SSC GD GK Question in Hindi

SSC GD GK Question in Hindi

नमस्ते दोस्तों मैं Suhana आज के इस Article में आपको SSC GD GK Question in Hindi जिसमें आप SSC GD GK Question in Hindi 2021-2022, SSC GD GK Question in Hindi PDF Download सभी विषय जैसे जीव विज्ञान Biology, भौतिक शास्त्र Physics, रसायन शास्त्र Chemistry, इतिहास ( History ), भारतीय संविधान ( Constitution of India ), भारत का भूगोल ( Geography of India ) से संबंधित हम हिंदी में 100 महत्वपूर्ण SSC GK Question Answers प्रश्न-उत्तर के बारे में पढ़ेंगे और सभी प्रश्नों के बारे में विशेषता (NOTE) भी जानेंगे जो कि SSC, UPSC, State PSC, Railway Exams, Banking Exams और अन्य Competitive Exams में हमेशा पूछा जाता है। इस Article में आप केवल MCQ Multi Choice Question Answers पढ़ेंगे जिसमें 1 प्रश्न के साथ 3 गलत Answers होगा और 1 सही Answer होगा जिसमे आपको सही Answer को पहचानना होगा।

Friends… आप हमारे Telegram Channel से अवश्य जुड़ें यहाँ हर रोज नये English Grammar के Lesson से जुड़े प्रश्न और उत्तर और Images या PDF Version में सभी महत्वपूर्ण 10th, 12th, SSC, IPS, UPSSC, Banking परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण Study Content और साथ में GK Questions के बहुत सारे जानकारी उपलब्ध कराई जाती है जिससे आप अपने सफलता के लक्ष्य को बिना रुके प्राप्त कर सकें और साथ में प्रेरणादायक अनमोल वचन, Motivational Videos भी उपलब्ध कराई जाती है।

यहाँ Click करें → Telegram Channel

Telegram

SSC GD GK Indian Constitution Question in Hindi

1. संविधान का कौन सा भाग नागरिकता से सम्बंधित है?

(A) भाग-I
(B) भाग-III
(C) भाग-IV
(D) भाग-V

उत्तर – (A)

NOTE : भारतीय संविधान के भाग-|| के अनुच्छेद-5 से 11 तक नागरिकता (Citizenship) का उल्लेख किया गया है। नागरिकता लोकतंत्रात्मक राज्य व्यवस्था के अपरिहार्य (Inescapable) सिद्धांत को कानूनी स्वरूप प्रदान करती है।

2. भारतीय संविधान निम्न में से कौन सी नागरिकता प्रदान करता है?

(A) दोहरी नागरिकता
(B) एकल नागरिकता
(C) उपरोक्त दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर – (B)

NOTE : भारतीय संविधान एकल नागरिकता (Single Citizenship) का प्रावधान करता है। भारतीय संविधान में एकल नागरिकता का उपबंध ब्रिटेन के संविधान से लिया गया है। जम्मू-कश्मीर भारत का एकमात्र राज्य है जिसके नागरिकों को दोहरी नागरिकता (Dual Citizenship) प्राप्त है।

03. भारतीय संविधान नागरिकता प्रदान करता है?

(A) जन्म के आधार पर
(B) निवास के आधार पर
(C) देशीयकरण के आधार पर
(D) उपर्युक्त सभी के आधार पर

उत्तर – (D)

NOTE : भारतीय संविधान के अनुच्छेद-11 के अनुसार, संसद को नागरिकता के सम्बंध में विधि बनाने की शक्ति प्रदान की गई है। जिसके अन्तर्गत संसद द्वारा भारतीय नागरिकता अधिनियम, 1955 पारित किया गया। इस अधिनियम में वर्ष 1986, 1992, 2003, 2005 और 2015 में संशोधन किया गया। वर्तमान में भारतीय नागरिकता 5 प्रकार से प्राप्त की जा सकती है जैसे- जन्म से वंशानुगत, पंजीकरण, देशीयकरण और विदेशी भूमि के अधिग्रहण के आधार पर।

04. भारतीय संविधान के किस भाग में नागरिकों के मौलिक अधिकारों का उल्लेख किया गया है?

(A) भाग-IV
(B) भाग-V
(C) भाग-II
(D) भाग-III

उत्तर – (D)

NOTE : भारतीय संविधान के भाग-3 के अनुच्छेद-12 से 35 तक मौलिक अधिकारों (Fundamental Rights) का उल्लेख किया गया है। मौलिक अधिकारों का प्रावधान अमेरिकी संविधान से लिया गया है, जो अमेरिका के अधिकार पत्र (Bill of Rights) के समान है।

05. निम्नलिखित में से कौन-सा मूल अधिकार भारतीय संविधान में नागरिकों को नहीं प्रदान किया गया है?

(A) देश के किसी भी भाग में बसने का अधिकार
(B) लिंग समानता का अधिकार
(C) सूचना का अधिकार
(D) शोषण के विरुद्ध अधिकार

उत्तर – (C)

NOTE : सूचना का अधिकार (Right to Information) मूल अधिकार के रूप में भारतीय संविधान में नागरिकों को प्रदान नहीं किया गया है। यह एक विधिक अधिकार (Legal Rights) है, जिसे सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 (Right to Information Act, 2005) के अन्तर्गत नागरिकों को प्रदान किया गया है।

06. निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में समता के अधिकार का प्रावधान है?

(A) अनुच्छेद-14
(B) अनुच्छेद-19
(C) अनुच्छेद-20
(D) अनुच्छेद-21

उत्तर – (A)

NOTE : भारतीय संविधान के भाग-3 में निहित मौलिक अधिकारों के अन्तर्गत समानता के अधिकार का उल्लेख अनुच्छेद-14 से अनुच्छेद-18 तक किया गया है। अनुच्छेद-14 के अनुसार, राज्य नागरिकों को विधि के समक्ष समता (Equality Before Law) से या विधियों के समान संरक्षण (Equal Protection of Laws) से वंचित नहीं करेगा।

07. किसने कहा था, राज्य के नीति निदेशक तत्त्व ऐसा चेक है जिसे सुविधानुसार अदा किया जा सकता है?

(A) के.एम. मुंशी
(B) बी.आर. अम्बेडकर
(c) के.टी. शाह
(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

उत्तर – (C)

NOTE : प्रोफेसर के. टी. शाह बिहार प्रांत से संविधान सभा (Constituent Assembly) के सदस्य चुने गए जो सलाहकार समिति और मौलिक अधिकार उप-समिति के सदस्य भी थे। इन्होंने राज्य के नीति निदेशक तत्त्वों की तुलना ऐसे चेक से की, जो बैंक की सुविधानुसार अदा किया जा सकता है।

08. समान नागरिक संहिता किस राज्य में लागू है?

(A) जम्मू-कश्मीर
(B) नागालैंड
(C) गोवा
(D) मिजोरम

उत्तर – (C)

NOTE : समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) के अन्तर्गत सिविल मामलों जैसे- विवाह, तलाक तथा उत्तराधिकार आदि के सम्बंध में सभी धर्मों के लिए समान कानून लागू होता है। भारत के गोवा राज्य में समान नागरिक संहिता लागू है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद-44 के अन्तर्गत सभी नागरिकों के लिए समान सिविल संहिता का प्रावधान है।

09. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में समान न्याय एवं निःशुल्क विधिक सहायता का प्रावधान है?

(A) अनुच्छेद-30
(B) अनुच्छेद-39(क)
(C) अनुच्छेद-25
(D) अनुच्छेद-33(ख)

उत्तर – (B)

NOTE : संविधान के अनुच्छेद-39(क) के अनुसार, राज्य यह सुनिश्चित करेगा कि कानूनी व्यवस्था का संचालन इस प्रकार हो कि सभी को समान रूप से न्याय उपलब्ध हो सके तथा आर्थिक रूप से कमजोर या अन्य प्रकार के निर्योग्य (Disabled) व्यक्तियों के लिए नि:शुल्क विधिक सहायता (Free Legal Aid) की व्यवस्था हो। इसे 42वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1976 द्वारा जोड़ा गया।

10. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य को ग्राम पंचायतों के गठन का निर्देश दिया गया है?

(A) अनुच्छेद-32
(B) अनुच्छेद-40
(C) अनुच्छेद-48
(D) अनुच्छेद-78

उत्तर – (B)

NOTE : भारतीय संविधान के अनुच्छेद-40 में ग्राम पंचायतों के गठन का प्रावधान है। इसके अन्तर्गत राज्य, ग्राम पंचायतों के गठन के लिए आवश्यक कदम उठाएगा और उन्हें ऐसी शक्तियाँ और प्राधिकार (Authority) प्रदान करेगा जो उन्हें स्वायत्त शासन (Self-Government) की इकाइयों के रूप में कार्य करने के लिए आवश्यक हों।

इसे भी पढ़ें → Solar System in Hindi

11. किस वर्ष में जन गण मन को भारत के राष्ट्रगान के रूप में अपनाया गया?

(A) वर्ष 1948 में
(B) वर्ष 1949 में
(C) वर्ष 1950 में
(D) वर्ष 1951 में

उत्तर – (C)

NOTE : जन-गण-मन की रचना रवीन्द्रनाथ टैगोर द्वारा वर्ष 1911 में की गई थी। इसे संविधान सभा द्वारा राष्ट्रगान के रूप में 24 जनवरी, 1950 को अपनाया गया। राष्ट्रगान (National Anthem) के गायन का समय 52 सेकण्ड होता है। जन-गण-मन को पहली बार वर्ष 1911 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में गाया गया था। जिसकी अध्यक्षता बिशन नारायण धर ने की थी।

12. निम्नलिखित में से संघ संविधान समिति का अध्यक्ष कौन था?

(A) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(B) आचार्य जे.बी. कृपलानी
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) अल्लादी कृष्णास्वामी अय्यर

उत्तर – (C)

NOTE : संघ संविधान समिति के अध्यक्ष जवाहरलाल नेहरू एवं मूल अधिकार उप-समिति के अध्यक्ष जे.बी. कृपलानी थे। डॉ. बी. आर. अम्बेडकर, प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे तथा अल्लादी कृष्णास्वामी अय्यर, प्रारूप समिति के सदस्य थे।

SSC GD GK Indian Geography Question in Hindi

13. किस पर्वतीय स्थल को सतपुड़ा की रानी कहते हैं?

(A) पंचमढ़ी
(B) नीलगिरि
(C) महेंद्रगिरि
(D) कार्डमम

उत्तर – (A)

NOTE : मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्थित पंचमढ़ी पर्वतीय स्थल को सतपुड़ा श्रेणियों के बीच स्थित होने और इसके सुदूर स्थलों पर अवस्थिति के कारण इसे सतपुड़ा की रानी भी कहा जाता है।

14. पेट्रोलॉजी (Petrology) में किसका अध्ययन किया जाता है?

(A) भूमि
(B) खनिज
(C) चट्टान
(D) मृदा

उत्तर – (C)

NOTE : पेट्रोलॉजी (शैलिको), जियोलॉजी (Geology) की एक शाखा है। इसके अंतर्गत चट्टानों की उत्पत्ति, संघटन वितरण एवं संरचना का अध्ययन किया जाता है।

15. भारत में कौन सी नदी को खुला नाला कहा जाता है?

(A) गंगा नदी
(B) यमुना नदी
(C) नर्मदा नदी
(D) गोदावरी नदी

उत्तर – (B)

NOTE : यमुना नदी को खुला नाला कहा जाता है। ऐसा इसके अत्यधिक प्रदूषित होने के कारण कहा जाता है। इसकी प्रमुख सहायक नदियाँ क्रमश: टोंस चंबल, सिंध, बेतवा, तथा केन हैं। दिल्ली से प्रवाहित होते समय यमुना गंदा नाला बन जाती है।

यहाँ Click करें → Telegram Channel

16. विजयवाड़ा किस नदी के किनारे स्थित है?

(A) कावेरी नदी
(B) कृष्णा नदी
(C) महानदी नदी
(D) ताप्ती नदी

उत्तर – (B)

NOTE : विजयवाड़ा नगर, आन्ध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में कृष्णा नदी पर अवस्थित है। यह आन्ध्र प्रदेश का तीसरा सबसे बड़ा (हैदराबाद और विशाखापत्तनम् के बाद) शहर है।

17. पर्यावरणीय आयोजन के साथ मूलतः सम्बंधित संगठन है?

(A) सी.एस.आई.आर. (CSIR)
(B) एन.ई.ई.आर.आई. (NEERI)
(C) सी.आई.एफ.आर.आई. (CIFRI)
(D) आई.सी.ए.आर. (ICAR)

उत्तर – (B)

NOTE : राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसंधान (NEERI – National Environmental Engineering Research institute) पर्यावरणीय आयोजन के साथ मूलतः सम्बंधित संगठन है। इसकी स्थापना 1958 ई. में नागपुर में की गई।

18. निम्नलिखित में से किस राज्य की सीमा म्यांमार से स्पर्श नहीं करती है?

(A) असम
(B) तमिलनाडु
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) मिजोरम

उत्तर – (A)

NOTE : म्यांमार की सीमा भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश, नागालैण्ड मणिपुर मिजोरम और त्रिपुरा से स्पर्श करती है, जो 1643 किमी. लम्बी है।

19. संघ राज्य क्षेत्र पुदुच्चेरी की सीमा किस राज्य के साथ स्पर्श नहीं करती है?

(A) कर्नाटक
(B) मणिपुर
(C) आंध्र प्रदेश
(D) केरल

उत्तर – (A)

NOTE : पुदुच्चेरी, संयुक्त रूप से माहे कराईकल, यनम तथा पुदुचेरी के साथ भारत का एक केन्द्र शासित प्रदेश है, जो आन्ध्र प्रदेश, तमिलनाडु तथा केरल राज्यों के साथ अपनी सीमा बनाता है।

20. भारत का क्षेत्रफल पाकिस्तान से लगभग कितना गुना अधिक है?

(A) 3
(B) 4
(C) 6
(D) 9

उत्तर – (B)

NOTE : भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87263 वर्ग किमी. है और वर्तमान में पाकिस्तान का क्षेत्रफल 8,81913 वर्ग किमी. है अर्थात भारत का क्षेत्रफल पाकिस्तान के क्षेत्रफल से लगभग चार गुना अधिक है।

21. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) राजस्थान

उत्तर – (D)

NOTE : क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य राजस्थान है, जिसका कुल क्षेत्रफल लगभग 3,42,239 वर्ग किमी. है। इसके बाद क्रमश: मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश का स्थान है।

22. कर्क रेखा निम्न में से किस राज्य से गुजरती है?

(A) ओडिशा
(B) झारखण्ड
(C) उत्तर प्रदेश
(D) आन्ध्र प्रदेश

उत्तर – (B)

NOTE : कर्क रेखा (Tropic of Cancer) या 23.50° उत्तरी अक्षांश भारत के कुल आठ राज्यों से गुजरती है, जिसमें गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मिजोरम राज्य शामिल हैं। भारत में माही नदी कर्क रेखा को दो बार काटती है।

SSC GD GK Question in Hindi PDF Download

23. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य पूर्वोत्तर की सात बहनों (Seven Sisters) का सदस्य है?

(A) पश्चिम बंगाल
(B) त्रिपुरा
(C) ओडिशा
(D) बिहार

उत्तर – (B)

NOTE : भारत के पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश, नागालैण्ड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय और असम को सात बहनों (Seven Sisters) के नाम से जाना जाता है।

24. कौन सी पर्वत श्रेणी भारत में स्थित है?

(A) अराकानयोमा
(B) सुलेमान
(C) साल्ट रेन्ज
(D) पीरपंजाल

उत्तर – (D)

NOTE : पीरपंजाल हिमालय पर्वत श्रेणी का ही एक भाग है, जो भारत के हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और पाक अधिकृत कश्मीर में विस्तृत है। यह निम्न हिमालय की सर्वोच्च पर्वत श्रेणी है। जबकि अराकानयोमा म्यांमार, साल्ट रेन्ज पाकिस्तान और सुलेमान पाकिस्तान और अफगानिस्तान में स्थित है।

25. मैकाल पर्वतमाला किस राज्य में स्थित है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) छत्तीसगढ़

उत्तर – (D)

NOTE : मैकाल पर्वतमाला छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित है। इस पर्वत श्रेणी का सर्वोच्च शिखर अमरकंटक (1036 मी.) है।

यहाँ Click करें → Telegram Channel

26. निम्नलिखित में कौन सी मिट्टी चाय बागानों के लिए उपयुक्त है?

(A) अम्लीय
(B) क्षारीय
(C) जलोढ़ (कछारी)
(D) रेगुर

उत्तर – (A)

NOTE : चाय एक उष्ण एवं उपोष्णकटिबंधीय पौधा है। इसके उत्पादन के लिए 25°C से 30°C तापमान तथा 200 से 250 सेमी. वार्षिक वर्षा आवश्यक है। इसकी कृषि के लिए गहरी सुप्रवाहित, अम्लीय एवं उर्वर मिट्टी की आवश्यकता होती है, जिसमें फॉस्फोरस, पोटाश, लोहांस एवं ह्यूमस पर्याप्त मात्रा में होनी चाहिए। दार्जिलिंग एवं
नीलगिरि की पहाड़ियाँ अपने चाय बागानों के लिए प्रसिद्ध है।

27. पन्ना राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है?

(A) राजस्थान
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) मध्य प्रदेश

उत्तर – (D)

NOTE : पन्ना राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश राज्य के पन्ना एवं छतरपुर जिले में स्थित है। यह यूनेस्को की विश्व विरासत स्थलों की सूची में शामिल है साथ ही यह एक टाइगर रिजर्व भी है।

इसे भी पढ़ें → वायु प्रदूषण | वायु प्रदूषण के कारण

28. भारत में जैव-भौगोलिक क्षेत्रों की संख्या कितनी है?

(A) 12
(B) 10
(C) 15
(D) 16

उत्तर – (B)

NOTE : भारत में जैव-भौगोलिक क्षेत्रों की संख्या 10 है जो कि निम्नलिखित है :
1. ट्रांस हिमालय 2. हिमालय क्षेत्र 3. मरुस्थल 4. अर्द्ध शुष्क 5. पश्चिमी घाट 6. दक्कन प्रायद्वीप 7. गंगा का मैदान 8. उत्तरी-पूर्वी भारत 9. द्वीप 10. तटीय प्रदेश।

29. प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लम्बी नदी कौन सी है?

(A) नर्मदा
(B) गोदावरी
(D) कावेरी
(C) महानदी

उत्तर – (B)

NOTE : प्रायद्वीपीय भारत (दक्षिण भारत) की सबसे लम्बी नदी गोदावरी है, जिसकी कुल लम्बाई 1465 किमी. है। यह महाराष्ट्र में नासिक जिले के त्र्यंबकेश्वर पहाड़ी से निकलकर पूर्व से पश्चिम की ओर प्रवाहित होती हुई बंगाल की खाड़ी में गिरती है। इसे दक्षिण भारत की गंगा या दक्षिणी गंगा तथा वृद्ध गंगा के नाम से भी
जाना जाता है।

30. अलकनंदा और भागीरथी नदियों के संगम को किस नाम से जानते हैं?

(A) रुद्रप्रयाग
(B) देवप्रयाग
(C) हरिद्वार
(D) केदारनाथ

उत्तर – (B)

NOTE : अलकनंदा और भागीरथी नदी उत्तराखण्ड के टिहरी गढ़वाल जिले में देवप्रयाग स्थान पर आपस में मिलती है इसके पश्चात इस नदी को गंगा नदी के नाम से जाना जाता है। देवप्रयाग, पंचप्रयागों में से अंतिम है।

कुल 5 प्रयाग हैं जिनमें विष्णुप्रयाग, नंदप्रयाग, कर्णप्रयाग, रुद्रप्रयाग, देवप्रयाग है।

31. गेहूँ की खेती के लिए निम्नलिखित में से क्या आवश्यक है?

(A) सामान्य तापमान तथा भारी वर्षा
(B) आर्द्र तापमान तथा भारी वर्षा
(C) आर्द्र तापमान तथा सामान्य वर्षा
(D) सामान्य तापमान तथा सामान्य वर्षा

उत्तर – (D)

NOTE : गेहूँ के उगते समय ठण्डी तथा आर्द्र जलवायु की आवश्यकता होती है। गेहूँ बोते समय सामान्य वर्षा, 10°C से 15°C के मध्य तापमान तथा फसल पकते समय 20°C से 25°C सामान्य तापमान की आवश्यकता होती है।

32. अदरक का तना जो मिट्टी में उगता है और खाद्य का संग्रहण करता है, वह कहलाता है?

(A) कंद
(B) प्रकंद
(C) राजोफोर
(D) घनकन्द

उत्तर – (B)

NOTE : अदरक (Ginger) का तना जो मिट्टी में उगता है तथा खाद का संग्रहण करता है, वह प्रकंद (Rhizome) कहलाता है।

33. निम्नलिखित में से किस राज्य में हट्टी सोने की खान स्थित है?

(A) महाराष्ट्र
(B) पश्चिम बंगाल
(C) ओडिशा
(D) कर्नाटक

उत्तर – (D)

NOTE : भारत के कर्नाटक राज्य में स्थित कोलार तथा हट्टी की स्वर्ण खानों से सोना प्राप्त किया जाता है। कर्नाटक में देश का 90% सोने का उत्पादन किया जाता है।

34. हीरे की खाने कहाँ पायी जाती हैं?

(A) कर्नाटक के मैसूर में
(B) मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में
(C) राजस्थान के अजमेर में
(D) आन्ध्र प्रदेश के वाल्टेयर में

उत्तर – (B)

NOTE : भारत में मध्य प्रदेश राज्य का हीरे के उत्पादन में प्रथम स्थान है। यहाँ के पन्ना तथा सतना जिले हीरे की खानों के लिए प्रसिद्ध हैं। देश में सर्वाधिक हीरे का उत्पादन पन्ना में होता है।

यहाँ Click करें → Telegram Channel

35. आंध्र प्रदेश में अंनतपुर जिला किसके लिए प्रसिद्ध है?

(A) ताँबा
(B) जस्ता
(C) अभ्रक
(D) स्वर्ण

उत्तर – (D)

NOTE : आंध्र प्रदेश के रायजियरा क्षेत्र में स्थित अनंतपुर जिला स्वर्ण उत्पादन (स्वर्ण) के लिए प्रसिद्ध है। इसके साथ ही आन्ध्र प्रदेश के रामगिरि की खानों से भी सोने का खनन किया जाता है।

SSC GD GK Indian History Question in Hindi

36. दिल्ली शहर की स्थापना किसने की?

(A) खिलजी
(B) लोधी
(C) तोमर
(D) तुगलक

उत्तर – (C)

NOTE : दिल्ली की स्थापना तोमर वंश के शासकों द्वारा की गई थी। इन्होंने वर्तमान दिल्ली की स्थापना दिहिलिका के नाम से की थी। इन्होंने दिल्ली के पहले राजकोट शहर की स्थापना की थी। इसके उपरांत सात और शहर बसाए गए ये शहर हैं- सीरी, दीनपनाह, रायपिथौरा, फिरोजाबाद, जहाँपनाह, तुगलकाबाद और शाहजहाँनाबाद हैं।

37. गुलाम वंश का संस्थापक कौन था?

(A) इल्तुतमिश
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) बलबन
(D) कुतुबुद्दीन ऐबक

उत्तर – (D)

NOTE : कुतुबुद्दीन ऐबक (1206 से 1210 ई.) गुलाम वंश का संस्थापक था, जिसे मुहम्मद गोरी ने नियुक्त किया था। वह मुहम्मद गोरी का गुलाम था इस वंश ने दिल्ली की सत्ता पर 1206-1290 ई. तक राज किया। गुलाम वंश के शासक या संस्थापक गुलाम (दास) थे न कि राजा इसलिए इस वंश को मामलुक वंश भी कहा जाता है।

38. दिल्ली का प्रथम वैधानिक सुल्तान कौन था?

(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) रजिया
(D) बलबन

उत्तर – (B)

NOTE : फरवरी, 1229 में बगदाद के खलीफा से इल्तुतमिश को प्रमाण-पत्र (इल्हत) प्राप्त हुआ। खलीफा ने इल्तुतमिश को सुल्तान-ए-आजम की उपाधि प्रदान करते उसके प्रदेशों का उसे शासक घोषित कर दिया। इल्तुतमिश का शासनकाल 1210-1236 ई. तक रहा।

39. किसको द्वितीय सिकन्दर के नाम से जाना जाता था?

(A) जलालुद्दीन खिलजी
(B) मुबारक खिलजी
(C) खुसरो खान
(D) अलाउद्दीन खिलजी

उत्तर – (D)

NOTE : अलाउद्दीन खिलजी ने स्वयं को सिकन्दर-ए-सानी (द्वितीय सिकन्दर) घोषित किया था, क्योंकि वह विश्व विजेता बनना चाहता था। उसका शासनकाल दिल्ली में 1296 ई. से 1316 ई. तक रहा। वह अपने साम्राज्य का विस्तार दक्षिण में मदुरई तक कर चुका था। अलाउद्दीन का राजत्व सिद्धान्त तीन मुख्य बातों पर आधारित थानिरंकुशवाद साम्राज्यवाद और धर्म एवं राजनीति का पृथक्करण है।

इसे भी पढ़ें → जल प्रदूषण | जल प्रदूषण के कारण

40. आगरा शहर का संस्थापक कौन था?

(A) फिरोज तुगलक
(B) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) सिकंदर लोदी

उत्तर – (D)

NOTE : सिकंदर लोदी का शासनकाल 1489-1517 ई. तक रहा। 1504 ई. में सिकंदर लोदी ने आगरा शहर की स्थापना की थी एवं 1506 ई. में उसने अपनी राजधानी दिल्ली से आगरा स्थानांतरित की सिकन्दर लोदी ने मुहर्रम और ताजिया निकालना बन्द कर दिया तथा मस्जिदों को सरकारी संस्थाओं का रूप प्रदान करके उन्हें शिक्षा का केन्द्र बनाने का प्रयत्न किया।

41. दिल्ली सल्तनत के किस शासक ने सर्वप्रथम राजत्व सिद्धान्त की विस्तार से व्याख्या की?

(A) बलबन
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) इल्तुतमिश
(D) मुहम्मद तुगलक

उत्तर (A)

NOTE : बलबन, दिल्ली सल्तनत का प्रथम ऐसा सुल्तान था जिसने अपने राजत्व सिद्धान्त की विस्तार पूर्वक व्याख्या की उसके राजत्व सिद्धान्त के महत्वपूर्ण तत्व थे- राजवंशज अर्थात राजा को राजवंश से सम्बंधित होना चाहिए। राजत्व को दैवीय संस्था मानते हुए बलबन ने कहा कि, राजा पृथ्वी पर ईश्वर का प्रतिनिधि (नियामत-ए-खुदाई) होता है, अत: उसका स्थान केवल पैगम्बर के पश्चात् है। बलबन ने ईश्वर, शासक तथा जनता के बीच त्रिपक्षीय सम्बन्धों को राजत्व का अधिकार बनाना चाहा।

42. दिल्ली का सुल्तान जिसने ब्राह्मणों पर जजिया कर लगाया था?

(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) फिरोजशाह तुगलक
(C) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(D) बलबन

उत्तर – (B)

NOTE : फिरोज शाह तुगलक ब्राह्मणों पर जजिया कर लगाने वाला प्रथम मुसलमान शासक था। इस कर के विरोध में दिल्ली के ब्राह्माणों ने भूख हड़ताल कर दी तथा अंत में दिल्ली के हिंदूओं ने ब्राह्मणों के बदले स्वयं इस कर को चुकाने का निर्णय लिया था। फिरोजशाह तुगलक को मध्यकालीन भारत का प्रथम कल्याणकारी निरंकुश शासक कहा जाता है। इसे सल्तनत युग का अकबर भी कहा जाता है।

43. होली त्यौहार के सार्वजनिक उत्सव में भाग लेने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था?

(A) फिरोज शाह तुगलक
(B) मुहम्मद बिन तुगलक
(C) सिकंदर लोदी
(D) इब्राहिम लोदी

उत्तर – (B)

NOTE : मुहम्मद बिन तुगलक दिल्ली का प्रथम सुल्तान था जो हिन्दुओं के त्यौहार होली में शामिल होता था। उसने नस्ल और वर्ग-विभेद को समाप्त करके योग्यता के आधार पर अधिकारियों को नियुक्त करने की नीति अपनायी। दिल्ली सल्तनत की सीमा का सर्वाधिक विस्तार इसी के शासन काल में हुआ, परन्तु इसकी क्रूर नीति के
कारण राज्य में विद्रोह आरम्भ हो गया।

SSC GD GK Question in Hindi PDF

44. सिंधु घाटी सभ्यता का कौन सा स्थान भारत में स्थित है?

(A) हड़प्पा
(B) मोहनजोदड़ो
(C) लोथल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर – (C)

NOTE : सिंधु घाटी सभ्यता के स्थलों में लोथल, गुजरात राज्य के अहमदाबाद जिले में भोगवा नदी के तट पर स्थित है। 1954-55 ई. में लोथल की खुदाई रंगनाथ राव के नेतृत्व में की गई थी। लोथल के पूर्वी भाग में एक गोदीबाड़ा (बंदरगाह) का साक्ष्य मिला है तथा हाथी दाँत का पैमाना भी लोथल से प्राप्त हुआ है।

45. सिंधु घाटी सभ्यता की प्रमुख विशेषता थी?

(A) प्रकृति की शक्तियों की पूजा
(B) व्यवस्थित शहरी जीवन
(C) ग्रामीण खेती
(D) जाति आधारित समाज

उत्तर – (B)

NOTE : उत्कृष्ट नगर नियोजन एवं स्थापत्य कला सिन्धु सभ्यता की प्रमुख विशेषता थी। इस सभ्यता में सड़कें एक-दूसरे को समकोण बनाते हुए काटती थीं और नगर अनेक वर्गाकार अथवा चतुर्भुजाकार खण्डों में विभाजित थे। नगरों में भवन जाल (ग्रिड) पद्धति पर व्यवस्थित थे। पर्यावरण अनुकूल जल निकास प्रणाली (मोहनजोदड़ो) इसकी प्रमुख विशेषता है। यह भारतीय उपमहाद्वीपों में प्रथम नगरीकरण का उत्कृष्ट उदाहरण है।

यहाँ Click करें → Telegram Channel

SSC GD GK Science Question in Hindi

46. जीवों के वर्गीकरण की आधुनिक प्रणाली में सबसे छोटी इकाई है?

(A) वंश
(B) कुल
(C) जाति
(D) संघ

उत्तर – (C)

NOTE : आधुनिक प्रणाली में जीवों के वर्गीकरण का अवरोही क्रम (Descending Order) निम्नलिखित है जगत (Kingdom) – संघ (Phylum) – वर्ग (Class) – गण (order) – कुल (Family) – वंश (Genus) – जाति (Species) स्पष्ट है कि, जगत वर्गीकरण की सर्वोच्च इकाई तथा जाति निम्नतम इकाई है।

47. पाँच जगत वर्गीकरण प्रणाली प्रस्तुत करने वाला वैज्ञानिक था?

(A) केरोलस लीनियस
(B) हेकल
(C) कोपलैण्ड
(D) आर. एच. ह्विटेकर

उत्तर – (D)

NOTE : जीव जगत के वर्गीकरण की निम्नलिखित वर्गीकरण प्रणालियाँ प्रस्तुत की गई जो निम्नलिखित हैं –

• दो जगत वर्गीकरण (कैरोलस लीनियस)
• तीन जगत वर्गीकरण (हेकल)
• चार जगत वर्गीकरण (कोपलैण्ड)
• पाँच जगत वर्गीकरण (आर.एच. ह्विटेकर)

ह्विटेकर द्वारा प्रस्तुत वर्गीकरण में पाँच जगत बताए गए- मोनेरा (Monera),प्रोटिस्टा (Protista), पादप (Plantae), कवक (Fungi) तथा जन्तु (Animalia)है।

48. जन्तुओं एवं पादपों के वैज्ञानिक वर्गीकरण से सम्बंधित विज्ञान की शाखा कहलाती है?

(A) पदानुक्रम
(B) वर्गिकी
(D) आकृति विज्ञान
(C) आनुवंशिकी

उत्तर – (B)

NOTE : जीवों (जन्तुओं एवं पादपों) के वैज्ञानिक वर्गीकरण से सम्बंधित विज्ञान की शाखा वर्गिकी (Taxonomy) कहलाती है। जीवों के वर्गीकरण की प्रक्रिया आकृतिकी (Morphology), पारिस्थितिकी (Ecology) एवं आनुवंशिकी (Geneties) पर आधारित है।

49. विषाणु किस जगत में शामिल किए जाते हैं?

(A) प्रोटिस्टा
(B) मोनेरा
(C) प्रोटोजोआ
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (D)

NOTE : विषाणु (Virus) अतिसूक्ष्म एवं अकोशिकीय (Non-Cellular) संरचना वाले न्यूक्लियो प्रोटीन (Nucleoprotein) कण हैं जिनमें प्रोटीन के आवरण (Capsid) से घिरा न्यूक्लिक अम्ल पाया जाता है। विषाणु जीवित परपोषी के शरीर में पहुँचकर सजीवों के समान लक्षण प्रकट करते हैं, परन्तु स्वतंत्र अवस्था में निर्जीवों के समान व्यवहार करते हैं। इसीलिए, इन्हें सजीव एवं निर्जीव के बीच की कड़ी माना जाता है। विषाणुओं को जन्तुओं के वर्गीकरण में किसी भी जगत में शामिल नहीं किया गया है।

50. मानव शरीर की किन कोशिकाओं में माइटोकॉण्ड्रिया नहीं पाया जाता है?

(A) यकृत कोशिकाएँ
(B) श्वेत रक्त कोशिकाएँ
(C) लाल रक्त कोशिकाएँ
(D) मांसपेशीय कोशिकाएँ

उत्तर – (C)

NOTE : स्तनधारियों (Mammals) की विकसित लाल रक्त कोशिकाओं में माइटोकॉण्ड्रिया तथा केन्द्रक नहीं पाया जाता है। लाल रक्त कोशिकाएँ फेफड़ों से कोशिकाओं तक ऑक्सीजन का परिवहन करती हैं तथा कोशिकाओं से फेफड़ों तक कार्बन डाईऑक्साइड का परिवहन करती हैं।

51. कोशिका में केन्द्रक के अतिरिक्त अन्य किस कोशिकांग में D.N.A. पाया जाता है?

(A) गॉल्जीकाय
(B) लाइसोसोम
(C) तारककाय
(D) माइटोकॉण्ड्रिया

उत्तर – (D)

NOTE : डी. एन. ए. D.N.A. (डीऑक्सी राइबोन्यूक्लिक एसिड) एक आनुवंशिक पदार्थ (Gentic Material) है जो माता-पिता के जैविक गुणों को सन्तानों में हस्तांतरित करता है। डी. एन. ए. जन्तु एवं पादप कोशिकाओं के केन्द्रक तथा माइटोकॉण्ड्रिया में पाये जाते हैं। इसके अतिरिक्त ये पादपों एवं शैवालों की कोशिकाओं में उपस्थित पर्णहरित (Chloroplast) में भी पाए जाते हैं।

52. जीवाणु की खोज किस वैज्ञानिक किया था?

(A) फ्लेमिंग
(B) लेम्बल
(C) टेमिन
(D) ल्यूवेनहॉक

उत्तर – (D)

NOTE : जीवाणु की खोज एंटोनी वान ल्यूवेनहॉक ने की थी, इसलिए इन्हें सूक्ष्म जैविकी का पिता (Father of Microbiology) कहा जाता है। जीवाणु केन्द्रक विहीन तथा एक कोशिकीय जीव हैं, जो मृदा, जल, रेडियो सक्रिय कचरे आदि सभी स्थानों पर पाए जाते हैं।

53. एण्टीबायोटिक्स अधिकांशतः प्राप्त किए जाते हैं?

(A) कवकों
(B) विषाणुओं
(C) जीवाणुओं
(D) आवृतबीजियों

उत्तर – (A)

NOTE : प्रतिजैविक (Antibiotics) एक ऐसा पदार्थ या यौगिक होता है, जो जीवाणुओं को नष्ट कर देता है अथवा उनकी वृद्धि को रोकता है। अधिकाशत: एण्टीबायोटिक्स कवकों से प्राप्त किए जाते हैं।

इसे भी पढ़ें → 100 IMP Static GK in Hindi

54. निम्नलिखित में से पत्तियों का रूपांतरित स्वरूप नहीं है?

(A) पर्ण कटक (Leaf Spine)
(B) पर्ण प्रतान (Leaf Tendril)
(C) घटपर्णी (Pitcher)
(D) पत्र प्रकलिका (Boulder)

उत्तर – (D)

NOTE : पत्तियाँ सामान्यतः हरी, चपटी तथा पतली संरचना वाले पादप अंग हैं जो प्रकाश संश्लेषण करके पौधों के लिए भोजन का निर्माण करती हैं। कुछ विशिष्ट कार्यों के सम्पादन के लिए पत्तियों का निम्नलिखित रूपों में रूपांतरण (Modification) हो जाता है जैसेपर्ण कंटक, पर्ण प्रतान, पर्णाभवृन्त हुक, शल्क, घटपर्णी, ब्लैडरवर्ट, चूषक, कंटक, पुष्पीयन अंग आदि।

55. अदरक एक तना है जड़ नहीं क्योंकि यह?

(A) भोज्य पदार्थ संग्रहित करता है।
(B) क्षैतिज रूप से भूमि में विकसित होता है
(C) पर्व और पर्व संधियों युक्त होता है।
(D) क्लोरोफिल विहीन होता है।

उत्तर – (C)

NOTE : अदरक (Ginger) एक जड़ विहीन पौधा है। इसकी संरचना में पर्व (Node) तथा पर्व संधियों (internodes) पायी जाती हैं जो कि तने की प्रमुख विशेषता है। अदरक एवं हल्दी तने का एक रूपांतरित रूप है जिसे प्रकंद (Rhizome) कहा जाता है।

यहाँ Click करें → Telegram Channel

56. मधुमेह रोग किस हार्मोन की कमी से होता है?

(A) ऐड्रिनेलिन
(B) प्रोजेस्टेरॉन
(C) इन्सुलिन
(D) गैस्ट्रिन

उत्तर – (C)

NOTE : मधुमेह (Diabetes) रोग इन्सुलिन हार्मोन की कमी से होता है। इन्सुलिन एक प्रकार का प्रोटीन है जिसका स्त्राव अग्न्याशय (Pancreas) में स्थित लैंगरहैन्स की द्वीपिकाओं की बीटा कोशिकाओं द्वारा किया जाता है। मधुमेह से प्रभावित व्यक्ति के शरीर का निर्जलीकरण (Dehydration) अधिक होता है, इसलिए उसे प्यास अधिक लगती है।

57. निम्नलिखित में से किस पादप से इंसुलिन प्राप्त किया जाता है?

(A) अदरक के प्रकंद से
(B) डहेलिया की जड़ों से
(C) आलू के कंद से
(D) नीम की छाल से

उत्तर – (B)

NOTE : इंसुलिन मानव के अग्न्याशय में निर्मित होता है परन्तु प्राकृतिक रूप से इसे डहेलिया की जड़ों से भी प्राप्त किया जाता है। इंसुलिन रक्त में शर्करा की मात्रा का भी नियमन करता है।

58. ऐसे जीव जो गर्भाशय में विकसित शिश को जन्म देते हैं वे कहलाते हैं?

(A) जरायुज
(B) अण्डज
(C) एकलिंगी
(D) द्विलिंगी

उत्तर – (A)

NOTE : ऐसे जीव जो गर्भाशय में विकसित शिशु को जन्म देते हैं, जरायुज (Viviparous) कहलाते हैं, जैसे- मानव। इन जीवों में अण्डे का निषेचन मादा की फैलोपियन ट्यूब में होता है तथा भ्रूण का विकास गर्भाशय में होता है। इसके विपरीत, अण्डे देने वाले जीव अण्डज अथवा अण्डप्रसू (Oviparous) कहलाते हैं।

59. वह अवस्था जब स्त्री अथवा पुरुष प्रजनन हेतु परिपक्व (Mature) हो जाते हैं?

(A) वयस्कता
(B) यौवनारम्भ
(C) रजोनिवृत्ति
(D) प्रौढ़ता

उत्तर – (B)

NOTE : आयु की वह अवस्था जब पुरुष एवं स्त्री लैंगिक रूप से प्रजनन योग्य हो जाते हैं, यौवनारम्भ (Puberty) कहलाती है। पुरुषों में 13 से 16 वर्ष की आयु में जबकि स्त्रियों में 10-13 वर्ष की आयु में यौवनारम्भ होता है।

60. मनुष्य के नर जनन तंत्र में कौन सा अंग शामिल नहीं है?

(A) वृषण
(B) अधिवृषण
(C) अण्डाशय
(D) शुक्राशय

उत्तर – (C)

NOTE : मनुष्य के नर जनन तंत्र में एक जोड़ी वृषण (Testis), अधिवृषण (Epididymis), शुक्राशय (Seminal Vesicle), शुक्रवाहिनियाँ (Vas deferens) मूत्रमार्ग (Urethra), शिश्न (Penis), प्रोस्टेट ग्रंथि (Prostate Gland) आदि सम्मिलित होते हैं। अण्डाशय (Ovary) मादा जनन तंत्र का वह भाग है, जहाँ अण्डाणु (Ovum) का निर्माण होता है तथा एस्ट्रोजेन व प्रोजेस्ट्रॉन नामक हार्मोन्स का स्त्राव होता है।

61. कौन सा पोषक पदार्थ कोशिकाओं की वृद्धि एवं मरम्मत करता है?

(A) प्रोटीन
(B) खनिज लवण
(C) वसा
(D) विटामिन

उत्तर – (A)

NOTE : कोशिकाओं की वृद्धि एवं मरम्मत का कार्य प्रोटीन द्वारा किया जाता है। प्रोटीन नाइट्रोजनयुक्त जटिल पदार्थ हैं, जो 20 एमीनों अम्लों के अनेक संयोजनों से बने होते हैं। प्रोटीन हीमोग्लोबिन के रूप में शरीर में गैसीय संवहन का कार्य भी करते हैं तथा हार्मोन के संश्लेषण में भाग लेते हैं। प्रोटीन के विभिन्न प्रकार होते हैं एन्जाइम, हार्मोन, रक्षात्मक प्रोटीन (एन्टीबॉडी), संरचनात्मक प्रोटीन, परिवहन प्रोटीन (हीमोग्लोबिन) आदि।

62. निम्नलिखित तत्वों के समूहों में से कौन-सा एक पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति के लिए मूलतः उत्तरदायी था?

(A) हाइड्रोजन, ऑक्सीजन, सोडियम
(B) कार्बन, हाइड्रोजन, नाइट्रोजन
(C) ऑक्सीजन, कैल्शियम, फॉस्फोरस
(D) कार्बन, हाइड्रोजन, पोटैशियम

उत्तर – (B)

NOTE : जीवविज्ञानी जीवन के लिए जिन छह पदार्थों को आवश्यक मानते हैं, वे हैं कार्बन, हाइड्रोजन, नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, फॉस्फोरस और सल्फर, जीवन से जुड़े सभी आधारभूत रसायन (प्रोटीन, न्यूक्लिक अम्ल, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन, हार्मोन इत्यादि) इन्हीं मूल तत्वों से बने होते हैं।

63. जल में कार्बन डाइऑक्साइड प्रवाहित करने पर बना सोडा वाटर है?

