Shiba INU Coin Price Future News Today Price Prediction 2022

Shiba INU Coin Price Future News Today Price Prediction 2022

Shiba INU Coin Price Future News Today Price Prediction, Shiba INU Coin Price, Shib Coin Price, Shiba Inu Coin Future, Shiba Inu Coin News Today, Shiba INU Coin Price Prediction 2022 2025, Shiba Inu Coin Price Today, Shiba Inu Coin Price in INR, Shiba Inu Coin Price Today in INR, Shiba Inu Coin Price in INR WazirX

नमस्ते दोस्तों… मैं सुहाना आपको आज इस Article में Shiba INU Coin Price, Shiba Coin Price, Shib Coin Price, Shiba Inu Coin Future, Shiba Inu Coin News Today, Shiba Inu Coin Price Today, Shiba Inu Coin Price in INR, Shiba Inu Coin Price Today in INR, Shiba Inu Coin Price in INR WazirX जैसे सभी Topic पर बात करुँगी, आशा करती हूँ कि ये Article आपके समस्या का समाधान करेगा और आपको यहाँ प्रत्येक दिन शीबा इनु Shiba INU के Price का पूरा Up to Date मिलेगा।

Friends आपको हमारे Telegram चैनल को → Join करना चाहिए क्योंकि अगर आप CryptoCurrency और Share Market से जुड़े Trading Tips और Guide किये जाते हैं, क्योंकि हमारे Telegram चैनल में हर दिन CryptoCurrency और Share Market से जुड़े यहाँ रोज आपको Free में Cryptocurrency के Future और Spot के Calls दिए जाते हैं Target, Stop/Loss और अन्य Update हमेशा उपलब्ध कराये जाते हैं ताकि आपको सही समय पर Invest करने से मुनाफा हो सके अभी → Join करें

यहाँ Click करें → Telegram Channel

Telegram

Shiba INU Coin Price Future News Today Price Prediction

Shiba INU Coin Price Future News Today Price Prediction

Shiba INU Coin Price

Shiba INU Coin एक Best Performing वाला एक MEME Coin है। Shiba INU Coin के टोकन को SHIB के कोड नाम से जाना जाता है। Shiba INU Coin को Doge Coin Killer के नाम से जाना जाता है। Shiba INU को एथेरेयम के ERC-20 नेटवर्क के Blockchain पर बनाया गया है। क्या आप जानते हैं 2021 का Coin of The Year है Shiba INU इसका मतलब कि वर्ष 2021 में सबसे बेहतर कमाई करके देने वाला क्रिप्टोकरेन्सी है Shiba INU क्योंकि Shiba INU ने कुछ निवेशकों को $1 से $1000 बना कर दिए हैं।

History of Shiba INU Coin Shiba INU Coin का इतिहास

Shiba INU वर्ष 2020 अगस्त में बनाया गया था। Ryoshi नामक व्यक्ति इनके Founder हैं। Shiba INU को सबसे पहले ShibaSwap नाम के खुद के DEX में लांच किया गया था। तब इन्हें इतनी सफलता नहीं मिली फिर Shiba INU चर्चा में तब आया जब इनके Founder के द्वारा एथेरेयम के को-फाउंडर Vitalik Buterin को अपने कुल Supply के 50% के बराबर के Token को दान कर दिया।

BitShiba (SHIBA) Coin:

BitShiba (SHIBA) एक Meme Coin है। BitShiba (SHIBA) Meme Coin Lovers लोगों के बीच में काफी पसंदीता Coin है। BitShiba एक Creater Community के द्वारा नियंत्रित जाता है जिसमें 100% Community के द्वारा कण्ट्रोल किया जाता है। मतलब BitShiba के सभी Tokens ना तो Develpers के पास है या तो किसी Team के पास नहीं है और BitShiba एक पूरी तरह से Decentralized Autonomous Organization (DAO) Project है। BitShiba के 50% Tokens को Burn कर दिया गया है और बाकी बचे 50% Tokens को Liquidity के तौर पर वर्ष 2099 तक के लिए Locked कर दिया गया है। BitShiba के Smart Contracts को 100% Audited किया गया है। BitShiba (SHIBA) Token को Shiba INU Killer भी कहा जाता है। BitShiba ने बहुत ही काम समय में जो Growth दिखाई है वो काबिले तारीफ है।

इसे अवश्य पढ़ें → BlockChain Kya Hai

इसे अवश्य पढ़ें → AltCoin Kya Hai Top 10 AltCoin

इसे अवश्य पढ़ें → Cryptocurrency Kya Hai

BitShiba को 11-11-2021 में लांच किया गया था। लांच होने के कुछ ही महीने बाद कई हजारों प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है इस BitShiba Coin ने और लगभग 26500 से भी अधिक वर्तमान समय में Holders हैं। BitShiba में Huge Potential है आगे Growth करने की और आने वाले कुछ ही महीनों में किसी Centralized Exchange में Listed होने की अपार संभावनाएं हैं। हाल ही में BitShiba के Twitter में एक Pole Create किया गया था जिसमें Followers को पूछा गया था कि आप हमें जल्दी ही किस Exchange में List होते देखना चाहते हैं तो Answer में लगभग 58% से ज्यादा लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए KuCoin.com के Exchange में List करने के लिए Vote किया गया था। अभी वर्तमान में BitShiba लगभग PancakeSwap(V2), ApeSwap(BSC), LATOKEN जैसे Exchange में पहले से ही Listed है। मैं उम्मीद करती हूँ कि BitShiba Coin आपको आने वाले कुछ महीनों या सालों में खूब मुनाफा कमा कर देगा।

Shiba INU (SHIB) Coin कहाँ से कैसे खरीदें

दोस्तों मैं आपको बताना चाहती हूँ कि Shiba INU (SHIB) कॉइन को खरीदने के लिए आपके CryptoCurrency Exchange में Account बहुत जरुरी है जिसके लिए मैं आपको Step by Step में WazirX में Account बनाना बताऊंगी क्योंकि WazirX एक भारतीय और विश्वसनीय No. 1 Exchange है साथ ही यह सबसे Fast प्रोसेसिंग Exchange है।

WazirX में Account कैसे बनायें

Friends मैं आपको आज WazirX में आपको अपना Account बनाना बताऊंगी, ध्यान रखें इसके लिए आपके पास जरुरी Documents होने बहुत जरुरी है यहाँ आपको इन Documents की जरुरत पड़ेगी।

  • Mobile Number
  • Password
  • E-Mail ID
  • ID Proof – Aadhar Card / Driving License / Pass Port

Mobile Number जिसमें आपको तुरंत ही OTP भेजा जायेगा जिसके बाद ही आपका Account का Verification Complete होगा। यहाँ पर केवल उसी Mobile Number का Use करें जिस पर आप हमेशा Account Login करेंगे।

ID Proof के लिए Aadhar Card, Driving License या Pass Port का होना बहुत ही जरुरी है इन तीनों में कोई भी 1 Documents की Details के जरिये आपका Account बन जाएगा।
* ध्यान रखें इसकी जरुरत आपको KYC के प्रोसेस को करते समय लगेगा।
* कोशिश करें कि Aadhar Card से ही अपना ID Proof Select करें यह सभी जगह बिना जाँच पड़ताल के मान्य होता है जिसे KYC करते समय Upload करें।

Sign UP करते समय E-Mail ID में Trading Application में ID की Password लिखने के बाद E-Mail में Verification का 1 Link भेजा जायेगा जिसे आपको नीचे तरफ दिए हुए Link में Click करके Process को Complete करना होगा जिससे आपकी E-Mail ID पूरी तरह से Verify हो जायेगा और WazirX में Registered हो जायेगा।

WazirX में Account बनायें Step by Step वो भी Screen Shot के साथ

Sign UP करना एक बेहद आसान प्रक्रिया है किन्तु ध्यानपूर्वक भरें हड़बड़ी ना करें।

  • Mobile Number
  • E-Mail ID
  • ID Proof – Aadhar Card / Driving License / Pass Port

WazirX में Sign UP करने की पूरी प्रक्रिया

*यह प्रक्रिया Google Chrome में जाकर ही करें जो कि बहुत सरक्षित होगा, फिर बाद में Registration के बाद Play Store से Application Download करें। अकाउंट बनाने से पहले Application को Download ना करें कई बार दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है लेकिन कंपनी के वेबसाइट से कोई दिक्कत नहीं होगी।

अब Google Chrome में जाकर https://wazirx.com लिखें फिर अब आपको पहली बार Account बनाने के लिए Sign UP के Button पर Click करना है जो आपको https://wazirx.com/signup इस Page में लेकर आ जायेगा।

