GDP Full Form in Hindi
GDP Full Form in Hindi इस Article में आप GDP क्या है और GDP के Full Form को जानेंगे जो कि UPSC, SSC, PSC, BANK Exam और अन्य Competitive Exams में हमेशा पूछा जाता है।
Friends… आप हमारे Telegram Channel से अवश्य जुड़ें यहाँ हर रोज नये English Grammar के Lesson से जुड़े प्रश्न और उत्तर और Images या PDF Version में सभी महत्वपूर्ण SSC, IPS, IAS, Bank परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण Study Content और साथ में GK Questions के बहुत सारे जानकारी उपलब्ध कराई जाती है जिससे आप अपने सफलता के लक्ष्य को बिना रुके प्राप्त कर सकें और साथ में प्रेरणादायक अनमोल वचन, Motivational Videos भी उपलब्ध कराई जाती है।
यहाँ Click करें → Telegram Channel
GDP Full Form in Hindi
Gross Domestic Product (ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट) सकल घरेलू उत्पाद
GDP जीडीपी किसी भी देश की अर्थव्यवस्था अर्थात आर्थिक सेहत को मापने का सबसे महत्वपूर्ण पैमाना है।
हमारे देश भारत में प्रत्येक तीन महीने में GDP “सकल घरेलू उत्पाद” की गणना की जाती है।
GDP सकल घरेलू उत्पाद किसे कहते हैं ?
एक निश्चित भौगोलिक सीमा के अंदर एक वित्तीय वर्ष में उत्पादित अंतिम वस्तु और सेवाओं का कुल मौद्रिक मूल्य को ही (ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट) सकल घरेलू उत्पाद की संज्ञा दी गयी है।
यहाँ Click करें → Telegram Channel
केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (Central Statistics Office) देशभर से उत्पादन और सेवाओं के आंकड़े जुटाता है फिर सकल घरेलू उत्पाद की गणना की जाती है।
सकल घरेलू उत्पाद देश में रहने वाले विदेशी नागरिकों की आय को भी जोड़ता है लेकिन देश के नागरिक जो कि विदेश में रहकर पैसे कमाते हैं उनकी आय को इस गणना में शामिल नहीं किया जाता है।
इसे भी पढ़ें → Solar System in Hindi
GDP को ज्ञात करने हेतु एक सूत्र (Formula) विकसित किया गया है जिसके उपयोग से आसानी से देश के GDP “सकल घरेलू उत्पाद” का पता लगाया जा सकता है जो कि निम्नलिखित हैं –
Formula of GDP
GDP = C + I + G+ (X – M)
जहाँ पर C का अर्थ Consumption (उपभोग) होता है।
जहाँ पर I का अर्थ Investment (कुल निवेश) होता है।
जहाँ पर G का अर्थ Government Spending (सरकारी खर्च) होता है।
जहाँ पर X का अर्थ Export (निर्यात) होता है।
जहाँ पर M का अर्थ Import (आयात) होता है।
अर्थव्यवस्था में GDP सकल घरेलू उत्पाद के तीन प्रमुख क्षेत्रक या घटक (Sector) के रूप में बाँटा गया है –
1 – प्राथमिक क्षेत्रक (Primary Sector) –
इसे कृषि क्षेत्रक भी कहा जाता है। यह अर्थव्यवस्था का वह क्षेत्रक है जहाँ पर वस्तुओं का उत्पादन प्राकृतिक तरीके से होता है और इनका विनिर्माण नहीं होता है।
जैसे- कृषि, पशुपालन, वानिकी, मछलीपालन, खनन-उत्खनन आदि हैं।
GDP सकल घरेलू उत्पाद में वर्ष 2016-17 में (17%) का योगदान और वर्ष 2018-19 में (15.87%) का योगदान रहा है।
2 – द्वितीयक क्षेत्रक (Secondary sector) –
इसे औद्योगिक या विनिर्माण क्षेत्रक भी कहा जाता है। यह अर्थव्यवस्था का वह क्षेत्रक है जहाँ पर प्राथमिक क्षेत्रक के उत्पादों को विनिर्माण के द्वारा या मानवीय प्रक्रिया द्वारा मूल्य वर्धित किया जाता है।
जैसे- जलपूर्ति, विद्युत और गैस, विनिर्माण आदि हैं।
इसे भी पढ़ें → PH value in Hindi
GDP सकल घरेलू उत्पाद में वर्ष 2016-17 में (32%) का योगदान और वर्ष 2018-19 में (29.73%) का योगदान रहा है।
3 – तृतीयक क्षेत्रक (Tertiary Sector) –
इसे सेवा क्षेत्रक भी कहा जाता है। यह अर्थव्यवस्था का सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्रक है। यह अर्थव्यवस्था का वह क्षेत्रक है जहाँ पर प्राथमिक क्षेत्रक और द्वितीयक क्षेत्रक को अपने उत्पादन को बढ़ाने मदद करती है। देश के अर्थव्यवस्था में सबसे महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करती है।
यहाँ Click करें → Telegram Channel
जैसे- बैंकिंग, स्वास्थ्य, शिक्षा, व्यापार, संचार, यातायात, लोकप्रसासन आदि हैं।
इस क्षेत्रक का प्रतिनिधित्व संचार और यातायात परिवहन करता है।
GDP सकल घरेलू उत्पाद में वर्ष 2016-17 में (51%) का योगदान और वर्ष 2018-19 में (54.40%) का योगदान रहा है।
Friends… आप हमारे Telegram Channel से अवश्य जुड़ें यहाँ हर रोज नये English Grammar के Lesson से जुड़े प्रश्न और उत्तर और Images या PDF Version में सभी महत्वपूर्ण SSC, IPS, IAS, Bank परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण Study Content और साथ में GK Questions के बहुत सारे जानकारी उपलब्ध कराई जाती है जिससे आप अपने सफलता के लक्ष्य को बिना रुके प्राप्त कर सकें और साथ में प्रेरणादायक अनमोल वचन, Motivational Videos भी उपलब्ध कराई जाती है।
यहाँ Click करें → Telegram Channel
GDP Full Form in Hindi
के इस Lesson में अगर आपको कोई समस्या है तो आप हमें Comment Box में पूछ सकते हैं और ये Lesson आपको पसंद आया तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते हैं जिससे आपके दोस्त को भी ये Lesson समझने में मदद मिले।
Thank You … Friends
Table of Contents