Static GK in Hindi
Static GK in Hindi भारतीय संविधान Indian Constitution, जीव विज्ञान Biology, वनस्पति शास्त्र Botany, जंतु शास्त्र Zoology, भौतिक शास्त्र Physics, रसायन शास्त्र Chemistry, भूगोल Geography, इतिहास History और करंट अफेयर्स Current Affairs से संबंधित हम हिंदी में 100 महत्वपूर्ण Static GK प्रश्न-उत्तर के बारे में पढ़ेंगे और जानेंगे जो कि 10th, 12th, UPSC, SSC, PSC, Banking और अन्य Competitive Exams में हमेशा पूछा जाता है। इस Article में आप केवल MCQ Objective Question Answers पढ़ेंगे जिसमें 1 प्रश्न के साथ 3 गलत Answers होगा और 1 सही Answer होगा जिसमे आपको सही Answer को पहचानना होगा।
Friends… आप हमारे Telegram Channel से अवश्य जुड़ें यहाँ हर रोज नये English Grammar के Lesson से जुड़े प्रश्न और उत्तर और Images या PDF Version में सभी महत्वपूर्ण 10th, 12th, SSC, IPS, UPSSC, Banking परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण Study Content और साथ में GK Questions के बहुत सारे जानकारी उपलब्ध कराई जाती है जिससे आप अपने सफलता के लक्ष्य को बिना रुके प्राप्त कर सकें और साथ में प्रेरणादायक अनमोल वचन, Motivational Videos भी उपलब्ध कराई जाती है।
यहाँ Click करें → Telegram Channel
भारतीय संविधान Indian Constitution Static GK in Hindi
01. संविधान के प्रथम अनुच्छेद के अनुसार, भारत है?
(A) राज्यों का समूह
(B) राज्यों का संकुल
(C) राज्यों का परिसंघ
(D) राज्यों का संघ
उत्तर – (D)
NOTE : भारतीय संविधान के भाग-1 के अन्तर्गत अनुच्छेद-1 से 4 तक संघ और उसके राज्य क्षेत्र (Union and its Territory) का उल्लेख किया गया है। अनुच्छेद-1 के अनुसार, भारत अर्थात इंडिया राज्यों का संघ (Union of States) होगा। भारत के राज्य क्षेत्रों में (i) राज्यों के राज्य क्षेत्र, (ii) संघ राज्य क्षेत्र, और (iii) ऐसे अन्य राज्य क्षेत्र, जो अर्जित (Acquired) किए जाएँ, सम्मिलित होंगे।
02. भारत की देशी रियासतों के विलय में किन दो व्यक्तियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी?
(A) सरदार पटेल तथा जवाहरलाल नेहरू
(B) सरदार पटेल तथा वी.पी. मेनन
(C) सरदार पटेल तथा डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(D) सरदार पटेल तथा के.एम. मुंशी
उत्तर – (B)
NOTE : स्वतंत्रता के पश्चात् लगभग 562 देशी रियासतों में से 559 रियासतों का भारत में विलय हो गया और अन्य 3 रियासतों हैदराबाद को पोलो ऑपरेशन (Polo Operation), जूनागढ़ को जनमत संग्रह (Referendum) तथा जम्मू और कश्मीर को विलय अधिपत्र के माध्यम से भारत में शामिल किया गया। देशी रियासतों का भारत में विलय की महत्वपूर्ण भूमिका के कारण पटेल को लौहपुरुष कहा जाता है तथा इन्हें भारत का बिस्मार्क भी कहा जाता है। इस कार्य में पटेल को वी.पी. मेनन का सहयोग प्राप्त हुआ।
03. संविधान में हमारे राष्ट्र का उल्लेख किस/किन नाम/नामों से किया गया है?
(A) भारत तथा इंडिया
(B) केवल भारत
(C) हिंदुस्तान तथा इंडिया
(D) भारत, हिंदुस्तान तथा इंडिया
उत्तर – (A)
NOTE : संविधान में हमारे राष्ट्र का उल्लेख दो नामों भारत तथा इण्डिया के रूप में किया गया है। अनुच्छेद-1(1) के अनुसार भारत, अर्थात् इंडिया राज्यों का संघ होगा (India, that is Bharat, shall be a Union of States)
04. भारतीय संघवाद को सहकारी संघवाद किसने कहा था?
(A) जी. ऑस्टिन
(B) के.सी ह्वीयर
(C) सर आइवर जेनिंग्स
(D) डी.डी. बसु
उत्तर – (A)
NOTE : जी. ऑस्टिन एक अमेरिकी इतिहासकार थे। इन्होंने भारतीय संघवाद को सहकारी संघवाद (Co-operative Federalism)के.सी. ह्वीयर के अनुसार, भारतीय संविधान एक अर्द्ध परिसंघीय (Quasi-Federal) संविधान है। भारतीय संविधान में उद्देशिका का विचार संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान से तथा इसकी भाषा ऑस्ट्रेलिया के संविधान से ली गई है।
05. संविधान का कौन सा भाग नागरिकता से सम्बंधित है?
(A) भाग-I
(B) भाग-III
(C) भाग-IV
(D) भाग-V
उत्तर – (A)
NOTE : भारतीय संविधान के भाग-II के अनुच्छेद-5 से अनुच्छेद-11 तक नागरिकता (Citizenship) का उल्लेख किया गया है। नागरिकता लोकतंत्रात्मक राज्य व्यवस्था के अपरिहार्य (Inescapable) सिद्धांत को कानूनी स्वरूप प्रदान करती है।
06. भारतीय संविधान निम्न में से कौन सी नागरिकता प्रदान करता है?
(A) दोहरी नागरिकता
(B) एकल नागरिकता
(C) उपरोक्त दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (B)
NOTE : भारतीय संविधान एकल नागरिकता (Single Citizenship) का प्रावधान करता है। भारतीय संविधान में एकल नागरिकता का उपबंध ब्रिटेन के संविधान से लिया गया है। जम्मू-कश्मीर भारत का एकमात्र राज्य है जिसके नागरिकों को दोहरी नागरिकता (Dual Citizenship) प्राप्त है।
07. भारतीय संविधान नागरिकता प्रदान करता है?
(A) जन्म के आधार पर
(B) निवास के आधार पर
(C) देशीयकरण के आधार पर
(D) उपर्युक्त सभी के आधार पर
उत्तर – (D)
NOTE : भारतीय संविधान के अनुच्छेद-11 के अनुसार, संसद को नागरिकता के सम्बंध में विधि बनाने की शक्ति प्रदान की गई है। जिसके अन्तर्गत संसद द्वारा भारतीय नागरिकता अधिनियम, 1955 पारित किया गया। इस अधिनियम में वर्ष 1986, 1992, 2003, 2005 और 2015 में संशोधन किया गया। वर्तमान में भारतीय नागरिकता 5 प्रकार से प्राप्त की जा सकती है जैसे- जन्म से वंशानुगत, पंजीकरण, देशीयकरण और विदेशी भूमि के अधिग्रहण के आधार पर।
इसे भी पढ़ें → Solar System in Hindi
08. राष्ट्रपति को अध्यादेश जारी करने की शक्ति किस अधिनियम के द्वारा दी गयी है?