WazirX में Account कैसे बनाते हैं

फिर अब इस E-Mail वाले स्थान पर अपना E-Mail Address लिखें

फिर नीचे Password वाले सेक्शन में अपना WazirX Trading अकाउंट का Password बनाइये

और Password को ज्यादा से ज्यादा Strong रखें जिसमें आप Alphabet (ABCD आदि) और Number(12345 आदि) भी रखें साथ ही Special Character(@#$ आदि ) कोई 2 या 3 या फिर ज्यादा भी ले सकते हैं ध्यान रहे Password 6 Number से लेकर अधिकतम 64 Number तक का Password बना सकते हैं

फिर नीचे Line में Confirm Password में भी इसी Password को लिखें जो आपने पहले में लिखा है।

फिर नीचे वाले Line में Referral Code लिखना है वहां पर आप मेरे इस → yhq9gxts ← Referral Code को लिख देना जिससे कंपनी को पता चलता है कि मैंने कंपनी तक आपको Refer किया है और साथ ही कंपनी मुझे थोड़ा सा Commission रु. या 10 रु. दे सकती है इसलिए आप मेरे Referral Code को अवश्य लिखें मेरा Referral Code दर्ज करने के लिए आपका धन्यवाद !

WazirX में Account कैसे बनाते हैं

फिर नीचे * लिखे I agree to WazirX’s Terms of Service के आगे डिब्बे में Click करना जरुरी है आपके द्वारा Click करते ही डिब्बे में Right का निशान आ जायेगा फिर नीचे लिखे SIGN UP के Button पर Click करें।

अब आपने जिस E-Mail Address को लिखा है वहाँ पर G Mail में जाकर WazirX के द्वारा आये 1 Mail को खोलें जहाँ आपको बीच में VERIFY EMAIL लिखा दिखाई देगा बस उस Button को आप दबा दें जिससे आपका E-Mail पूरी तरह से Verify हो जाएगा।

इसे अवश्य पढ़ें → AltCoin Kya Hai Top 10 AltCoin

अब आपने Verification के पहले चरण को Complete कर लिया है अब दूसरे Security वाले Section में आएं जहाँ पर आपको Google Authenticator वाले Application को Download करना होगा फिर वहां पर ID में अपना Name लिखकर Password में Click करें अब Google आपके Security Password में 6 Digit का Password बनायेगा जिसे मात्र 7 सेकंड में आपको WazirX Security वाले सेक्शन में जाकर लिखना है अगर आपने लिखने में देरी की तो वह पहले वाला आपका Password Expire हो जायेगा उसके बाद फिर से आपको Google Authenticator में नया पासवर्ड बनाना होगा। अगर इन समस्या से बचना है तो आप सीधे Security वाले सेक्शन में जाकर 2nd No. का Option को Use कर सकते हैं जिसमें आपको अपना Mobile SMS में जाकर Verify OTP का Button दबा दें फिर 1 OTP आएगा जिसे आपको यहाँ पर लिखना है फिर आपका Security वाला Step पूरा होकर Process Complete हो जायेगा।

WazirX में KYC कैसे करें

अब अगले Step में Welcome लिखा है जहाँ पर आपको अपना KYC करना है।

अब सबसे पहले Select Your Country में India को चुनें।

WazirX में Account कैसे बनाते हैं

फिर अगले Option जिसमें Type of KYC लिखा है वहाँ पर Personal चुनें फिर WITH KYC वाला Option चुनकर COMPLETE KYC को Select करें।

WazirX में Account कैसे बनाते हैं

अब सबसे पहले जिसमें Personal Info लिखा है उस Section पर

WazirX में Account कैसे बनाते हैं

अब Next Option

WazirX में Account कैसे बनाते हैं

पहले FIRST NAME में सिर्फ अपना नाम लिखें Middle Name या Surname नहीं लिखें।

अब MIDDLE NAME वाले Option में अपना बीच का नाम लिखें अगर आपके नाम में Kumar या Das या Lal या Prashad जैसे अन्य नाम हैं तो नहीं तो वो स्थान खाली छोड़ देना है।

अब LAST NAME में अपना Surname लिखें।

WazirX में Account कैसे बनाते हैं

अब अगले Option जिसमें DATE OF BIRTH (DD-MM-YYYY) वाले Format में लिखें अर्थात सबसे पहले दिनाँक Date लिखें जिस दिन आप पैदा हुए फिर Month महीना लिखें फिर अंत में साल Year लिखें।

फिर अगले Option जिसमें ADDRESS लिखा है वहाँ आपको अपना Address लिखना है जो आधार कार्ड में लिखा हुआ है।

फिर अगले Option जिसमें STATE लिखा है वहाँ अपना State राज्य को Select करें।

इसे अवश्य पढ़ें → Cryptocurrency Kya Hai

फिर अगले Option जिसमें CITY लिखा है वहाँ पर अपना City शहर लिखें।

फिर अगले Option जिसमें PIN CODE में अपने अपना City शहर का पिन कोड Pin Code लिखें अगर नहीं पता हो तो Google में तुरंत Search कर सकते हैं।

WazirX में Account कैसे बनाते हैं

अब जिसमें PAN Card लिखा है उस Section पर अपना PAN Card को देखकर बिल्कुल सही 10 Digit का PAN Card का नंबर को लिखें।

फिर नीचे में अपने PAN Card का फोटो अच्छे से साफ खीचें और Upload कर दें।

अब जिसमें Document Type लिखा है उस Section पर आने के बाद आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट में से कोई भी Option को चुने Aadhar Card को Select करने के बाद नीचे में जहाँ पर AADHAR NUMBER लिखा है वहाँ अपना Aadhar Card का Number को लिखें।

WazirX में Account कैसे बनाते हैं

फिर नीचे Option में Aadhar Card के सामने Front Side का साफ फोटो खीचें और Upload कर दें।

अब Next Option

WazirX में Account कैसे बनाते हैं

फिर नीचे Option में Aadhar Card के पीछे Back Side का साफ फोटो खीचें और Upload कर दें जिसमें आपका Address लिखा होता है।

अब Next Option

अब अंतिम Option में आपको अपना एक Selfie Photo खींचकर Upload कर देना है। ध्यान रहें फोटो में चश्मा नहीं पहने।

WazirX में Account कैसे बनाते हैं

अब अंतिम Option में जिसमें SUBMIT FOR VERIFICATION में Click कर दें।

WazirX में Account कैसे बनाते हैं

अब आपने KYC के Process को Complete कर लिया है। अब बस आपको 1 से 2 मिनट तक का इंतजार करना है फिर कुछ ही मिनटों में WazirX की तरफ से Congratulations! का Notification मिल जायेगा।

इसे अवश्य पढ़ें → BlockChain Kya Hai

बधाई हो दोस्तों अब आपने लगभग 99% काम Complete कर लिया है अब आप Trading करने के लिए तैयार हैं आखिर में जब आपको WazirX की तरफ से Video KYC भी पूरा करना है जो कंपनी आपको E-Mail के माध्यम से आपको सूचित करेगी।

अब आपको प्राप्त हुए E-Mail के द्वारा दिए Link पर Click करें फिर कुछ ही Second में आपको WazirX के KYC Officer Video में देखकर आपसे आपके नाम और पता या फिर PAN Card का Number पूछ सकते हैं बस सिर्फ 1 मिनट में आपका Video KYC पूरा हो जायेगा अब आपको कोई और Verification की जरुरत भविष्य में नहीं पड़ेगा।

Please NOTE :

ध्यान रखें कि आपको मेरे दिए हुए Link से ही Join करना है दोस्तों अगर आपने Play Store से WazirX के Application को Download किया है तब आपको Free में 100 रु. नहीं मिलेंगे आपसे Request है कि आप मेरे Link से ही Join करें Friends !

अब आप अपने WazirX में पसंदीता Cryptocurrency पर Trading तुरंत ही Start कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – अब CoinDCX में Account बनाना सीखेंLINK

इसे अवश्य पढ़ें → BlockChain Kya Hai

इसे अवश्य पढ़ें → AltCoin Kya Hai Top 10 AltCoin

इसे अवश्य पढ़ें → Cryptocurrency Kya Hai

Friends आपको हमारे Telegram चैनल को → Join करना चाहिए क्योंकि अगर आप CryptoCurrency और Share Market से जुड़े Trading Tips और Guide किये जाते हैं, क्योंकि हमारे Telegram चैनल में हर दिन CryptoCurrency और Share Market से जुड़े यहाँ रोज आपको Free में Cryptocurrency के Future और Spot के Calls दिए जाते हैं Target, Stop/Loss और अन्य Update हमेशा उपलब्ध कराये जाते हैं ताकि आपको सही समय पर Invest करने से मुनाफा हो सके अभी → Join करें

यहाँ Click करें → Telegram Channel

Telegram

मैं उम्मीद करती हूँ दोस्तों कि अब आपको Shiba INU Coin को समझने में कोई दिक्कत नहीं होगी और अगर Shiba INU Coin Price से सम्बंधित कोई प्रश्न आपके मन में है तो आप हमसे Comments में पूछ सकते हैं।

Similar Articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles