
(C) सौर सेल
(D) ग्रामोफोन

उत्तर – (A)

NOTE : माइक्रोफोन एक प्रकार का ट्रांसड्यूसर यंत्र (ऊर्जा को एक रूप से दूसरे रूप में परिवर्तित करने वाला) है, जो ध्वनि ऊर्जा (Acoustic Energy) को विद्युत ऊर्जा (Electrical Energy) में परिवर्तित करता है। माइक्रोफोन में एक डायफ्राम (Diaphragm) लगा होता है, जो ध्वनि तरंगों (Sound Waves) के आघात से कम्पन (Vibrate) करने लगता है। इसके कम्पन के कारण माइक्रोफोन के अन्य अवयव भी कम्पन करने लगते हैं। ये कंपन (Vibrations) एक विद्युत धारा में परिवर्तित होकर ऑडियो सिग्नल बन जाते हैं जो दूसरे सिरे पर जुड़े हुए लाउड स्पीकर के द्वारा पुनः ध्वनि ऊर्जा में बदल दिए जाते हैं।

44. एक्स-रे की खोज किसने की थी?

(A) बेकुरल
(B) रोएंटजन
(C) मैरी क्यूरी
(D) वान लू

उत्तर – (B)

NOTE : एक्स-किरणे (X-Rays) विद्युत चुम्बकीय वर्णक्रम (Electromagnetic Spectrum) का भाग हैं। इनकी खोज जर्मन प्रोफेसर विल्हेम कोनरेड रोएंटजन ने 1895 ई. में की थी। इसीलिए एक्स-किरणों को रोएंटजन विकिरण भी कहा जाता है। अधिकांश एक्स किरणों की तरंग दैर्ध्य (Wave length) 0.01-10 नैनोमीटर के बीच होती है।

Physics GK Questions in Hindi

45. निकटदृष्टि दोष को ठीक किया जाता है?

(A) उत्तल लेंस प्रयुक्त करके
(B) अवतल लेंस प्रयुक्त करके
(C) समतल-अवतल लेंस प्रयुक्त करके
(D) समतल काँच लेंस प्रयुक्त करके

उत्तर – (B)

NOTE : निकटदृष्टि दोष (Myopia or Near-sightedness) से प्रभावित व्यक्ति को निकट की वस्तुएँ साफ दिखाई देती हैं, परन्तु दूर (सामान्यतः 2 मीटर से अधिक) की वस्तुएँ धुंधली दिखाई देती हैं क्योंकि, आँख द्वारा अपवर्तित प्रकाश रेटिना के पहले ही वस्तु का प्रतिबिम्ब बना देता है। निकटदृष्टि दोष को दूर करने के लिए अवतल लेंस (Concave Lens) का प्रयोग किया जाता है।

46. जल में वायु का बुलबुला, किसकी भाँति व्यवहार करता है?

(A) उत्तल दर्पण
(B) उत्तल लेंस
(C) अवतल दर्पण
(D) अवतल लेंस

उत्तर – (D)

NOTE : जल का बुलबुला एक गोलाकार (Spherical) संरचना है जिसके भीतर वायु एवं बाहर जल होता है। जल एवं वायु का अपवर्तनांक भिन्न होने के कारण जब प्रकाश जल से वायु (बुलबुले के भीतर) में प्रवेश करता है तो यह अभिलम्ब (Normal) से दूर तथा जब वायु से पुनः जल में प्रवेश करता है तो अभिलम्ब की ओर मुड़ जाता है। इस प्रकार यह एक अवतल लेंस (Concave Lens) की भाँति व्यवहार करता है।

47. विद्युत आवेश का S.I. मात्रक क्या है?

(A) एम्पियर
(B) कूलॉम
(C) ई.एस.यू.
(D) केल्विन

उत्तर – (B)

NOTE : विद्युत आवेश (Electric Charge) के प्रवाह को विद्युत धारा कहते हैं। विद्युत आवेश का S.I. मात्रक कूलॉम (Coulomb) है।

विद्युत आवेश दो प्रकार के होते हैं-

1. धनात्मक आवेश (+ve)
2. ऋणात्मक आवेश (-ve)

साइंस क्विज विज्ञान प्रश्नोत्तरी

48. ध्वनि तरंगे किसके कारण प्रतिध्वनि (Echo) उत्पन्न करती हैं?

(A) अपवर्तन
(B) विवर्तन
(C) परावर्तन
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (C)

NOTE : जब ध्वनि तरंगें अपने मार्ग में स्थित किसी बाधा (Obstacle) से टकराती हैं और उस बाधा द्वारा परावर्तित (Reflect) कर दी जाती हैं तो प्रतिध्वनि (Echo) उत्पन्न होती है। ध्वनि तरंगों के किसी वस्तु से टकराकर परावर्तित होने में कुछ समय लगता है इसीलिए प्रतिध्वनि सदैव मूल ध्वनि से कुछ समय बाद सुनाई देती है।

49. किसी ध्वनि स्रोत की आवृत्ति में होने वाले उतार-चढ़ाव को क्या कहते हैं?

(A) रमन प्रभाव
(B) डॉप्लर प्रभाव
(C) क्रॉन्टन प्रभाव
(D) प्रकाश-विद्युत प्रभाव

उत्तर – (B)

NOTE : जब श्रोता (Observer) तथा ध्वनि स्रोत (Sound Source) को सापेक्षिक गति (Relative Movement) के कारण ध्वनि तरंगों की आवृत्ति (Frequency) तथा तरंगदैर्ध्य (Wavelength) में परिवर्तन होता है तो यह डॉप्लर प्रभाव (Doppler Effect) कहलाता है। यही कारण है कि पास आती हुई एम्बुलेंस का सायरन अधिक तीव्र सुनाई देता है, जबकि दूर जाने पर उसकी ध्वनि धीमी हो जाती है।

50. अणु शक्ति से सम्बंधित खनिज नहीं है?

(A) मोनाजाइट
(B) थोरियम
(C) इरीडियम
(D) क्रोमियम

उत्तर – (D)

NOTE : मोनाजाइट थोरियम तथा इरीडियम अणु शक्ति से सम्बंधित खनिज है जबकि क्रोमियम अणु शक्ति से सम्बंधित नहीं है। क्रोमियम (Cr) एक चमकदार, स्लेटी-भूरे रंग की धातु है जिसका प्रयोग धब्बारहित इस्पात (Stanless Steel) तथा अन्य मिश्रधातुओं के निर्माण में किया जाता है।

इसे भी पढ़ेंpH Value Quiz in Hindi

51. भारत में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध महत्वपूर्ण नाभिकीय ईंथन है।

(A) यूरेनियम
(B) थोरियम
(C) इरीडियम
(D) प्लूटोनियम

उत्तर – (B)

NOTE : भारत में थोरियम के भण्डार प्रचुर मात्रा में (लगभग 4.5 से 5 लाख टन) उपलब्ध हैं। थोरियम मुख्यत: मोनाजाइट (Monazite) नामक खनिज से प्राप्त किया जाता है, जिसके भण्डार केरल तथा पूर्वी तटीय क्षेत्रों (तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा तथा पश्चिम बंगाल) में स्थित हैं।

52. सूर्य में ऊर्जा का निर्माण कैसे होता है?

(A) नाभिकीय विखंडन के द्वारा
(B) नाभिकीय संलयन के द्वारा
(C) ऑक्सीकरण अभिक्रियाओं के द्वारा
(D) अवकरण अभिक्रियाओं के द्वारा

उत्तर – (B)

NOTE : सूर्य और तारों का अधिकांश हिस्सा हाइड्रोजन और हीलियम से निर्मित है। इनमें नाभिकीय संलयन (Nuclear Fusion) के द्वारा ऊर्जा का निर्माण होता है। इस क्रिया में अत्याधिक ऊर्जा मुक्त होती है।

53. नाभिकीय रिएक्टर और परमाणु बम में अन्तर है कि?

(A) नाभिकीय रिएक्टर में कोई श्रृंखला अभिक्रिया नहीं होती जबकि परमाणु बम में होती है।
(B) नाभिकीय रिएक्टर में शृंखला अभिक्रिया नियंत्रित होती है।
(C) नाभिकीय रिएक्टर में शृंखला अभिक्रिया नियंत्रित नहीं होती है।
(D) परमाणु बम में कोई शृंखला अभिक्रिया नहीं होती जबकि नाभिकीय रिएक्टर में होती है।

उत्तर – (B)

NOTE : नाभिकीय रिएक्टर परमाणु बम दोनों ही नाभिकीय विखण्डन (Nuclear Fission) के सिद्धांत पर कार्य करते हैं। परन्तु नाभिकीय रिएक्टर में नाभिकीय विखण्डन की नियंत्रित श्रृंखला अभिक्रिया होती है जिसमें कैडमियम की नियंत्रक छड़ों (Control Rods) के द्वारा अतिरिक्त न्यूट्रॉनों का अवशोषण करके श्रृंखला अभिक्रिया को नियंत्रित रखा जाता है। इसके विपरीत, परमाणु बम में नाभिकीय विखण्डन की श्रृंखला अभिक्रिया अनियंत्रित होती है जिससे उत्पन्न प्रत्येक न्यूट्रॉन नाभिकीय विखण्डन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाता है।

54. अंतरिक्ष यात्री द्वारा अंतरिक्ष यान से बाहर कोई वस्तु गिराने पर वह वस्तु होगी?

(A) सतह पर गिर जाएगी।
(B) स्थिर बनी रहेगी
(C) अंतरिक्ष यान की गति का अनुसरण करेगी
(D) स्पर्श रेखीय दूर जाएगी/स्पर्श रेखा से दूर जाएगी

उत्तर – (C)

NOTE : जब कोई वस्तु अंतरिक्ष यान के भीतर होती है, तो वह अंतरिक्ष यान की गति ग्रहण कर लेती है। इसलिए, जब वस्तु यान के बाहर गिराई जाती है तो वह यान की गति से ही गति करने लगती है।

55. गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र की तीव्रता पृथ्वी पर कहाँ अधिकतम होगी?

(A) ध्रुवों पर
(B) विषुवत रेखा पर
(C) भू-केन्द्र पर
(D) सतह पर

उत्तर – (A)

NOTE : गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र (Gravitational Field) किसी पिण्ड के केन्द्र से दूरी के व्युक्रमानुपाती होता है। अर्थात् पिण्ड के केन्द्र के समीप जाने पर गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र प्रबल हो जाता है और केन्द्र से दूर जाने पर गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र क्षीण होता जाता है ध्रुवों पर पृथ्वी गोलाकार न होकर चपटी (Oblate) है, इसलिए यह क्षेत्र पृथ्वी के केन्द्र के अधिक समीप है। यही कारण है कि, ध्रुवों पर गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र सर्वाधिक प्रबल एवं विषुवत रेखा पर सर्वाधिक क्षीण होता है।

Friends… आप हमारे Telegram Channel से अवश्य जुड़ें यहाँ हर रोज नये English Grammar के Lesson से जुड़े प्रश्न और उत्तर और Images या PDF Version में सभी महत्वपूर्ण 10th, 12th, SSC, IPS, UPSSC, Banking परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण Study Content और साथ में GK Questions के बहुत सारे जानकारी उपलब्ध कराई जाती है जिससे आप अपने सफलता के लक्ष्य को बिना रुके प्राप्त कर सकें और साथ में प्रेरणादायक अनमोल वचन, Motivational Videos भी उपलब्ध कराई जाती है।

यहाँ Click करें → Telegram Channel

Telegram

Science Quiz in Hindi साइंस क्विज विज्ञान प्रश्नोत्तरी 2022

के इस Article में अगर आपको कोई समस्या है तो आप हमें Comment Box में पूछ सकते हैं और ये Article आपको पसंद आया तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते हैं जिससे आपके दोस्त को भी ये Article समझने में मदद मिले।

Thank You … Friends

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top