(A) भारत सरकार अधिनियम, 1919
(B) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(C) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909
(D) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947
उत्तर – (B)
NOTE : भारतीय संविधान में राष्ट्रपति द्वारा अध्यादेश (Ordinances) निर्गत करने की शक्ति भारत सरकार अधिनियम, 1935 की धारा-42 से प्रेरित है। वर्तमान में यह शक्ति संविधान के अनुच्छेद-123 के अन्तर्गत दी गयी है।
09. भारत की संघात्मक व्यवस्था निम्नलिखित में से किस देश से ली गई है?
(A) कनाडा
(B) यूनाइटेड किंगडम
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) आयरलैण्ड
उत्तर – (A)
NOTE : भारत की संघात्मक शासन व्यवस्था, कनाडा के संविधान से ली गई है। कनाडा के संविधान में केन्द्र राज्यों की तुलना में अधिक सशक्त है। भारत में, अवशिष्ट शक्तियों (अनुच्छेद-248) पर विधि बनाने का अधिकार संसद को है। अनुच्छेद-201 के अनुसार, राज्यपाल द्वारा किसी विधेयक को राष्ट्रपति हेतु आरक्षित (Reserved)
करना आदि उपबंध कनाडा के संविधान से लिए गये हैं।
10. भारतीय संविधान में निहित मौलिक अधिकारों की अवधारणा किस देश के संविधान से ग्रहण की गई है?
(A) फ्रांस
(B) ब्रिटेन
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) रूस
उत्तर – (C)
NOTE : भारतीय संविधान में मौलिक अधिकारों (Fundamental Rights) का विचार अमेरिकी संविधान से लिया गया है। भारतीय संविधान के भाग-3 में निहित मूल अधिकार, अमेरिका के अधिकार पत्र (Bill of Rights) के समान हैं। इन अधिकारों को प्राकृतिक (Natural) और अपरिहार्य (Inalienable) अधिकार भी कहा जाता है।
Static GK Hindi
11. डॉ. भीमराव अम्बेडकर का संविधान सभा में निर्वाचन हुआ था?
(A) पश्चिमी बंगाल से
(B) बम्बई प्रेसीडेंसी से
(C) तत्कालीन मध्य भारत से
(D) पंजाब से
उत्तर – (B)
NOTE : संविधान सभा के प्रारम्भिक चुनाव (1946) में डॉ. भीमराव अम्बेडकर का निर्वाचन अविभाजित भारत के बंगाल प्रान्त के पूर्वी भाग से हुआ था। देश के विभाजन के पश्चात् यह क्षेत्र पाकिस्तान में चले जाने के कारण डॉ. भीमराव अम्बेडकर बम्बई प्रेसीडेंसी के पूना संसदीय क्षेत्र से उपचुनाव में निर्वाचित थे।
12. डॉ. भीमराव अम्बेडकर का जन्म और मृत्यु कब हुई?
(A) 1886, 1951
(B) 1891, 1956
(C) 1877, 1961
(D) 1889, 1961
उत्तर – (B)
NOTE : भारतीय संविधान के निर्माण में मुख्य भूमिका निभाने वाले डॉ. भीमराव अम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल, 1891 में महू (मध्य प्रदेश) तथा मृत्यु 6 दिसम्बर, 1956 को दिल्ली में हुई।
13. किस वर्ष में जन गण मन को भारत के राष्ट्रगान के रूप में अपनाया गया?
(A) वर्ष 1948 में
(B) वर्ष 1949 में
(C) वर्ष 1950 में
(D) वर्ष 1951 में
उत्तर – (C)
NOTE : जन-गण-मन की रचना रवीन्द्रनाथ टैगोर द्वारा वर्ष 1911 में की गई थी। इसे संविधान सभा द्वारा राष्ट्रगान के रूप में 24 जनवरी, 1950 को अपनाया गया। राष्ट्रगान (National Anthem) के गायन का समय 52 सेकण्ड होता है। जन-गण-मन को पहली बार वर्ष 1911 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में गाया गया था। जिसकी अध्यक्षता बिशन नारायण धर ने की थी।
14. निम्नलिखित में से संघ संविधान समिति का अध्यक्ष कौन था?
(A) डॉ. भीमराव अम्बेडकर
(B) आचार्य जे.बी. कृपलानी
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) अल्लादी कृष्णास्वामी अय्यर
उत्तर – (C)
NOTE : संघ संविधान समिति के अध्यक्ष जवाहरलाल नेहरू एवं मूल अधिकार उप-समिति के अध्यक्ष जे.बी. कृपलानी थे। डॉ. बी. आर. अम्बेडकर, प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे तथा अल्लादी कृष्णास्वामी अय्यर, प्रारूप समिति के सदस्य थे।
15. भारतीय संविधान के किस भाग में नागरिकों के मौलिक अधिकारों का उल्लेख किया गया है?
(A) भाग-IV
(B) भाग-V
(C) भाग-II
(D) भाग-III
उत्तर – (D)
NOTE : भारतीय संविधान के भाग-3 के अनुच्छेद-12 से 35 तक मौलिक अधिकारों (Fundamental Rights) का उल्लेख किया गया है। मौलिक अधिकारों का प्रावधान अमेरिकी संविधान से लिया गया है, जो अमेरिका के अधिकार पत्र (Bill of Rights) के समान है।
इसे भी पढ़ें → SLOGANS ON INDIA IN HINDI भारतीय नारे
16. निम्नलिखित में से कौन-सा मूल अधिकार भारतीय संविधान में नागरिकों को नहीं प्रदान किया गया है?
(A) देश के किसी भी भाग में बसने का अधिकार
(B) लिंग समानता का अधिकार
(C) सूचना का अधिकार
(D) शोषण के विरुद्ध अधिकार
उत्तर – (C)
NOTE : सूचना का अधिकार (Right to Information) मूल अधिकार के रूप में भारतीय संविधान में नागरिकों को प्रदान नहीं किया गया है। यह एक विधिक अधिकार (Legal Rights) है, जिसे सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 (Right to Information Act, 2005) के अन्तर्गत नागरिकों को प्रदान किया गया है।
17. निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में समता के अधिकार का प्रावधान है?
(A) अनुच्छेद-14
(B) अनुच्छेद-19
(C) अनुच्छेद-20
(D) अनुच्छेद-21
उत्तर – (A)
NOTE : भारतीय संविधान के भाग-3 में निहित मौलिक अधिकारों के अन्तर्गत समानता के अधिकार का उल्लेख अनुच्छेद-14 से अनुच्छेद-18 तक किया गया है। अनुच्छेद-14 के अनुसार, राज्य नागरिकों को विधि के समक्ष समता (Equality Before Law) से या विधियों के समान संरक्षण (Equal Protection of Laws) से वंचित नहीं करेगा।
18. यह वाक्य किसने कहा था… “राज्य के नीति निदेशक तत्त्व ऐसा चेक हैं जिसे सुविधानुसार अदा किया जा सकता है”?
(A) के.एम. मुंशी
(B) बी.आर. अम्बेडकर
(c) के.टी. शाह
(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
उत्तर – (C)
NOTE : प्रोफेसर के. टी. शाह बिहार प्रांत से संविधान सभा (Constituent Assembly) के सदस्य चुने गए जो सलाहकार समिति और मौलिक अधिकार उप-समिति के सदस्य भी थे। इन्होंने राज्य के नीति निदेशक तत्त्वों की तुलना ऐसे चेक से की, जो बैंक की सुविधानुसार अदा किया जा सकता है।
19. समान नागरिक संहिता किस राज्य में लागू है?
(A) जम्मू-कश्मीर
(B) नागालैंड
(C) गोवा
(D) मिजोरम
उत्तर – (C)
NOTE : समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) के अन्तर्गत सिविल मामलों जैसे- विवाह, तलाक तथा उत्तराधिकार आदि के सम्बंध में सभी धर्मों के लिए समान कानून लागू होता है। भारत के गोवा राज्य में समान नागरिक संहिता लागू है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद-44 के अन्तर्गत सभी नागरिकों के लिए समान सिविल संहिता का प्रावधान है।
20. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में समान न्याय एवं निःशुल्क विधिक सहायता का प्रावधान है?
(A) अनुच्छेद-30
(B) अनुच्छेद-39(क)
(C) अनुच्छेद-25
(D) अनुच्छेद-33(ख)
उत्तर – (B)
NOTE : संविधान के अनुच्छेद-39(क) के अनुसार, राज्य यह सुनिश्चित करेगा कि कानूनी व्यवस्था का संचालन इस प्रकार हो कि सभी को समान रूप से न्याय उपलब्ध हो सके तथा आर्थिक रूप से कमजोर या अन्य प्रकार के निर्योग्य (Disabled) व्यक्तियों के लिए नि:शुल्क विधिक सहायता (Free Legal Aid) की व्यवस्था हो। इसे 42वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1976 द्वारा जोड़ा गया।
Static GK in Hindi 2021
21. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य को ग्राम पंचायतों के गठन का निर्देश दिया गया है?
(A) अनुच्छेद-32
(B) अनुच्छेद-40
(C) अनुच्छेद-48
(D) अनुच्छेद-78
उत्तर – (B)
NOTE : भारतीय संविधान के अनुच्छेद-40 में ग्राम पंचायतों के गठन का प्रावधान है। इसके अन्तर्गत राज्य, ग्राम पंचायतों के गठन के लिए आवश्यक कदम उठाएगा और उन्हें ऐसी शक्तियाँ और प्राधिकार (Authority) प्रदान करेगा जो उन्हें स्वायत्त शासन (Self-Government) की इकाइयों के रूप में कार्य करने के लिए आवश्यक हों।
जीव विज्ञान Biology Static GK in Hindi
22. जीवों के वर्गीकरण की आधुनिक प्रणाली में सबसे छोटी इकाई है?
(A) वंश
(B) कुल
(C) जाति
(D) संघ
उत्तर – (C)
NOTE : आधुनिक प्रणाली में जीवों के वर्गीकरण का अवरोही क्रम (Descending Order) निम्नलिखित है जगत (Kingdom) – संघ (Phylum) – वर्ग (Class) – गुण (order) – कुल (Family) – वंश (Genus) – जाति (Species) स्पष्ट है कि, जगत वर्गीकरण की सर्वोच्च इकाई तथा जाति निम्नतम इकाई है।
23. पाँच जगत वर्गीकरण प्रणाली प्रस्तुत करने वाला वैज्ञानिक था?
(A) केरोलस लीनियस
(B) हेकल
(C) कोपलैण्ड
(D) आर. एच. ह्विटेकर
उत्तर – (D)
NOTE : जीव जगत के वर्गीकरण की निम्नलिखित वर्गीकरण प्रणालियाँ प्रस्तुत की गई जो निम्नलिखित हैं –
• दो जगत वर्गीकरण (कैरोलस लीनियस)
• तीन जगत वर्गीकरण (हेकल)
• चार जगत वर्गीकरण (कोपलैण्ड)
• पाँच जगत वर्गीकरण (आर.एच. ह्विटेकर)
ह्विटेकर द्वारा प्रस्तुत वर्गीकरण में पाँच जगत बताए गए- मोनेरा (Monera),प्रोटिस्टा (Protista), पादप (Plantae), कवक (Fungi) तथा जन्तु (Animalia) है।
24. जन्तुओं एवं पादपों के वैज्ञानिक वर्गीकरण से सम्बंधित विज्ञान की शाखा कहलाती है?
(A) पदानुक्रम
(B) वर्गिकी
(D) आकृति विज्ञान
(C) आनुवंशिकी
उत्तर – (B)
NOTE : जीवों (जन्तुओं एवं पादपों) के वैज्ञानिक वर्गीकरण से सम्बंधित विज्ञान की शाखा वर्गिकी (Taxonomy) कहलाती है। जीवों के वर्गीकरण की प्रक्रिया आकृतिकी (Morphology), पारिस्थितिकी (Ecology) एवं आनुवंशिकी (Geneties) पर आधारित है।
25. कौन-सा जीव मोनेरा जगत में शामिल नहीं है?
(A) जीवाणु
(B) नील हरित शैवाल
(C) माइकोप्लाज्मा
(D) कवक
उत्तर – (D)
NOTE : जीवाणु, नील हरित शैवाल तथा माइकोप्लाज्मा मोनेरा जगत में शामिल हैं। मोनेरा जगत (Kingdom Monera) में एक कोशिकीय प्रोकैरियॉटिक जीव शामिल किए जाते हैं, जिनमें केन्द्रक का अभाव होता है। इन जीवों को दो वर्गों में विभाजित किया जाता हैआर्किया (Archaea) अथवा आर्कीबैक्टीरिया (Archaebacteria) तथा यूबैक्टीरिया (Eubacteria) अथवा बैक्टीरिया (Bacteria) है। कवक मोनेरा जगत में नहीं, बल्कि प्रोटिस्टा जगत में शामिल किए जाते हैं।
26. विषाणु किस जगत में शामिल किए जाते हैं?
(A) प्रोटिस्टा
(B) मोनेरा
(C) प्रोटोजोआ
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (D)
NOTE : विषाणु (Virus) अतिसूक्ष्म एवं अकोशिकीय (Non-Cellular) संरचना वाले न्यूक्लियो प्रोटीन (Nucleoprotein) कण हैं जिनमें प्रोटीन के आवरण (Capsid) से घिरा न्यूक्लिक अम्ल पाया जाता है। विषाणु जीवित परपोषी के शरीर में पहुँचकर सजीवों के समान लक्षण प्रकट करते हैं, परन्तु स्वतंत्र अवस्था में निर्जीवों के समान व्यवहार करते हैं। इसीलिए, इन्हें सजीव एवं निर्जीव के बीच की कड़ी माना जाता है। विषाणुओं को जन्तुओं के वर्गीकरण में किसी भी जगत में शामिल नहीं किया गया है।
27. कोशिका का जीवित अंश जीवद्रव्य कहलाता है तो इसमें से किसे शामिल किया जाता है?
(A) केवल कोशिका द्रव्य
(B) केवल केन्द्रक द्रव्य
(C) कोशिका द्रव्य एवं केन्द्रक द्रव्य दोनों
(D) कोशिका द्रव्य, केन्द्रकद्रव्य तथा अन्य कोशिकांग
उत्तर – (D)
NOTE : जीवद्रव्य (Protoplasm) जीवन का भौतिक आधार है। इसके अन्तर्गत कोशिकाद्रव्य (Cytoplasm) केन्द्रकद्रव्य (Nucleoplasm) तथा कोशिका में उपस्थित अन्य कोशिकांग (Cell organelles) शामिल किए जाते हैं।
28. किस कोशिकांग को कोशिका का ऊर्जा घर (Power House of cells) कहा जाता है?
(A) राइबोसोम
(B) माइटोकॉण्ड्यिा
(C) गॉल्जीकाय
(D) लाइसोसोम
उत्तर – (B)
NOTE : माइटोकॉण्ड्रिया (Mitochondria) अत्यंत महत्वपूर्ण कोशिकांग है, जो विभिन्न आकृतियों (सूत्र, छड़ तथा गोलक) के रूप में पाया जाता है। ग्लूकोज के एक अणु से 36 ATP अणुओं का निर्माण होता है, जिसमें से 34 ATP अणु माइटोकॉण्ड्रिया में ही बनते हैं। ऊर्जा उत्पन्न करने के कारण माइटोकॉण्ड्रिया को कोशिका का ऊर्जा घर (Power House of cells) कहा जाता है।
29. किस कोशिकांग को कोशिका की आत्महत्या की थैली (Suicide Bags) कहा जाता है?
(A) राइबोसोम
(B) लाइसोसोम
(C) न्यूक्लियोसोम
(D) गॉल्जीकाय
उत्तर – (B)
NOTE : कोशिकीय उपापचय (Cellular Metabolism) में व्यवधान उत्पन्न होने पर अथवा कोशिका के क्षतिग्रस्त हो जाने पर इसमें उपस्थित लाइसोसोम (Lysosomes) फट जाते हैं और इसमें उपस्थित पाचक एन्जाइम अपनी ही कोशिका का पाचन कर देते हैं, यह घटना आत्मलयन (Autolysis) कहलाती है फलस्वरूप, कोशिका नष्ट जाती है। इसी कारण लॉइसोसोम को आत्महत्या की थैली (Suicide Bags) कहा जाता है।
30. मानव शरीर की किन कोशिकाओं में माइटोकॉण्ड्रिया नहीं पाया जाता है?
(A) यकृत कोशिकाएँ
(B) श्वेत रक्त कोशिकाएँ
(C) लाल रक्त कोशिकाएँ
(D) मांसपेशीय कोशिकाएँ
उत्तर – (C)
NOTE : स्तनधारियों (Mammals) की विकसित लाल रक्त कोशिकाओं में माइटोकॉण्ड्रिया तथा केन्द्रक नहीं पाया जाता है। लाल रक्त कोशिकाएँ फेफड़ों से कोशिकाओं तक ऑक्सीजन का परिवहन करती हैं तथा कोशिकाओं से फेफड़ों तक कार्बन डाईऑक्साइड का परिवहन करती हैं।
31. कोशिका में केन्द्रक के अतिरिक्त अन्य किस कोशिकांग में D.N.A. पाया जाता है?
(A) गॉल्जीकाय
(B) लाइसोसोम
(C) तारककाय
(D) माइटोकॉण्ड्रिया
उत्तर – (D)
NOTE : डी. एन. ए. D.N.A. (डीऑक्सी राइबोन्यूक्लिक एसिड) एक आनुवंशिक पदार्थ (Gentic Material) है जो माता-पिता के जैविक गुणों को सन्तानों में हस्तांतरित करता है। डी. एन. ए. जन्तु एवं पादप कोशिकाओं के केन्द्रक तथा माइटोकॉण्ड्रिया में पाये जाते हैं। इसके अतिरिक्त ये पादपों एवं शैवालों की कोशिकाओं में उपस्थित पर्णहरित (Chloroplast) में भी पाए जाते हैं।
32. गुणसूत्र निम्नलिखित में से किसका परिवर्तित रूप है?
(A) क्रोमैटिन धागों
(B) डी. एन. ए. D.N.A.
(C) आर. एन. ए. R.N.A.
(D) जीन Gene
उत्तर – (A)
NOTE : क्रोमैटिन धागे (Chromatin Threads) केन्द्रक में एक जाल सदृश संरचना के रूप में पाए जाते हैं जो न्यूक्लियोप्रोटीन से निर्मित होते हैं। कोशिका विभाजन (Cell Division) के समय ये धागे एक-दूसरे से अलग हो जाते हैं और संकुचित होकर छोटे और मोटे हो जाते हैं। क्रोमैटिन धागे के इस परिवर्तित रूप को गुणसूत्र (Chromosome) कहा जाता है। गुणसूत्र (मूलतः क्रोमैटिन धागे) न्यूक्लिक अम्ल (DNA) तथा क्षारीय प्रोटीन (हिस्टोन) से निर्मित होता है। DNA के क्रियात्मक भाग को जीन (Gene) कहा जाता है।
Lucent Static GK
33. जीवाणु की खोज किस वैज्ञानिक किया था?
(A) फ्लेमिंग
(C) टेमिन
(B) लेम्बल
(D) ल्यूवेनहॉक
उत्तर – (D)
NOTE : जीवाणु की खोज एंटोनी वान ल्यूवेनहॉक ने की थी, इसलिए इन्हें सूक्ष्म जैविकी का पिता (Father of Microbiology) कहा जाता है। जीवाणु केन्द्रक विहीन तथा एक कोशिकीय जीव हैं, जो मृदा, जल, रेडियो सक्रिय कचरे आदि सभी स्थानों पर पाए जाते हैं।
34. तपेदिक नामक रोग किस जीव के कारण होता है?
(A) साल्मोनेला
(B) माइकोबैक्टीरियम
(C) डिप्लोकोकस
(D) स्ट्रेप्टोमाइसीज
उत्तर – (B)
NOTE : तपेदिक (Tuberculosis : TB) या क्षय रोग एक संक्रामक रोग है जो माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस नामक जीवाणु से होता है। सामान्यतः तपेदिक से प्रभावित व्यक्ति के फेफड़े संक्रमित हो जाते हैं। तपेदिक के उपचार के लिए पीड़ित व्यक्ति को लम्बे समय तक विभिन्न प्रकार के प्रतिजैविक (Antibiotics) दिए जाते हैं।
35. एण्टीबायोटिक्स अधिकांशतः प्राप्त किए जाते हैं?
(A) कवकों
(B) विषाणुओं
(C) जीवाणुओं
(D) आवृतबीजियों
उत्तर – (A)
NOTE : प्रतिजैविक (Antibiotics) एक ऐसा पदार्थ या यौगिक होता है, जो जीवाणुओं को नष्ट कर देता है अथवा उनकी वृद्धि को रोकता है। अधिकाशत: एण्टीबायोटिक्स कवकों से प्राप्त किए जाते हैं।
36. मृदा में धान का उत्पादन बढ़ाने वाला मुक्तजीवी जीवाणु है?
(A) राइजोबियम
(B) एजोटोबैक्टर
(C) एसिटोबैक्टर
(D) ऐनाबीना
उत्तर – (D)
NOTE : ऐनाबीना (Anabaena) सायनोबैक्टीरिया संघ (Phylum Cyanobacteria) का स्वपोषी जीवाणु है जो नाइट्रोजन स्थिरीकरण (Nitrogen Fixation) के माध्यम से पादपों को पोषण प्रदान करता है। इसका प्रयोग धान के खेतों में जैव उर्वरक (Bio-Fertilizer) के रूप में किया जाता है।
37. निम्नलिखित में से पत्तियों का रूपांतरित स्वरूप नहीं है?
