AltCoin Kya Hai अल्टकॉइन क्या है

Altcoin Kya Hai | Top 10 AltCoin in 2022 | What are Altcoins

AltCoin Kya Hai अल्टकॉइन क्या है, What are Altcoins, Best Altcoins to Invest in 2022, What are Altcoins in Crypto, What is Altcoin

नमस्ते दोस्तों… मैं सुहाना आपको आज इस Article में AltCoin Kya Hai, अल्टकॉइन क्या है, What are Altcoins, Best Altcoins to Invest in 2022, What are Altcoins in Crypto, What is Altcoin जैसे सभी Topic पर बात करुँगी और आशा करती हूँ कि ये Article आपको AltCoin को समझने और AltCoin में Invest करने में Help करेगी।

Friends आपको हमारे Telegram चैनल को → Join करना चाहिए क्योंकि अगर आप CryptoCurrency और Share Market से जुड़े Trading Tips और Guide किये जाते हैं, क्योंकि हमारे Telegram चैनल में हर दिन CryptoCurrency और Share Market से जुड़े यहाँ रोज आपको Free में Cryptocurrency के Future और Spot के Calls दिए जाते हैं Target, Stop/Loss और अन्य Update हमेशा उपलब्ध कराये जाते हैं ताकि आपको सही समय पर Invest करने से मुनाफा हो सके अभी → Join करें

यहाँ Click करें → Telegram Channel

Telegram

मैंने काफी Research के बाद इन Top 5 AltCoin Cryptocurrency को Select किया है जिसमें अगर आप अभी 2022 के शुरुआत में Invest करके 6 महीने या 1 साल या कुछ अधिक साल अगर Buy करके Hold करेंगे तो ये आपको आने वाले कुछ समय में हजारों प्रतिशत के Return देने की क्षमता रखते हैं और हो सके तो Try करें कि SIP के हिसाब से Invest करें मतलब कि अपने पैसे एक ही बार में किसी भी AltCoin में Invest ना करें जैसे अभी 20% Invest करें, फिर मार्केट के गिरावट आने पर फिर 20% या 25% पैसे Invest करें। याद रखें अपने सभी पैसे को एक ही AltCoin में Invest ना करें मैंने जो Top 5 AltCoin दिए हैं उनमें थोड़े थोड़े प्रतिशत में Invest करें इससे आपको ये फायदा होगा कि अगर 1 या 2 AltCoin में अगर और गिरावट हो जाती है तो बाकी के 3 AltCoin को जरूर मुनाफा कमा कर देंगे और जब Crypto मार्केट Uptrand में होगा तो सभी Top 5 AltCoin मुनाफा कमा कर देंगे।

AltCoin Kya Hai | What are Altcoins in Crypto

AltCoin अल्टकॉइन को Bitcoin का Alternative Coin कहा जाता है। सीधे अर्थों में alt का अर्थ “Alternative विकल्प” Coin का अर्थ “सिक्का” ऐसे में AltCoin का सीधा अर्थ है ऐसा सिक्का Coin जो कि Bitcoin का विकल्प हो ऐसी वो सभी सिक्के जो Cryptocurrency मार्केट में ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो।

AltCoin को बनाने का प्रमुख कारण बिटकॉइन के लिमिटेड होना भी मन जाता है जिसमें आपको बता देती हूँ कि Bitcoin की कुल Supply सिर्फ 21 Million ही है, 21 Million से अधिक सिक्के Cryptocurrency मार्केट में नहीं आ सकते हैं यह पहले ही इनके डेवेलपर्स ने Fix कर दिए थे बस यही वजह और जरुरत थी AltCoin की जिसमें अभी के समय में 3000 से भी अधिक AltCoin हैं Cryptocurrency मार्केट में जहाँ पर हम Invest कर सकते हैं।

AltCoin Kya Hai अल्टकॉइन क्या है

ज्यादातर AltCoin Bitcoin के उन्नत संस्करण हैं। Bitcoin जहाँ पर 1 सेकेंड में सिर्फ 4 ही लेनदेन Transaction करने में सक्षम है वहीं पर बाकी अन्य AltCoin 1 सेकेंड में न्यूनतम 100 से भी अधिक लेनदेन Transaction करने में सक्षम होते हैं।
जहाँ पर Bitcoin के अपेक्षा में AltCoin का कम बिजली और पर्यावरण को बहुत ही कम नुकसान पहुँचाते हैं जिस वजह से AltCoin के डिमांड समय के साथ बढ़ता ही जा रहा है।

इसे अवश्य पढ़ें → Metaverse Kya Hai

AltCoins कई तरह के होते हैं जैसे Mining-Based AltCoins, Stable Coins, Security Tokens आदि। AltCoins को सबसे पहले वर्ष 2011 में Namecoin और फिर Litecoin को बनाया गया था।

AltCoins में कम ऊर्जा की खपत करने के लिए Proof-of-Stake पद्धति के द्वारा Smart Contracts में लेनदेन को अनुमति दी जाती है जहाँ पर कम समय में अधिक से अधिक लेनदेन Transaction को अनुमति दी जा सकती है इसलिए AltCoins का अस्तित्व तेजी से बढ़ता ही जा रहा है।

Top 10 AltCoin in the Cryptocurrency

Ethereum (ETH)

Tether (USDT)

Solana (SOL)

USD Coin (USDC)

Cardano (ADA)

Terra (LUNA)

Polkadot (DOT)

Avalanche (AVAX)

Polygon (MATIC)

Chainlink (LINK)

अब मैं आपको वो TOP 10 AltCoin बता रही हूँ जो आपको वर्ष 2022 में आपको तूफानी Return देने की क्षमता रखते हैं।

Top 10 AltCoin in 2022

1. Polkadot (DOT)
2. Bit SHIBA (SHIBA)
3. ChainLink (LINK)
4. BTT Coin
5. Solana

Best Altcoins to Invest in 2022

1. Polkadot (DOT) –

Polkadot एक ऐसा मजबूत और Powerful Project है जो कि Ethereum Killer के नाम से जाना जाता है। Polkadot को Developers ने Ethereum के सारी कमियों पर Overcome (काबू) पाने के लिए या Ethereum से आगे निकलने के लिए बनाया है। Polkadot एक ऐसा Network है जो Proof of Stake Algorithm पर आधारित है।

Polkadot एक Open Source, Blockchain Platform पर आधारित Decentralized Cryptocurrency है जो कि Web 3.0 Foundation के द्वारा बनाया गया Powerful Secure Network Protocol है।

मैं आपको बताना चाहती हूँ कि Polkadot (DOT) के Founder हैं Gavin Wood जो कि पहले से ही Ethereum के Co-Founder रह चुके हैं। Ethereum के अंदर जो कमी (Issue) है वो है Scalability की जिसे Polkadot (DOT) पूरी तरह से Solve करता है जिस वजह से इन्वेस्टर्स Polkadot की पसंदीता Cryptocurrency बनी हुई है। Polkadot के Native कॉइन जिसे हम DOT नाम से जानते हैं।

Polkadot ने लांच के बाद से अब तक हजारों प्रतिशत का मुनाफा कमा कर दिया है और आगे भी देता ही रहेगा क्योंकि यह बहुत ही मजबूत Team के हाथों में है।

2. BitShiba (SHIBA) –

BitShiba (SHIBA) एक Meme Coin है। BitShiba (SHIBA) Meme Coin Lovers लोगों के बीच में काफी पसंदीता Coin है। BitShiba एक Creater Community के द्वारा नियंत्रित जाता है जिसमें 100% Community के द्वारा कण्ट्रोल किया जाता है। मतलब BitShiba के सभी Tokens ना तो Develpers के पास है या तो किसी Team के पास नहीं है और BitShiba एक पूरी तरह से Decentralized Autonomous Organization (DAO) Project है। BitShiba के 50% Tokens को Burn कर दिया गया है और बाकी बचे 50% Tokens को Liquidity के तौर पर वर्ष 2099 तक के लिए Locked कर दिया गया है।

इसे अवश्य पढ़ें → Cryptocurrency Kya Hai

BitShiba के Smart Contracts को 100% Audited किया गया है। BitShiba (SHIBA) Token को Shiba INU Killer भी कहा जाता है। BitShiba ने बहुत ही काम समय में जो Growth दिखाई है वो काबिले तारीफ है। BitShiba को 11-11-2021 में लांच किया गया था। लांच होने के कुछ ही महीने बाद कई हजारों प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है इस BitShiba Coin ने और लगभग 26500 से भी अधिक वर्तमान समय में Holders हैं।

BitShiba में Huge Potential है आगे Growth करने की और आने वाले कुछ ही महीनों में किसी Centralized Exchange में Listed होने की अपार संभावनाएं हैं। हाल ही में BitShiba के Twitter में एक Pole Create किया गया था जिसमें Followers को पूछा गया था कि आप हमें जल्दी ही किस Exchange में List होते देखना चाहते हैं तो Answer में लगभग 58% से ज्यादा लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए KuCoin.com के Exchange में List करने के लिए Vote किया गया था।