(A) एक ऑक्सीकारक है
(B) क्षारीय प्रकृति का है
(C) एक अपचायक है
(D) अम्लीय प्रकृति का है

उत्तर – (D)

NOTE : सोडा वाटर को कार्बोनेटेड वाटर, स्पार्कलिंग वाटर, फिजी वाटर, बबली वाटर आदि अनेक नामों से जाना जाता है। यह जल से उच्च दबाव में कार्बन डाइऑक्साइड प्रवाहित करके बनाया जाता है। सोडा वाटर का pH मान सामान्यतः 3 से 4 के मध्य होता है इसलिए यह अम्लीय प्रकृति का होता है।

64. कौन-सा बहुलक बुलेट प्रूफ जैकेट बनाने में उपयोग किया जाता है?

(A) बैकलाइट
(B) पॉलीएमाइड
(C) टेफ्लॉन
(D) पॉलीयूरेथिन

उत्तर – (B)

NOTE : बुलेट प्रूफ जैकेट के निर्माण में पॉलीएमाइड, पॉली पैराफेनीलीन टेरेप्थेलेमाइड (Poly-Paraphenylene Terephthalamide) नामक बहुलक का प्रयोग होता है। यह एक सिंथेटिक फाइबर है। इसका सामान्य नाम केवलार (Kevlar) है। बुलेट प्रूफ खिड़की बनाने के लिए पॉलीकॉर्बोनेट का प्रयोग किया जाता है।

65. निम्नलिखित में से कौन-सा विस्फोटक नहीं है?

(A) ट्राईनाइट्रो ग्लिसरीन
(B) ट्राईनाइट्रो टालूइन
(C) क्लोरोफार्म
(D) साइक्लोट्राईमेथिलीन ट्राईनाइट्रामाइन (R.D.X.)

उत्तर – (C)

NOTE : क्लोरोफार्म का प्रयोग शल्य चिकित्सा के पूर्व रोगी को बेहोश करने के लिए निश्चेतक (Anesthesia) के रूप में किया जाता है।

यहाँ Click करें → Telegram Channel

66. प्रथम विश्वयुद्ध में किसका प्रयोग रासायनिक आयुध के रूप में किया गया था?

(A) कार्बन मोनोऑक्साइड
(B) हाइड्रोजन सायनाइड
(C) मस्टर्ड गैस
(D) भाप-अंगार गैस

उत्तर – (C)

NOTE : मस्टर्ड गैस एक जहरीली गैस है जिसका प्रयोग प्रथम विश्वयुद्ध (1914-1919 ई.) में रासायनिक आयुध (Chemical Weapon) के रूप में किया गया था। इसका रासायनिक नाम डाईक्लोरो एथिल सल्फॉइड है।

67. क्या कारण है कि व्यक्ति चट्टान पर प्रहार करते हुए चोटिल हो जाता है?

(A) जड़त्व
(B) वेग
(C) प्रतिक्रिया
(D) गति

उत्तर – (C)

NOTE : न्यूटन के गति के तीसरे नियम के अनुसार, सदैव प्रत्येक क्रिया के समान एवं विपरीत दिशा में प्रतिक्रिया होती है। इसलिए जब कोई व्यक्ति चट्टान पर प्रहार करता है तो चट्टान द्वारा भी उसी परिमाण में एक प्रतिक्रिया बल लगाया जाता है जिसके कारण व्यक्ति चट्टान पर प्रहार करते हुए चोटिल हो जाता है।

68. एक समान गति के साथ एक वस्तु?

(A) त्वरित नहीं हो सकती
(B) त्वरित हो सकती है
(C) सदैव त्वरित होगी
(D) वेग असमान रहेगा

उत्तर – (B)

NOTE : यदि कोई वस्तु एक समान गति कर रही है तो उसका वेग नियत होगा। एक समान गति के साथ कोई पिण्ड या वस्तु त्वरित हो सकती है, जिसे एकसमान त्वरित गति (Uniform Accelerated Motion) कहते हैं।

69. क्या कारण है कि व्यक्ति चट्टान पर प्रहार करते हुए चोटिल हो जाता है?

(A) जड़त्व
(B) वेग
(C) प्रतिक्रिया
(D) गति

उत्तर – (C)

NOTE : न्यूटन के गति के तीसरे नियम के अनुसार, सदैव प्रत्येक क्रिया के समान एवं विपरीत दिशा में प्रतिक्रिया होती है। इसलिए जब कोई व्यक्ति चट्टान पर प्रहार करता है तो चट्टान द्वारा भी उसी परिमाण में एक प्रतिक्रिया बल लगाया जाता है जिसके कारण व्यक्ति चट्टान पर प्रहार करते हुए चोटिल हो जाता है।

70. विद्युत आवेश का S.I. मात्रक क्या है?

(A) एम्पियर
(B) कूलॉम
(C) ई.एस.यू.
(D) केल्विन

उत्तर – (B)

NOTE : विद्युत आवेश (Electric Charge) के प्रवाह को विद्युत धारा कहते हैं। विद्युत आवेश का S.I. मात्रक कूलॉम (Coulomb) है।

विद्युत आवेश दो प्रकार के होते हैं-
1. धनात्मक आवेश (+ve)
2. ऋणात्मक आवेश (-ve)

Friends… आप हमारे Telegram Channel से अवश्य जुड़ें यहाँ हर रोज नये English Grammar के Lesson से जुड़े प्रश्न और उत्तर और Images या PDF Version में सभी महत्वपूर्ण 10th, 12th, SSC, IPS, UPSSC, Banking परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण Study Content और साथ में GK Questions के बहुत सारे जानकारी उपलब्ध कराई जाती है जिससे आप अपने सफलता के लक्ष्य को बिना रुके प्राप्त कर सकें और साथ में प्रेरणादायक अनमोल वचन, Motivational Videos भी उपलब्ध कराई जाती है।

यहाँ Click करें → Telegram Channel

Telegram

SSC GD GK Question in Hindi

के इस Article में अगर आपको कोई समस्या है तो आप हमें Comment Box में पूछ सकते हैं और ये Article आपको पसंद आया तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते हैं जिससे आपके दोस्त को भी ये Article समझने में मदद मिले।

Thank You … Friends

Similar Articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles