Top 3 Cryptocurrency to Invest in 2022 for Short Term
Top 3 Cryptocurrency to Invest in 2022 for Short Term, Top 3 Cryptocurrency to Invest in 2021-2022, Top 3 Cryptocurrency to Invest in 2021, Top Three Cryptocurrencies, Top 3 Cryptocurrencies in Gaming Industry to Buy for 2021, Top 3 Cryptocurrency
नमस्ते दोस्तों… मैं सुहाना आपको आज इस Article में Top 3 Cryptocurrency for Short Term 2022 जो आपको Short Term कम समय अवधि में Maximum (3 महीने) के लिए Invest करना है वैसे भी दिसंबर 2021 में भारी गिरावट आ चुकी है और अब New Year में कोरोना के कहर थोड़ा काम होते ही मार्केट UP ऊपर होने के Chance ज्यादा हैं और आशा करती हूँ कि ये Article आपको Short term कम समय अवधि में Maximum(3 month) आपको खूब Return मुनाफा प्रदान करने में Help करेगी।
Friends आपको हमारे Telegram चैनल को → Join करना चाहिए क्योंकि अगर आप CryptoCurrency और Share Market से जुड़े Trading Tips और Guide किये जाते हैं, क्योंकि हमारे Telegram चैनल में हर दिन CryptoCurrency और Share Market से जुड़े यहाँ रोज आपको Free में Cryptocurrency के Future और Spot के Calls दिए जाते हैं Target, Stop/Loss और अन्य Update हमेशा उपलब्ध कराये जाते हैं ताकि आपको सही समय पर Invest करने से मुनाफा हो सके अभी → Join करें।
यहाँ Click करें → Telegram Channel
मैंने काफी Research के बाद इन Top 3 Cryptocurrency को Select किया है जिसमें अगर आप अभी 2022 के शुरुआत में Invest करके 1 महीने से 3 महीने के समय तक भी अगर Buy करके Hold करेंगे तो ये आपको आने वाले कुछ समय में कई न्यूनतम 30% से शायद 50% के Return भी देने की क्षमता रखते हैं और Invest को Systematic ढंग से Invest करें मतलब कि अपने पैसे एक ही बार में किसी भी Cryptocurrency में Invest ना करें जैसे अभी 20% Invest करें, फिर मार्केट के गिरावट आने पर फिर 20% से 30% पैसे Invest करें।
इसे अवश्य पढ़ें → Bitcoin Kya Hai Kaise BUY Kare
इसे अवश्य पढ़ें → BlockChain Kya Hai
इसे अवश्य पढ़ें → AltCoin Kya Hai Top 10 AltCoin
इसे अवश्य पढ़ें → Cryptocurrency Kya Hai
याद रखें अपने सभी पैसे को एक ही Cryptocurrency में Invest ना करें मैंने जो Top 3 Cryptocurrency दिए हैं उनमें थोड़े थोड़े प्रतिशत में Invest करें इससे आपको ये फायदा होगा कि अगर 1 या 2 Cryptocurrency में अगर और गिरावट हो जाती है तो बाकी के 1 Cryptocurrency में जरूर मुनाफा कमा कर देगा और जब Crypto मार्केट Uptrand में होगा तो सभी Top 3 Cryptocurrency मुनाफा कमा कर देंगे।
Top 3 Cryptocurrency to Invest in 2022 for Short Term
1. Polygon (MATIC) –
Polygon (MATIC) एक Cryptocurrency है जो Indirectly रूप से ही Metaverse के Development पर काम कर रहा है उसका नाम Polygon (MATIC) है। Polygon (MATIC) एक Ethereum आधारित Cryptocurrency है। पोलीगोन एक बहुत ही मजबूत और Fast Payment Transaction करने का एक Network है जो MATIC कॉइन को अपना Base बनाकर काम कर रही है। Polygon, Ethereum पर लगने वाले Gas Fee को कम करने का मुख्य काम करती है। Polygon को Ethereum का Scaling Solution भी कहते हैं।
Polygon Plasma Framework और Proof-of-Stake Blockchain पद्धति पर कार्य करता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि Polygon सिर्फ 1 Second में 65,000 Transactions लेनदेन करने की क्षमता रखता है। जो कि दूसरे Platform की तुलना में काफी ज्यादा है।
Ethereum में कुछ खामियाँ हैं जैसे कि Poor UX, No Sovereignty और Low throughput जिसका Solution Polygon के द्वारा दिया जाता है। Polygon एक मजबूत Metaverse Network को तैयार करने में जुटी हुई है इसलिए आने वाले समय में Polygon Cryptocurrency की Value भी काफी ज्यादा Increase होगी।
इसे अवश्य पढ़ें → Bitcoin Kya Hai Kaise BUY Kare
Polygon, Autonomous Smart Contracts करने में सक्षम है। Polygon लगभग सभी International Exchange जैसे Binance, OKEx, CoinTiger, और Huobi Global जैसी बड़ी कंपनियों में Trading Platform पर उपलब्ध है।
MATIC Coin के शुरुआती Launch के समय में इसकी Value लगभग $0.004 थी जो वर्तमान समय में $2.20 के आसपास चल रही है। पिछले 1 वर्षों में MATIC के Price लगभग 80,000% से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की है। अब आप सोच सकते हैं कि आने वाले कुछ समय में MATIC के Cryptocurrency के Price की Value में कितनी अधिक वृद्धि हो सकती है।
2. Solana (SOL) –
Solana (SOL) एक Public Blockchain Platform है। Solana एक Consensus Algorithm की पद्धति पर Proof of Stake में लेन देन का कार्य करता है। Solana Cryptocurrency के Native Coin को SOL कहते हैं। Solana के Founder Anatoly Yakovenko हैं। Solana के White Papers को 2017 में तैयार किया गया था और 2020 में Solana Cryptocurrency के Native Token को SOL को Release करते हैं। Solana Cryptocurrency के कुल 505 Million Tokens की Supply Limited है।
इसे अवश्य पढ़ें → AltCoin Kya Hai Top 10 AltCoin
Solana की दूसरी खासियत है कि यह पूरी तरह से Public Blockchain पर आधारित Decentralized Cryptocurrency है जहाँ पर आप अपने Application को Free में बना सकते हैं यहाँ पर आप Application जैसे Social Media, Gaming, Finance, Real State, Education etc. बना सकते हैं जिसे आमतौर पर DAPP’s (Decentralized Applications) Platform भी कहते हैं जिसमें कोई भी Centralized संस्था या व्यक्ति के द्वारा इसे कंट्रोल नहीं किया जा सकता है।
Solana तीसरी सबसे बड़ी खासियत है इसकी Lower Transaction Fees $0.00025 है जिसकी वजह से इन्वेस्टर्स Solana से Transaction करना पसंद करते हैं।
Solana Claims करता है उसने Blockchain Trilemma को Solve कर लिया है जो कि Solana को Blockchain के तीन Mazor Law को Complete करता है और वो पद्धति हैं Decentralized, Secure और Scalability है। शायद यही कारण है कि Solana अपने प्रतिद्वंद्वी Ethereum से ज्यादा Best Performance कर रहा है।
इसे अवश्य पढ़ें → BlockChain Kya Hai
इसे अवश्य पढ़ें → AltCoin Kya Hai Top 10 AltCoin
Solana को 2020 में जब इसे Launch किया गया था तब उस समय तब Solana SOL के सिर्फ 1 Unite Coin की कीमत सिर्फ अमेरिकी Dollar $0.77 के बराबर ही थी मतलब इसकी Value 1 Dollar भी नहीं थी परन्तु वर्तमान समय में Solana Cryptocurrency के सिर्फ 1 Unite Coin की कीमत अमेरिकी Dollar $210 के बराबर चल रही है। Solana (SOL) के 1 Unit Coin की Price शुरुआत से लेकर अब तक की कुल वृद्धि लगभग 26,500% से अधिक है मतलब सिर्फ दो साल से भी कम समय में 26,500% की कुल वृद्धि केवल 1 Coin में हो चुकी है। वर्तमान समय में Solana का कुल Market Cap लगभग अमेरिकी Dollar $59 Billion से अधिक है।
3. Polkadot (DOT) –
Polkadot (DOT) के टोकन को हम DOT से दर्शाते हैं। Polkadot एक ऐसी Open Source वाली Blockchain है जो Web 3 Foundation नामक संस्था के द्वारा बनाया गया था। Polkadot एक ऐसा मजबूत और Powerful Project है जो कि Ethereum Killer के नाम से जाना जाता है। Polkadot को Developers ने Ethereum के सारी कमियों से छुटकारा पाने के लिए या Ethereum से आगे निकलने के लिए बनाया है।
Polkadot एक ऐसा Network है जो Proof of Stake Algorithm पर आधारित है। Polkadot एक Open Source, Blockchain Platform पर आधारित Decentralized Cryptocurrency है जो कि Web 3.0 Foundation के द्वारा बनाया गया Powerful Secure Network Protocol है। मैं आपको बताना चाहती हूँ कि Polkadot (DOT) के Founder हैं Gavin Wood जो कि पहले से ही Ethereum के Co-Founder रह चुके हैं। Ethereum के अंदर जो कमी (Issue) है वो है Scalability की जिसे Polkadot (DOT) पूरी तरह से Solve करता है जिस वजह से इन्वेस्टर्स Polkadot की पसंदीता Cryptocurrency बनी हुई है। Polkadot के Native कॉइन जिसे हम DOT नाम से जानते हैं।
इसे अवश्य पढ़ें → Cryptocurrency Kya Hai
Polkadot ने लांच के बाद से अब तक हजारों प्रतिशत का मुनाफा कमा कर दिया है और आगे भी देता ही रहेगा क्योंकि यह बहुत ही मजबूत Team के हाथों में है।
Polkadot 2020 में के Launch के बाद से तजि से वृद्धि दर्ज की है जो September 2020 के समय 1 Unit लगभग अमेरिकी Dollar $2.8 था और अभी 30 November 2021 के बीच में 1 Unit लगभग अमेरिकी Dollar की कीमत लगभग 1500% से अधिक बढ़कर $52.50 तक पहुँच गया था। अभी के समय में Polkadot (DOT) का कुल Market Cap लगभग अमेरिकी Dollar $37 Billion से अधिक है।
Friends आपको हमारे Telegram चैनल को → Join करना चाहिए क्योंकि अगर आप CryptoCurrency और Share Market से जुड़े Trading Tips और Guide किये जाते हैं, क्योंकि हमारे Telegram चैनल में हर दिन CryptoCurrency और Share Market से जुड़े यहाँ रोज आपको Free में Cryptocurrency के Future और Spot के Calls दिए जाते हैं Target, Stop/Loss और अन्य Update हमेशा उपलब्ध कराये जाते हैं ताकि आपको सही समय पर Invest करने से मुनाफा हो सके अभी → Join करें।
यहाँ Click करें → Telegram Channel
मैं उम्मीद करती हूँ दोस्तों कि अब आपको Top 3 Cryptocurrency for Short Term 2022 में आपको कोई Problem नहीं होगी और अगर Cryptocurrency से सम्बंधित कोई प्रश्न आपके मन में है तो आप हमसे Comments में पूछ सकते हैं।
Table of Contents