(A) पर्ण कटक (Leaf Spine)
(B) पर्ण प्रतान (Leaf Tendril)
(C) घटपर्णी (Pitcher)
(D) पत्र प्रकलिका (Boulder)
उत्तर – (D)
NOTE : पत्तियाँ सामान्यतः हरी, चपटी तथा पतली संरचना वाले पादप अंग हैं जो प्रकाश संश्लेषण करके पौधों के लिए भोजन का निर्माण करती हैं। कुछ विशिष्ट कार्यों के सम्पादन के लिए पत्तियों का निम्नलिखित रूपों में रूपांतरण (Modification) हो जाता है जैसेपर्ण कंटक, पर्ण प्रतान, पर्णाभवृन्त हुक, शल्क, घटपर्णी, ब्लैडरवर्ट, चूषक, कंटक, पुष्पीयन अंग आदि।
38. विश्व का सर्वाधिक ऊँचा पौधा है?
(A) यूकेलिप्टस
(B) पियिरोकार्स
(C) पोलीऐल्थिया
(D) टेक्टोना
उत्तर – (A)
NOTE : यूकेलिप्टस पुष्पीय वृक्षों में सर्वाधिक ऊँचा वृक्ष होता है। यह अत्यधिक मात्रा में जल का अवशोषण करता है जिससे उस स्थान पर जल की कमी हो जाती है और भूमि बंजर होने लगती है। विश्व का सबसे ऊँचा वृक्ष सिकोया है।
39. अदरक एक तना है जड़ नहीं क्योंकि यह?
(A) भोज्य पदार्थ संग्रहित करता है।
(B) क्षैतिज रूप से भूमि में विकसित होता है
(C) पर्व और पर्व संधियों युक्त होता है।
(D) क्लोरोफिल विहीन होता है।
उत्तर – (C)
NOTE : अदरक (Ginger) एक जड़ विहीन पौधा है। इसकी संरचना में पर्व (Node) तथा पर्व संधियों (internodes) पायी जाती हैं जो कि तने की प्रमुख विशेषता है। अदरक एवं हल्दी तने का एक रूपांतरित रूप है जिसे प्रकंद (Rhizome) कहा जाता है।
40. वह शुष्क पुष्पकली (Flower Bud) जिसका प्रयोग मसाले के रूप में किया जाता है?
(A) इलायची (Cardamom)
(B) केसर (Saffron)
(C) दालचीनी (Cinnamon)
(D) लौंग (Clove)
उत्तर – (D)
NOTE : लौंग एक सुगंधित पुष्पकली (Aromatic Flower Bud) है, जिसका प्रयोग मसाले के रूप में किया जाता है। यह एक सदाबहार पौधा है, जिसकी उत्पत्ति मूलत: इण्डोनेशिया में हुई थी। भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका, इण्डोनेशिया आदि देशों में इसका व्यापारिक उत्पादन किया जाता है।
भौतिक शास्त्र Physics Static GK in Hindi
41. एक हॉर्स पावर में कितने वॉट होते हैं?
(A) 1000
(B) 750
(C) 746
(D) 748
उत्तर – (C)
NOTE : अश्वशक्ति (Horsepower) शक्ति मापन की इकाई है। 1 अश्व शक्ति 746 वॉट के बराबर होती है। अश्वशक्ति शब्द का प्रयोग जेम्स वॉट द्वारा वाष्प इंजनों (Steam Engines) द्वारा किए गए कार्य तथा बोझ ढोने वाले घोड़ों (Dray Horses) की शक्ति की तुलना के लिए किया गया था।
42. बल का मात्रक है?
(A) फैराडे
(B) फर्मी
(C) न्यूटन
(D) रदरफोर्ड
उत्तर – (C)
NOTE : बल (Force) वह बाह्य कारक है जो किसी वस्तु की स्थिति (विराम अथवा गति) में परिवर्तन करता है, या परिवर्तन करने का प्रयास करता है। बल का SI मात्रक न्यूटन अथवा किलोग्राम मी./सेकंड2 होता है।
43. एक माइक्रॉन बराबर है?
(A) 1/10मिली मीटर
(B) 1/100 मिली मीटर
(C) 1/1000 मिली मीटर
(D) 1/10000 मिली मीटर
उत्तर – (C)
NOTE : माइक्रॉन (Micron) अथवा माइक्रोमीटर (Micrometer) अत्यंत सूक्ष्म लम्बाई मापने की इकाई है। इसका प्रयोग अवरक्त विकिरण (Infrared Radiation) की तरंगदैर्ध्य, जैविक कोशिकाओं (Biological Cells), जीवाणुओं तथा रेशों (Fibres) का आकार मापने में किया जाता है। 1 माइक्रॉन, 10-6 मीटर के बराबर होता है जिसे 1/1000 मिली.मीटर भी लिखा जा सकता है।
44. क्या कारण है कि व्यक्ति चट्टान पर प्रहार करते हुए चोटिल हो जाता है?
(A) जड़त्व
(B) वेग
(C) प्रतिक्रिया
(D) गति
उत्तर – (C)
NOTE : न्यूटन के गति के तीसरे नियम के अनुसार, सदैव प्रत्येक क्रिया के समान एवं विपरीत दिशा में प्रतिक्रिया होती है। इसलिए जब कोई व्यक्ति चट्टान पर प्रहार करता है तो चट्टान द्वारा भी उसी परिमाण में एक प्रतिक्रिया बल लगाया जाता है जिसके कारण व्यक्ति चट्टान पर प्रहार करते हुए चोटिल हो जाता है।
45. एक समान गति के साथ एक वस्तु?
(A) त्वरित नहीं हो सकती
(B) त्वरित हो सकती है
(C) सदैव त्वरित होगी
(D) वेग असमान रहेगा
उत्तर – (B)
NOTE : यदि कोई वस्तु एक समान गति कर रही है तो उसका वेग नियत होगा। एक समान गति के साथ कोई पिण्ड या वस्तु त्वरित हो सकती है, जिसे एकसमान त्वरित गति (Uniform Accelerated Motion) कहते हैं।
46. निम्नांकित मे कौन आभासी बल है?
(A) अभिकेन्द्रीय बल
(B) अभिकेन्द्रीय प्रतिक्रिया बल
(C) अपकेन्द्रीय बल
(D) मजबूत परमाणु बल
उत्तर – (C)
NOTE : किसी वृत्ताकार पथ पर गतिशील वस्तु पर केन्द्र से बाहर की ओर लगने वाला अपकेन्द्रीय बल (Centrifugal Force) एक काल्पनिक/आभासी बल है। इसकी दिशा अभिकेन्द्रीय बल (Centripetal Force) के विपरीत दिशा में होती है। कपड़ा सुखाने की मशीन, दूध से मक्खन निकालने की मशीन आदि अपकेन्द्रीय बल के सिद्धांत पर कार्य करती है।
47. तोप से एक गोला दागा जाता है, गोले की गति है?
(A) सीधी रेखीय गति
(B) प्रक्षेप्य गति
(C) उच्च परवलयाकार गति
(D) क्षैतिज गति
उत्तर – (B)
NOTE : तोप के गोले की गति प्रक्षेप्य गति (Projectile Motion) का उदाहरण है। प्रक्षेप्य गति में वस्तु परवलयाकार पथ का अनुगमन/अनुसरण करती है। जब तोप से गोला दागा जाता है, तो वह धरातल से एक कोण बनाते हुए गति करता है जिससे एक परवलयाकार पथ का सृजन होता है।
48. क्रिया और प्रतिक्रिया किस पर लागू होते हैं?
(A) सदैव समान वस्तु पर लगते हैं।
(B) समान परिमाण वाले होते हैं।
(C) समान दिशा में होते हैं।
(D) सदैव स्वतंत्र रूप से कार्य करते हैं।
उत्तर – (B)
NOTE : न्यूटन के गति के तीसरे नियम के अनुसार, सदैव प्रत्येक क्रिया के बराबर परन्तु विपरीत दिशा में प्रतिक्रिया होती है। क्रिया और प्रतिक्रिया बल सदैव समान परिमाण वाले होते हैं।
49. वॉशिंग मशीन का कार्य सिद्धांत है?
(A) अपकेंद्रण
(B) अपोहन
(C) उत्क्रम परासरण
(D) विसरण
उत्तर – (A)
NOTE : वह प्रतिक्रिया बल जो परिणाम में अभिकेंद्रीय बल के बराबर होता है किंतु जिसको दिशा अभिकेंद्रीय बल के विपरीत (अर्थात केंद्र से बाहर की ओर) होती है, अपकेंद्रीय बल (Centrifugal Force) कहलाती है। वॉशिंग मशीन, दूध से मक्खन निकालने की मशीन आदि अपकेंद्रीय बल के सिद्धांत पर कार्य करते हैं।
50. लोलक घड़ियाँ (Pendulum Clocks) गर्मियों में सुस्त हो जाती हैं, क्योंकि?
(A) गर्मियों में दिन लंबे होते हैं।
(B) कुंडली में घर्षण होता है।
(C) लोलक की लंबाई बढ़ जाती है।
(D) लोलक के भार में परिवर्तन हो जाता है।
उत्तर – (C)
NOTE : गर्मियों में लोलक की लंबाई बढ़ने के कारण उसका आवर्तकाल भी बढ़ जाता है। परिणामतः लोलक घड़ियाँ गर्मियों में सुस्त (Slow) हो जाती हैं।
Static GK in Hindi 2020
51. ध्वनि ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है?
(A) माइक्रोफोन
(B) लाउडस्पीकर
(C) सौर सेल
(D) ग्रामोफोन
उत्तर – (A)
NOTE : माइक्रोफोन एक प्रकार का ट्रांसड्यूसर यंत्र (ऊर्जा को एक रूप से दूसरे रूप में परिवर्तित करने वाला) है, जो ध्वनि ऊर्जा (Acoustic Energy) को विद्युत ऊर्जा (Electrical Energy) में परिवर्तित करता है। माइक्रोफोन में एक डायफ्राम (Diaphragm) लगा होता है, जो ध्वनि तरंगों (Sound Waves) के आघात से कम्पन (Vibrate) करने लगता है। इसके कम्पन के कारण माइक्रोफोन के अन्य अवयव भी कम्पन करने लगते हैं। ये कंपन (Vibrations) एक विद्युत धारा में
परिवर्तित होकर ऑडियो सिग्नल बन जाते हैं जो दूसरे सिरे पर जुड़े हुए लाउड स्पीकर के द्वारा पुनः ध्वनि ऊर्जा में बदल दिए जाते हैं।
52. एक्स-रे (X- RAY) की खोज किसने की थी?
(A) बेकुरल
(B) रोएंटजन
(C) मैरी क्यूरी
(D) वान लू
उत्तर – (B)
NOTE : एक्स-किरणे (X-Rays) विद्युत चुम्बकीय वर्णक्रम (Electromagnetic Spectrum) का भाग हैं। इनकी खोज जर्मन प्रोफेसर विल्हेम कोनरेड रोएंटजन ने 1895 ई. में की थी। इसीलिए एक्स-किरणों को रोएंटजन विकिरण भी कहा जाता है। अधिकांश एक्स किरणों की तरंग दैर्ध्य (Wave length) 0.01-10 नैनोमीटर के बीच होती है।
53. खतरे के सिग्नल लाल रंग के होते हैं, जबकि आँखे पीले रंग के प्रति अधिक संवेदनशील होती हैं क्योंकि?
(A) पीले की अपेक्षा लाल प्रकाश में अवशोषण कम होता है।
(B) लाल की अपेक्षा पीले प्रकाश में प्रकीर्णन कम होता है।
(C) लाल प्रकाश का तरंगदैर्ध्य पीले प्रकाश से अधिक होता है।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
उत्तर – (C)
NOTE : दृश्य प्रकाश वर्णक्रम (Visible light Spectrum) में बैंगनी रंग (Violet) की तरंगदैर्ध्य सबसे कम तथा लाल रंग (Red) की तरंगदैर्ध्य सबसे अधिक होती है। इसीलिए, लाल रंग का प्रकीर्णन (Scattering) सबसे कम होता है और यह अन्य रंगों की तुलना में सर्वाधिक दूरी तक दिखायी देता है। इसी कारण लाल रंग का प्रयोग खतरे के संकेत के रूप में किया जाता है।
रसायन शास्त्र Chemistry Static GK in Hindi
54. कैथोड किरणों में क्या होता है?
(A) केवल द्रव्यमान
(B) द्रव्यमान तथा आवेश दोनों
(C) केवल आवेश
(D) न तो द्रव्यमान न ही आवेश
उत्तर – (B)
NOTE : कैथोड किरणें परमाणु में पाये जाने वाले ऋणावेशित कणों अर्थात इलेक्ट्रॉन की धाराएँ (Electron currents) होती हैं। जे.जे. टॉमसन ने कैथोड किरणों की सहायता से परमाणु में इलेक्ट्रॉन की खोज की है। इलेक्ट्रॉन द्रव्यमान युक्त ऋणावेशित कण है। अतः कैथोड किरणों में द्रव्यमान (Mass) तथा आवेश (Charge) दोनों होते हैं।
55. जिस तत्व के परमाणु में दो प्रोटॉन, दो न्यूट्रॉन और दो इलेक्ट्रॉन हों, उस तत्व की द्रव्यमान संख्या (Mass Number) कितनी होती है?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
उत्तर – (B)
NOTE : किसी तत्व की द्रव्यमान संख्या (परमाणु भार) उसके नाभिक में उपस्थित प्रोटॉनों एवं न्यूट्रॉनों की संख्या के योग के बराबर होती है इसलिए दिए गए तत्व की द्रव्यमान संख्या 4 होगी।
• द्रव्यमान संख्या = प्रोट्रॉनों की संख्या + न्यूट्रॉनों की संख्या
56. निम्नलिखित में से किसमें न्यूट्रॉन अनुपस्थित होता है?
(A) हीलियम
(B) हाइड्रोजन
(C) ऑक्सीजन
(D) बेरिलियम
उत्तर – (B)
NOTE : हाइड्रोजन के परमाणु में एक इलेक्ट्रॉन तथा एक प्रोटॉन होता है, परन्तु न्यूट्रॉन अनुपस्थित होता है। हाइड्रोजन के परमाणु का आकार सबसे छोटा होता है।
57. निम्नलिखित में से कौन-सा एक आवेश रहित कण है?
(A) अल्फा कण
(B) प्रोटॉन
(C) इलेक्ट्रान
(D) न्यूट्रॉन
उत्तर – (D)
NOTE : न्यूट्रॉन ऐसा कण है, जो आवेश रहित या उदासीन होता है, जबकि इलेक्ट्रॉन ऋणावेशित तथा प्रोटॉन धनावेशित कण होता है। न्यूट्रॉन, प्रोटॉन के साथ परमाणु के नाभिक में पाया जाता है।
58. कौन-सी धातु हथेली पर रखने पर पिघल जाती है?
(A) पोटैशियम
(B) सोडियम
(C) गैलियम
(D) एल्युमिनियम
उत्तर – (C)
NOTE : गैलियम (Ga) प्रकृति में शुद्ध रूप से नहीं पायी जाती परन्तु इसके यौगिक बॉक्साइट और जस्ते के खनिजों में अल्प मात्रा में पाए जाते हैं। गैलियम का गलनांक (Melting Point) 29.8°C होता है जबकि, मानव शरीर का सामान्य ताप लगभग 37°C (98.6°F) होता है। इसलिए, यह धातु हथेली पर रखने पर पिघल जाती है।
59. विद्युत तापीय उपकरण के लिए तापीय घटक (Heating Element) बनाने के लिए जिस मिश्रधातु का प्रयोग किया जाता है, वह कौन-सी है?
(A) सोल्डर
(B) मिश्रधातु इस्पात
(C) नाइक्रोम
(D) जर्मन सिल्वर
उत्तर – (C)
NOTE : इलेक्ट्रिक आयरन, रूम हीटर, वाटर हीटर जैसे विद्युत तापीय उपकरणों में विद्युत धारा के ऊष्मीय प्रभाव (Heating Effect of Electric current) का प्रयोग किया जाता है। ये तापीय उपकरण उच्च प्रतिरोधी तार की कुंडलियों (Coils) से संचालित होते हैं, जो कि नाइक्रोम मिश्रधातु के बने होते हैं।
60. पीतल (Brass) निम्न में किसका मिश्रण है?
(A) ताँबा और जस्ता
(B) ताँबा और टिन
(C) ताँबा और चाँदी
(D) ताँबा और निकिल
उत्तर – (A)
NOTE : पीतल, ताँबा (Copper) और जस्ता (Zinc) का मिश्रित रूप है। इसमें ताँबा और जस्ता का अनुपात गुण के आधार पर अलग-अलग होता है। इसमें सामान्यत: 68% से 71% तक ताँबा तथा शेष भाग जस्ता मिश्रित होता है।
61. निम्नलिखित में से कौन केवल कार्बन से बना हुआ है?
(A) केवलार
(B) लेक्सान
(C) ग्रैफीन
(D) स्पाइडर सिल्क
उत्तर – (C)
NOTE : ग्रैफीन (Graphene) कार्बन का एक अपरूप (Allotrope) है। जालीदार षट्कोणीय संरचना (मधुमक्खी के छत्ते के समान) में जुड़े हुए कार्बन परमाणुओं की एकल परत (Mono Layer) पायी जाती है। ग्रैफीन कार्बन के अन्य अपरूपों (हीरा, ग्रेफाइट, चारकोल आदि) का आधारभूत तत्व है।
62. निम्नलिखित तत्वों के समूहों में से कौन-सा एक पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति के लिए मूलतः उत्तरदायी था?
(A) हाइड्रोजन, ऑक्सीजन, सोडियम
(B) कार्बन, हाइड्रोजन, नाइट्रोजन
(C) ऑक्सीजन, कैल्शियम, फॉस्फोरस
(D) कार्बन, हाइड्रोजन, पोटैशियम
उत्तर – (B)
NOTE : जीवविज्ञानी जीवन के लिए जिन छह पदार्थों को आवश्यक मानते हैं, वे हैं कार्बन, हाइड्रोजन, नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, फॉस्फोरस और सल्फर, जीवन से जुड़े सभी आधारभूत रसायन (प्रोटीन, न्यूक्लिक अम्ल, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन, हार्मोन इत्यादि) इन्हीं मूल तत्वों से बने होते हैं।
63. भोपाल गैस त्रासदी निम्नलिखित में से किस गैस के रिसाव के कारण हुई?
(A) मिथाइल आइसोसाइनेट
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) नाइट्रिक ऑक्साइड
(D) सल्फर डाइऑक्साइड
उत्तर – (A)
NOTE : भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड इंडियन लिमिटेड के कीटनाशक संयंत्र से मिथाइल आइसोसाइनेट (CH₃NCO) गैस के रिसाव (2 से 3 दिसम्बर, 1984) के कारण भोपाल गैस त्रासदी हुई थी। यह अत्यंत जहरीली (Toxic) गैस है, जो कार्बामेट कीटनाशकों (Carbamate Pesticides) के उत्पादन की प्रक्रिया में निर्मित होती है।
64. एक अज्ञात गैस जल में शीघ्रता से घुल जाती है। गैस युक्त जलीय घोल में लाल लिटमस नीला हो जाता है। यह गैस हाइड्रोजन क्लोराइड के साथ सफेद धूम्र (Fume) भी उत्पन्न करती है यह अज्ञात गैस कौन सी है?
(A) सल्फर डाइऑक्साइड
(B) नाइट्रिक हाइड्रॉक्साइड
(C) अमोनिया
(D) कार्बन मोनोक्साइड
उत्तर – (C)
NOTE : अमोनिया (NH3) एक तीक्ष्ण गंध वाली रंगहीन गैस है। अमोनिया के जलीय घोल को लिकर अमोनिया (Liquor Ammonia) कहा जाता है, जो क्षारीय प्रकृति का होता है इसीलिए लाल लिटमस नीला हो जाता है। अमोनिया हाइड्रोजन क्लोराइड (HCL) के साथ अभिक्रिया करके सफेद धूम्र के रूप में अमोनियम क्लोराइड (NH4CI) गैस उत्पन्न करती है, जो ठण्डी होने पर अमोनियम क्लोराइड के क्रिस्टलों (ठोस रवेदार संरचना) में बदल जाती है।
65. जल में कार्बन डाइऑक्साइड प्रवाहित करने पर बना सोडा वाटर है?
(A) एक ऑक्सीकारक है
(B) क्षारीय प्रकृति का है
(C) एक अपचायक है
(D) अम्लीय प्रकृति का है
उत्तर – (D)
NOTE : सोडा वाटर को कार्बोनेटेड वाटर, स्पार्कलिंग वाटर, फिजी वाटर, बबली वाटर आदि अनेक नामों से जाना जाता है। यह जल से उच्च दबाव में कार्बन डाइऑक्साइड प्रवाहित करके बनाया जाता है। सोडा वाटर का pH मान सामान्यतः 3 से 4 के मध्य होता है इसलिए यह अम्लीय प्रकृति का होता है।
66. निम्नलिखित में से कौन-सा एक लवण सागरों में सर्वाधिक पाया जाता है?
(A) कैल्शियम कार्बोनेट
(B) सोडियम क्लोराइड
(C) पोटैशियम क्लोराइड
(D) मैग्नीशियम सल्फेट
उत्तर – (B)
NOTE : समुद्री जल, जल (96.5%), लवणों (Salt 2.5%) तथा अन्य अनेक पदार्थों का जटिल मिश्रण होता है। एक लीटर समुद्री जल में लगभग 35 ग्राम लवण पाये जाते हैं, जिसमें सर्वाधिक मात्रा सोडियम क्लोराइड (NaCl) की होती है। सोडियम क्लोराइड का प्रयोग खाने वाले नमक के रूप में किया जाता है, जिसका वृहद् स्तर पर उत्पादन समुद्री जल के वाष्पीकरण (Evaporation) के द्वारा किया जाता है।
भूगोल Geography Static GK in Hindi
67. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) राजस्थान
उत्तर – (D)
NOTE : क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य राजस्थान है, जिसका कुल क्षेत्रफल लगभग 3,42,239 वर्ग किमी. है। इसके बाद क्रमश: मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश का स्थान है।
• क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य राजस्थान है।
• क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा राज्य गोवा है।
68. कर्क रेखा निम्न में से किस राज्य से गुजरती है?
(A) ओडिशा
(B) झारखण्ड
(C) उत्तर प्रदेश
(D) आन्ध्र प्रदेश
उत्तर – (B)
NOTE : कर्क रेखा (Tropic of Cancer) या 23.50° उत्तरी अक्षांश भारत के कुल आठ राज्यों से गुजरती है, जिसमें गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मिजोरम राज्य शामिल हैं। भारत में माही नदी कर्क रेखा को दो बार काटती है।
69. भारत का सुदूर पश्चिमी बिन्दु है?
(A) 68°7′ पश्चिमी देशांतर, गुजरात में
(B) 68°7′ पश्चिमी देशांतर, राजस्थान में
(C) 68°7′ पूर्वी देशांतर, गुजरात में
(D) 68°7′ पूर्वी देशांतर, राजस्थान में
उत्तर – (C)
NOTE : भारत की मुख्य भूमि का सुदूर पश्चिमी बिन्दु 68°7′ पूर्वी देशांतर पर गौर मोता (गुहार मोती-गुजरात) में स्थित है। जबकि मुख्य भूमि का सुदूरस्थ पूर्वी बिन्दु किबिथु (अरुणाचल प्रदेश) में अवस्थित है।
70. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य पूर्वोत्तर की सात बहनों (Seven Sisters) का सदस्य है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) त्रिपुरा
(C) ओडिशा
(D) बिहार
उत्तर – (B)
NOTE : भारत के पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश, नागालैण्ड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय और असम को सात बहनों (Seven Sisters) के नाम से जाना जाता है।
71. निम्नलिखित में से किस राज्य की सीमा म्यांमार से स्पर्श नहीं करती है?
(A) असम
(B) तमिलनाडु
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) मिजोरम
उत्तर – (A)
NOTE : म्यांमार की सीमा भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश, नागालैण्ड मणिपुर मिजोरम और त्रिपुरा से स्पर्श करती है, जो 1643 किमी. लम्बी है।
72. संघ राज्य क्षेत्र पुदुच्चेरी की सीमा किस राज्य के साथ स्पर्श नहीं करती है?
(A) कर्नाटक
(B) मणिपुर
(C) आंध्र प्रदेश
(D) केरल
उत्तर – (A)
NOTE : पुदुच्चेरी, संयुक्त रूप से माहे कराईकल, यनम तथा पुदुचेरी के साथ भारत का एक केन्द्र शासित प्रदेश है, जो आन्ध्र प्रदेश, तमिलनाडु तथा केरल राज्यों के साथ अपनी सीमा बनाता है।
73. भारत का क्षेत्रफल पाकिस्तान से लगभग कितना गुना अधिक है?
(A) 3
(B) 4
(C) 6
(D) 9
उत्तर – (B)
NOTE : भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87263 वर्ग किमी. है और वर्तमान में पाकिस्तान का क्षेत्रफल 8,81913 वर्ग किमी. है अर्थात भारत का क्षेत्रफल पाकिस्तान के क्षेत्रफल से लगभग चार गुना अधिक है।
74. भारत का सुदूरस्थ दक्षिणी बिन्दु है?
(A) कन्याकुमारी
(B) रामेश्वरम
(D) प्वाइंट केलिमर
(C) इंदिरा प्वाइंट
उत्तर – (C)
NOTE : भारत का सुदूरस्थ दक्षिणी बिन्दु इंदिरा प्वाइंट (ग्रेट निकोबार अथवा बड़ा निकोबार द्वीप) है। वर्ष 2004 में सुनामी लहरों के कारण यह समुद्र में जलमग्न हो गया। वर्ष 1984 से पहले इस बिन्दु को पिग्मेलियन प्वाइंट या पारसन प्वाइंट के नाम से भी जाना जाता था जबकि भारत का सुदूरस्थ उत्तरी बिन्दु इंदिरा कॉल (लद्दाख) है।
75. किस देश के साथ भारत की सबसे लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा स्पर्श करती है?
(A) नेपाल
(B) पाकिस्तान
(C) चीन
(D) बांग्लादेश
उत्तर – (D)
NOTE : भारत की सबसे लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा बांग्लादेश (4096.7 किमी. लम्बी) के साथ लगती है। यह सीमा पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम राज्यों के साथ लगती है, जबकि सबसे छोटी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा अफगानिस्तान 106 किमी.) की है जो संघ राज्य क्षेत्र लद्दाख के साथ सीमा साझा करती है।
इतिहास History Static GK in Hindi
76. सिंधु घाटी सभ्यता का कौन सा स्थान भारत में स्थित है?
(A) हड़प्पा
(B) मोहनजोदड़ो
(C) लोथल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (C)
NOTE : सिंधु घाटी सभ्यता के स्थलों में लोथल, गुजरात राज्य के अहमदाबाद जिले में भोगवा नदी के तट पर स्थित है। 1954-55 ई. में लोथल की खुदाई रंगनाथ राव के नेतृत्व में की गई थी। लोथल के पूर्वी भाग में एक गोदीबाड़ा (बंदरगाह) का साक्ष्य मिला है तथा हाथी दाँत का पैमाना भी लोथल से प्राप्त हुआ है।
77. सिंधु घाटी सभ्यता की प्रमुख विशेषता थी?
(A) प्रकृति की शक्तियों की पूजा
(B) व्यवस्थित शहरी जीवन
(C) ग्रामीण खेती
(D) जाति आधारित समाज
उत्तर – (B)
NOTE : उत्कृष्ट नगर नियोजन एवं स्थापत्य कला सिन्धु सभ्यता की प्रमुख विशेषता थी। इस सभ्यता में सड़कें एक-दूसरे को समकोण बनाते हुए काटती थीं और नगर अनेक वर्गाकार अथवा चतुर्भुजाकार खण्डों में विभाजित थे। नगरों में भवन जाल (ग्रिड) पद्धति पर व्यवस्थित थे। पर्यावरण अनुकूल जल निकास प्रणाली (मोहनजोदड़ो) इसकी प्रमुख विशेषता है। यह भारतीय उपमहाद्वीपों में प्रथम नगरीकरण का उत्कृष्ट उदाहरण है।
Friends… आप हमारे Telegram Channel से अवश्य जुड़ें यहाँ हर रोज नये English Grammar के Lesson से जुड़े प्रश्न और उत्तर और Images या PDF Version में सभी महत्वपूर्ण 10th, 12th, SSC, IPS, UPSSC, Banking परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण Study Content और साथ में GK Questions के बहुत सारे जानकारी उपलब्ध कराई जाती है जिससे आप अपने सफलता के लक्ष्य को बिना रुके प्राप्त कर सकें और साथ में प्रेरणादायक अनमोल वचन, Motivational Videos भी उपलब्ध कराई जाती है।
यहाँ Click करें → Telegram Channel
Static GK in Hindi
के इस Article में अगर आपको कोई समस्या है तो आप हमें Comment Box में पूछ सकते हैं और ये Article आपको पसंद आया तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते हैं जिससे आपके दोस्त को भी ये Article समझने में मदद मिले।
Thank You … Friends
Table of Contents