अभी वर्तमान में BitShiba लगभग PancakeSwap(V2), ApeSwap(BSC), LATOKEN जैसे Exchange में पहले से ही Listed है। मैं उम्मीद करती हूँ कि BitShiba Coin आपको आने वाले कुछ महीनों या सालों में खूब मुनाफा कमा कर देगा।

3. Chainlink (LINK) –

Chainlink एक ऐसा Smart Oracle Network System है यह एक Decentralized Secure Platform है। Chainlink के जरिये आप Smart Contracts के लिए Real World से सारी Information को ली जा सकती है। मान लीजिये कि आप एक Firm हैं और आप एक Digitally Contract को Create करना चाहते हैं तो और Second Party के साथ Digitally ही Contract को Sign करना चाहते हैं तो इस Situation में Oracle Network के जरिये एक बार Data को ले लिया जायेगा फिर Second Party या किसी की भी Data को बार बार Fill (भरने) की जरुरत नहीं होती है।

Chainlink को बनाने का उद्देश्य ही यही था कि Smart Contracts को Time बचाते हुए Real World में Users तक पहुँचाना क्योंकि इसमें लगने वाला समय बहुत ही ज्यादा Time Consuming होता था लेकिन Chain link ने अपने Smart Oracle Network के जरिये यह समस्या को खत्म कर दी है, इसमें आप किसी भी Users के Data को Feed करिये जैसे नाम या User ID फिर आपको कुछ Chainlink Users की सारी Information को चंद Second में आप तक पहुँचा देगा।

Chainlink अभी के समय में बहुत ही ज्यादा Demand में है और आने वाले समय में और भी Demand में बढ़ोतरी करता जायेगा। Chainlink के Native Coin को हम (LINK) के नाम से जानते हैं। Chainlink को वर्ष 2017 के अंत में जब इसे Launch किया गया था तब उस समय तब Chainlink के सिर्फ 1 Unite Coin की कीमत सिर्फ अमेरिकी Dollar $0.40 के बराबर ही थी मतलब इसकी Value 1 Dollar भी नहीं थी परन्तु वर्तमान समय में Chainlink Cryptocurrency के सिर्फ 1 Unite Coin की कीमत अमेरिकी Dollar $25 के बराबर चल रही है, कुछ महीने पहले ही इसने $50 के Lifetime High को छुआ था और 1 जनवरी 2020 को इसकी Value सिर्फ Dollar $1.5 थी। Chainlink (LINK) के 1 Unit कॉइन की Price शुरुआत से लेकर अब तक की कुल वृद्धि लगभग 50000% तक है मतलब सिर्फ तीन-चार साल के समय में 50000% की कुल वृद्धि केवल 1 Unit Coin में हो चुकी है। Chainlink अभी के समय में बहुत ही ज्यादा Demand में है और आने वाले समय में और भी Demand में बढ़ोतरी करता चला जायेगा जिसकी वजह से मैंने इस Chainlink के Coin को चुना है।

4. BitTorrent (BTT) –

BitTorrent एक Peer-to-Peer (P2P) File Sharing और Torrent platform है। Torrent को 2001 में लॉन्च किया गया था लेकिन 2018 में TRON Team के द्वारा Torrent को खरीदकर इसमें नए Update 2019 में करके इसके Crypto Coin के साथ Launch किया गया था जिसका नाम BitTorrent था। आपको बताना चाहती हूँ कि BitTorrent विश्व का सबसे बड़ा P2P File Sharing Communication Decentralized System में से एक है। BitTorrent को TRON के खुद के TRC-10 Standard ब्लॉकचैन की पद्धति के ऊपर काम करती है।

इसे अवश्य पढ़ें → Cryptocurrency Kya Hai

BitTorrent की कुल Supply लगभग 990 Billion है। BitTorrent के Native Coin को हम (BTT) के नाम से जानते हैं। BitTorrent को वर्ष 2019 में जब इसे Launch किया गया था तब उस समय तब BitTorrent के सिर्फ 1 Unite Coin की कीमत सिर्फ अमेरिकी Dollar $0.0003 के बराबर ही थी मतलब इसकी Value 1 Dollar के हजारवें भाग इतनी वैल्यू थी भारतीय मुद्रा में अगर देखा जाये तो इसकी Value लगभग 02 पैसे से भी कम थी परन्तु वर्तमान समय में BitTorrent BTT Cryptocurrency के सिर्फ 1 Unite Coin की कीमत अमेरिकी Dollar $0.0025 (लगभग 20 पैसे) के बराबर चल रही है।

कुछ महीने पहले ही इसने $0.15 के Lifetime High को छुआ था और 4 April 2021 को इसकी Value सिर्फ Dollar $0.15 थी और अगर भारतीय मुद्रा में अगर देखा जाये तो इसकी Value लगभग 1 रूपए के बराबर हो गई थी।

BitTorrent (BTT) के 1 कॉइन की Price शुरुआत से लेकर अब तक की कुल वृद्धि लगभग हजारों% तक है मतलब सिर्फ दो-तीन साल के समय में हजारों% से ज्यादा की कुल वृद्धि केवल 1 Coin में हो चुकी है।

BitTorrent अभी के समय में बहुत ही ज्यादा Demand में है और आने वाले समय में Internet की दुनिया में जितनी भी Online File के Data को Sharing या File Downloading की बात हुई तो BitTorrent की Demand और भी बढ़ती चली जाएगी क्योंकि मार्केट में BitTorrent BTT के Competitors बहुत कम हैं जिसकी वजह से मैंने इस BitTorrent BTT के Coin को चुना है। BTT की कुल ROI ( Return on Investment ) 6000% मतलब 60X है।

5. Solana (SOL) –

Solana एक Public Blockchain Platform है। Solana एक Consensus Algorithm की पद्धति पर Proof of Stake में लेन देन का कार्य करता है। Solana Cryptocurrency के Native Coin को SOL कहते हैं। Solana के Founder Anatoly Yakovenko हैं। Solana के White Papers को 2017 में तैयार किया गया था और 2020 में Solana Cryptocurrency के Native Token को SOL को Release करते हैं।

इसे अवश्य पढ़ें → Cryptocurrency Kya Hai

Solana Cryptocurrency के कुल 505 Million Tokens की Supply Limited है। Solana की दूसरी खासियत है कि यह पूरी तरह से Public Blockchain पर आधारित Decentralized Cryptocurrency है जहाँ पर आप अपने Application को Free में बना सकते हैं यहाँ पर आप Application जैसे Social Media, Gaming, Finance, Real State, Education etc. बना सकते हैं जिसे आमतौर पर DAPP’s (Decentralized Applications) Platform भी कहते हैं जिसमें कोई भी Centralized संस्था या व्यक्ति के द्वारा इसे कंट्रोल नहीं किया जा सकता है।

Solana तीसरी सबसे बड़ी खासियत है इसकी Lower Transaction Fees $0.00025 है जिसकी वजह से इन्वेस्टर्स Solana से Transaction करना पसंद करते हैं।

Solana Claims करता है उसने Blockchain Trilemma को Solve कर लिया है जो कि Solana को Blockchain के तीन Mazor Law को Complete करता है और वो पद्धति हैं Decentralized, Secure और Scalability है। शायद यही कारण है कि Solana अपने प्रतिद्वंद्वी Ethereum से ज्यादा Best Performance कर रहा है।

Solana को 2020 में जब इसे Launch किया गया था तब उस समय तब Solana SOL के सिर्फ 1 Unite Coin की कीमत सिर्फ अमेरिकी Dollar $0.77 के बराबर ही थी मतलब इसकी Value 1 Dollar भी नहीं थी परन्तु वर्तमान समय में Solana Cryptocurrency के सिर्फ 1 Unite Coin की कीमत अमेरिकी Dollar $210 के बराबर चल रही है। Solana (SOL) के 1 Unit Coin की Price शुरुआत से लेकर अब तक की कुल वृद्धि लगभग 26,500% से अधिक है मतलब सिर्फ दो साल से भी कम समय में 26,500% की कुल वृद्धि केवल 1 Coin में हो चुकी है। वर्तमान समय में Solana का कुल Market Cap लगभग अमेरिकी Dollar $59 Billion से अधिक है।

Friends आपको हमारे Telegram चैनल को → Join करना चाहिए क्योंकि अगर आप CryptoCurrency और Share Market से जुड़े Trading Tips और Guide किये जाते हैं, क्योंकि हमारे Telegram चैनल में हर दिन CryptoCurrency और Share Market से जुड़े यहाँ रोज आपको Free में Cryptocurrency के Future और Spot के Calls दिए जाते हैं Target, Stop/Loss और अन्य Update हमेशा उपलब्ध कराये जाते हैं ताकि आपको सही समय पर Invest करने से मुनाफा हो सके अभी → Join करें

यहाँ Click करें → Telegram Channel

Telegram

मैं उम्मीद करती हूँ दोस्तों कि अब आपको Altcoin Kya Hai को समझने में कोई दिक्कत नहीं होगी और अगर Altcoin से सम्बंधित कोई प्रश्न आपके मन में है तो आप हमसे Comments में पूछ सकते हैं।

Similar Articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles