Tense in Hindi and Definition 500 Examples in Hindi

Tense in Hindi | Rules | Definition 500 Examples in Hindi

English Grammar में काल Tense in Hindi सबसे महत्वपूर्ण अध्याय है Tense के 3 मुख्य प्रकार होते हैं और कुल 12 उप-प्रकार होते हैं, Tense जिसके जरिये हम जानते हैं कि किसी व्यक्ति के द्वारा कहे गए वाक्य को किस समय से बताया जा रहा है, आइये Tense को विस्तार से अच्छे से समझें।

Friends… आप हमारे Telegram Channel से अवश्य जुड़ें यहाँ हर रोज नये English Grammar के Lesson से जुड़े प्रश्न और उत्तर और Images या PDF Version में सभी महत्वपूर्ण SSC, IPS, IAS, Bank परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण Study Content और साथ में GK Questions के बहुत सारे जानकारी उपलब्ध कराई जाती है और साथ में प्रेरणादायक अनमोल वचन, Motivational Videos भी उपलब्ध कराई जाती है।

यहाँ Click करें → Telegram Channel

Telegram

Tense Definition in Hindi काल किसे कहते हैं

Tense in Hindi काल Tense किसी भी वाक्य में क्रिया Verb के द्वारा जिसके माध्यम से यह पता चलता है कि वाक्य में किये कार्य का Time समय के साथ क्या सम्बन्ध है, कार्य वर्तमान Present में हो रहा है, बीते हुए समय Past में हुआ था या भविष्य Future में होने वाला है। यही कारण है कि वर्तमान काल, भूतकाल व भविष्य काल के वाक्यों में सहायक क्रियाएँ भिन्न होती है।

सामान्यतः काल Tense के तीन प्रकार होते हैं वह निम्नलिखित हैं 

Types of Tense in Hindi काल के भेद

1. वर्तमान काल Present Tense
2. भूतकाल Past Tense
3. भविष्य काल Future Tense

प्रत्येक काल Tense के चार उप-प्रकार होते हैं

1. सामान्य काल Simple Tense

2. अपूर्ण काल Continuous Tense

3. पूर्ण काल Perfect Tense

4. पूर्ण निरन्तर काल Perfect Continuous Tense

नीचे में हम प्रत्येक काल के 4 प्रकारों के बारे में उनके नियम और उदहारण सहित विस्तृत से जानेंगे।

Tense Examples in Hindi

A. वर्तमान काल Present Tense के चार प्रकार

A. Types of Present Tense in Hindi

Tense Rules in Hindi

1. Simple Present Tense in Hindi ( सामान्य वर्तमान काल )

काल की पहचान :

वर्तमानकाल में किसी की आदत या हमेशा होने वाली कोई क्रिया व्यक्त करने के लिए सामान्य वर्तमानकाल का प्रयोग होता है।

वाक्य की पहचान :

सामान्य वर्तमानकाल वाक्यों के अंत में ता है, ते हैं, ती है का प्रयोग होता है।

A. सकारात्मक वाक्य ( Affirmative Sentence )

वाक्य की रचना :

कर्ता [ Subject ] + क्रिया [ Verb ] का 1st Form + “s” या “es” (3rd Person Singular सिर्फ) के साथ + Object.

NOTE

3rd Person Singular मतलब [ He / She, It, Single Name ] और बांकी Subject के साथ “s” या “es” लगाने के जरुरत नहीं है।

उदाहरण Examples

  1. मैं बाजार जाता हूँ।

I go to market.

2. वह स्कूल जाता है।

He goes to school.

B. नकारात्मक वाक्य ( Negative Sentence )

वाक्य की रचना :

कर्ता [ Subject ] + do / does + not + क्रिया [ Verb ] का 1st Form + Object.

NOTE

3rd Person Singular का मतलब [ He / She, It, Single Name ] के साथ “does not” फिर Verb का 1st Form और बांकी Subject के साथ “do not” का प्रयोग करते हैं।

उदाहरण Examples

  1. मैं बाजार नहीं जाता हूँ।

I do not go to market.

2. वह स्कूल नहीं जाता है।

He does not go to school.

C. प्रश्नवाचक वाक्य ( Interrogative Sentence )

वाक्य की रचना :

do / does + कर्ता [ Subject ] + क्रिया [ Verb ] का 1st Form + Object + ?

NOTE

3rd Person Singular का मतलब [ He / She, It, Single Name ] के साथ “does” फिर Verb का 1st Form और बांकी Subject के साथ “do” का प्रयोग करते हैं।

उदाहरण Examples

  1. क्या मैं बाजार जाता हूँ ?

Do I go to market ?

 

इसे भी पढ़ें Noun in Hindi

 

2. क्या वह स्कूल जाता है ?

Does he go to school ?

D. नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य ( Negative Interrogative Sentence )

वाक्य की रचना :

Do / does + कर्ता [ Subject ] + not + क्रिया [ Verb ] का 1st Form + Object + ?

उदाहरण Examples

  1. क्या मैं बाजार नहीं जाता हूँ ?

Do I not go to market ?

यहाँ Click करें → Telegram Channel

2. क्या वह स्कूल नहीं जाता है ?

Does he not go to school ?

NOTE : इस काल के विस्तृत जानकारी के लिए और भी अधिक उदाहरण के साथ नीचे Click करें।

LINKSimple Present Tense in Hindi

Tense in Hindi

2. Present Continuous Tense in Hindi ( निरंतर वर्तमान काल )

काल की पहचान :

वर्तमान काल में कोई क्रिया जारी है यह अर्थ व्यक्त करने के लिए इस काल का प्रयोग होता है।

वाक्य की पहचान :

अपूर्ण वर्तमान काल वाक्यों के अंत में क्रिया के अंत में रहा, रही, रहे और उसके बाद में हूँ, है, हैं का प्रयोग होता है।

A.सकारात्मक वाक्य ( Affirmative Sentence )

वाक्य की रचना :

कर्ता [ Subject ] + am / is / are + क्रिया [ Verb ] का 1st Form + ing + Object.

NOTE

सिर्फ I के साथ “am” और 3rd Singular कर्ता के साथ “is” और You और बहुवचन (Plural) कर्ता के साथ “are” का प्रयोग होता है।

उदाहरण Examples

  1. रानी स्कूल जा रही है।

Rani is going to school.

2. मैं अंग्रेजी सीख रहा हूँ।

I am learning english.

B. नकारात्मक वाक्य ( Negative Sentence )

वाक्य की रचना :

कर्ता [ Subject ] + am / is / are + not + क्रिया [ Verb ] का 1st Form + ing + Object.

उदाहरण Examples

  1. रानी स्कूल नहीं जा रही है।

Rani is not going to school.

2. मैं अंग्रेजी नहीं सीख रहा हूँ।

I am not learning english.

C. प्रश्नवाचक वाक्य ( Interrogative Sentence )

वाक्य की रचना :

am / is / are + कर्ता [ Subject ] + क्रिया [ Verb ] का 1st Form + ing + Object + ?

उदाहरण Examples

  1. क्या रानी स्कूल जा रही है?

Is rani going to school ?

2. क्या मैं अंग्रेजी सीख रहा हूँ?

Am I learning english ?

D. नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य ( Negative Interrogative Sentence )

वाक्य की रचना :

am / is / are + कर्ता [ Subject ] + not + क्रिया [ Verb ] का 1st Form + ing + Object + ?

उदाहरण Examples

  1. क्या रानी स्कूल नहीं जा रही है ?

Is rani not going to school ?

2. क्या मैं अंग्रेजी नहीं सीख रहा हूँ ?

Am I not learning english ?

NOTE : इस काल के विस्तृत जानकारी के लिए और भी अधिक उदाहरण के साथ नीचे Click करें।

LINK → Present Continuous Tense In Hindi

Tense in Hindi

3. Present Perfect Tense in Hindi ( पूर्ण वर्तमान काल )

काल की पहचान :

वर्तमान काल में क्रिया पूर्ण हो चुकी है यह दर्शाने के लिए पूर्ण वर्तमान काल का प्रयोग किया जाता है।

वाक्य की पहचान :

पूर्ण वर्तमानकाल के हिंदी वाक्यों में क्रिया के बाद में चुका है, चुकी है, चुके हैं ये शब्द या तो फिर क्रिया के अंत में या, ई, ए ऐसे अक्षर और क्रिया के बाद में है, हैं, हूँ ये शब्द का प्रयोग किया जाता है।

A. सकारात्मक वाक्य [ Affirmative Sentence )

वाक्य की रचना :

कर्ता [ Subject ] + have / has + क्रिया [ Verb ] का 3rd Form + Object.

NOTE

3rd Person Singular के साथ “has” बांकी सभी Subject के साथ “have” का प्रयोग करते हैं।

उदाहरण Examples

  1. राजेश स्कूल जा चुका है।

Rajesh has gone to school.

2. तुमने मुझे एक पेन दिया है।

You have given me a pen.

 

इसे भी पढ़ें → Love Shayari in Hindi

 

B. नकारात्मक वाक्य ( Negative Sentence )

वाक्य की रचना :

कर्ता [ Subject ] + have / has + not + क्रिया [ Verb ] का 3rd Form + Object.

उदाहरण Examples

  1. राजेश स्कूल नहीं गया है।

Rajesh has not gone to school.

2. तुमने मुझे एक पेन नहीं दिया है।

You have not given me a pen.

C. प्रश्नवाचक वाक्य ( Interrogative Sentence )

वाक्य की रचना :

have / has + कर्ता [ Subject ] + क्रिया [ Verb ] का 3rd Form + Object + ?

उदाहरण Examples

  1. क्या राजेश स्कूल जा चुका है ?

Has rajesh gone to school ?

2. क्या तुमने मुझे एक पेन दिया है ?

Have you given me a pen ?

D. नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य ( Negative Interrogative Sentence )

वाक्य की रचना :

have / has + कर्ता [ Subject ] + not + क्रिया [ Verb ] का 3rd Form + Object + ?

उदाहरण Examples

क्या राजेश स्कूल नहीं गया है ?

Has rajesh not gone to school ?

क्या तुमने मुझे एक पेन नहीं दिया है ?

Have you not given me a pen ?

NOTE : इस काल के विस्तृत जानकारी के लिए और भी अधिक उदाहरण के साथ नीचे Click करें।

LINK → Present Perfect Tense in Hindi

Tense in Hindi

4. Present Perfect Continuous Tense in Hindi ( पूर्ण निरंतर वर्तमान काल )

काल की पहचान :

इस काल में बहुत पहले से शुरू हुई क्रिया अभी भी जारी है यह दर्शाने के लिए इस काल का प्रयोग होता है, और एक महत्वपूर्ण बात यह है की इस काल में हमेशा क्रिया के साथ समय का वर्णन होता है।

वाक्य की पहचान :

पूर्ण निरंतर वर्तमान काल के हिंदी वाक्यों में क्रिया के साथ में रहा है, रही है, रहे हैं, रहा हूँ का प्रयोग होता है।

A. सकारात्मक वाक्य ( Affirmative Sentence )

वाक्य की रचना :

कर्ता [ Subject ] + have / has + been + क्रिया [ Verb ] का 1st Form + ing + Object + since / for + time.

NOTE

“Since” का प्रयोग निश्चित समय के लिए और “for” का प्रयोग अनिश्चित समय के लिए अर्थात अवधि [ Duration ] के लिए किया जाता है।

उदाहरण Examples

  1. सोनम 9 बजे से टीवी देख रही है।

Sonam has been watching since 9 o’clock.

यहाँ Click करें → Telegram Channel

2. मैं तीन घंटे से अध्ययन कर रहा हूं।

I have been studying for 3 hours.

B. नकारात्मक वाक्य ( Negative Sentence )

वाक्य की रचना :

कर्ता [ Subject ] + have / has + not + been + क्रिया [ Verb ] का 1st Form + ing + Object + since / for + time.

उदाहरण Examples

  1. सोनम 9 बजे से टीवी नहीं देख रही है।

Sonam has not been watching since 9 o’clock.

2. मैं तीन घंटे से अध्ययन नहीं कर रहा हूं।

I have not been studying for 3 hours.

C. प्रश्नवाचक वाक्य ( Interrogative Sentence )

वाक्य की रचना :

have / has + कर्ता [ Subject ] + been + क्रिया [ Verb ] का 1st Form + ing + Object + since / for + time + ?

उदाहरण Examples

  1. क्या सोनम 9 बजे से टीवी देख रही है?

Has sonam been watching since 9 o’clock ?

 

इसे भी पढ़ें Pronoun in Hindi

 

2. क्या मैं तीन घंटे से अध्ययन कर रहा हूं?

Have I been studying for 3 hours ?

D. नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य ( Negative Interrogative Sentence )

वाक्य की रचना :

have / has + कर्ता [ Subject ] + not + been + क्रिया [ Verb ] का 1st Form + ing + Object + since / for + time + ?

उदाहरण 

500 Tense Exercise and Examples in Hindi

  1. क्या सोनम 9 बजे से टीवी नहीं देख रही है?

Has sonam not been watching since 9 o’clock ?

2. क्या मैं तीन घंटे से अध्ययन नहीं कर रहा हूं?

Have I not been studying for 3 hours ?

NOTE : इस काल के विस्तृत जानकारी के लिए और भी अधिक उदाहरण के साथ नीचे Click करें।

LINK → Present Perfect Continuous Tense in Hindi

Tense in Hindi

B. भूतकाल Past Tense के 4 प्रकार

B. Types of Past Tense in Hindi

1. Simple Past Tense in Hindi ( सामान्य भूतकाल )

काल की पहचान :

भूतकाल में किसी निश्चित समय पर कोई क्रिया हुई या हाल ही में कोई घटना घटी यह बताने के लिए सामान्य भूतकाल का प्रयोग किया जाता है।

वाक्य की पहचान :

सामान्य भूतकाल के वाक्यों के शब्द के अंत में या, यी, ये शब्द अथवा आ, ई, ए अक्षर का प्रयोग किया जाता है।

A. सकारात्मक वाक्य ( Affirmative Sentence )

वाक्य की रचना :

कर्ता [ Subject ] + क्रिया [ Verb ] का 2nd Form + Object.

NOTE

यहाँ पर Singular subject और Plural subject के साथ क्रिया [ Verb ] में 2nd Form लगाते हैं।

उदाहरण Examples

  1. राजेश आया।

Rajesh came.

2. सूर्य निकला।

The sun rose.

B. नकारात्मक वाक्य ( Negative Sentence )

वाक्य की रचना :

कर्ता [ Subject ] + did not या didn’t + क्रिया [ Verb ] का 1st Form + Object.

NOTE

यहाँ पर Singular subject के साथ “did not” और Plural subject के साथ भी “did not” क्रिया [ Verb ] में 1st Form लगाते हैं।

उदाहरण Examples

  1. राजेश नहीं आया।

Rajesh did not come.

2. सूर्य नहीं निकला।

The sun did not rise.

C. प्रश्नवाचक वाक्य ( Interrogative Sentence )

वाक्य की रचना :

Did + कर्ता [ Subject ] + क्रिया [ Verb ] का 1st Form + Object + ?

उदाहरण Examples

  1. क्या राजेश आया ?

Did rajesh come ?

2. क्या सूर्य निकला ?

Did the sun rise ?

D. नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य ( Negative Interrogative Sentence )

वाक्य की रचना :

Did + कर्ता [ Subject ] + not + क्रिया [ Verb ] का 1st Form + Object + ?

उदाहरण Examples

क्या राजेश नहीं आया ?

Did rajesh not come ?

क्या सूर्य नहीं निकला ?

Did the sun not rise ?

NOTE : इस काल के विस्तृत जानकारी के लिए और भी अधिक उदाहरण के साथ नीचे Click करें।

LINKSimple Past Tense in Hindi

Tense in Hindi

2. Past Continuous Tense in Hindi ( निरंतर भूतकाल )

काल की पहचान :

भूतकाल में किसी समय में कोई क्रिया जारी थी यह दर्शाने के लिए निरंतर या अपूर्ण भूतकाल का प्रयोग किया जाता है।

वाक्य की पहचान :

निरंतर या अपूर्ण भूतकाल के वाक्यों के शब्द के अंत में क्रिया के अंत में रहा, रही, रहे और उसके बाद था, थी, थे अक्षर का प्रयोग किया जाता है।

A. सकारात्मक वाक्य ( Affirmative Sentence )

वाक्य की रचना :

कर्ता [ Subject ] + was / were + क्रिया [ Verb ] का 1st Form + ing + Object.

NOTE

यहाँ पर Singular subject के साथ “was” और Plural subject के साथ “were” का प्रयोग किया जाता है।

उदाहरण Examples

  1. मैं स्कूल जा रहा था।

I was going to school.

2. तुम पुस्तक पढ़ रहे थे।

You were reading the book.

B. नकारात्मक वाक्य ( Negative Sentence )

वाक्य की रचना :

कर्ता [ Subject ] + was / were + not + क्रिया [ Verb ] का 1st Form + ing + Object.

उदाहरण Examples

  1. मैं स्कूल नहीं जा रहा था।

यहाँ Click करें → Telegram Channel

I was not going to school.

2. तुम पुस्तक नहीं पढ़ रहे थे।

You were not reading the book.

C. प्रश्नवाचक वाक्य ( Interrogative Sentence )

वाक्य की रचना :

was / were + कर्ता [ Subject ] + क्रिया [ Verb ] का 1st Form + ing + Object + ?

500 Tense Exercise and Examples in Hindi

उदाहरण Examples

  1. क्या मैं स्कूल जा रहा था ?

Was I going to school ?

2. क्या तुम पुस्तक पढ़ रहे थे ?

Were you reading the book ?

D. नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य ( Negative Interrogative Sentence )

वाक्य की रचना :

was / were + कर्ता [ Subject ] + not + क्रिया [ Verb ] का 1st Form + ing + Object + ?

उदाहरण Examples

  1. क्या मैं स्कूल नहीं जा रहा था ?

Was I not going to school ?

 

इसे भी पढ़ें Modals in Hindi

 

2. क्या तुम पुस्तक नहीं पढ़ रहे थे ?

Were you not reading the book ?

NOTE : इस काल के विस्तृत जानकारी के लिए और भी अधिक उदाहरण के साथ नीचे Click करें।

LINKPast Continuous Tense in Hindi

Tense in Hindi

3. Past Perfect Tense in Hindi ( पूर्ण भूतकाल )

काल की पहचान :

जब कोई क्रिया भूतकाल के किसी (निश्चित) समय पहले अथवा उस समय तक पूरी हो गई थी, ऐसा व्यक्त्त करने के लिए पूर्ण भूतकाल के वाक्य का प्रयोग किया जाता है।

वाक्य की पहचान :

पूर्ण भूतकाल के क्रिया के अंत में आ, ई, ए अक्षर तथा क्रिया के बाद था, थी, थे [ चुका था, चुकी थी, चुके थे ] अर्थात दूसरे रूप में कह सकते हैं कि वाक्य के अंत में या था, आ था, ए थे।

A. सकारात्मक वाक्य ( Affirmative Sentence )

NOTE

यहाँ पर Singular subject के साथ “had” और Plural subject के साथ भी “had” का प्रयोग किया जाता है।

वाक्य की रचना :

कर्ता [ Subject ] + had + क्रिया [ Verb ] का 3rd Form + Object.

उदाहरण Examples

  1. मैं स्कूल गया था।

I had gone to school.

2. संगीता यहां आई थी।

Sangeeta had come here.

B. नकारात्मक वाक्य ( Negative Sentence )

वाक्य की रचना :

कर्ता [ Subject ] + had + not + क्रिया [ Verb ] का 3rd Form + Object.

उदाहरण Examples

  1. मैं स्कूल नहीं गया था।

I had not gone to school.

2. संगीता यहां नहीं आई थी।

Sangeeta had not come here.

C. प्रश्नवाचक वाक्य (Interrogative Sentence )

वाक्य की रचना :

had + कर्ता [ Subject ] + क्रिया [ Verb ] का 3rd Form + Object + ?

उदाहरण Examples

  1. क्या मैं स्कूल गया था ?

Had I gone to school ?

2. क्या संगीता यहां आई थी ?

Had sangeeta come here ?

D. नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य ( Negative Interrogative Sentence )

वाक्य की रचना :

had + कर्ता [ Subject ] + not + क्रिया [ Verb ] का 3rd Form + Object + ?

उदाहरण Examples

  1. क्या मैं स्कूल नहीं गया था ?

Had I not gone to school ?

2. क्या संगीता यहां नहीं आई थी ?

Had sangeeta not come here ?

NOTE : इस काल के विस्तृत जानकारी के लिए और भी अधिक उदाहरण के साथ नीचे Click करें।

LINKPast Perfect Tense in Hindi

Tense in Hindi

4. Past Perfect Continuous Tense in Hindi ( पूर्ण निरंतर भूतकाल )

काल की पहचान :

जब कोई क्रिया भूतकाल [ Past ] के किसी निश्चित समय के बहुत पहले से शुरू हो कर उस समय पर भी जारी हो ऐसा वाक्य व्यक्त्त करने के लिए पूर्ण निरंतर भूतकाल का प्रयोग किया जाता है।

वाक्य की पहचान :

पूर्ण निरंतर भूतकाल के वाक्यों के अंत में ता आ रहा था, ती आ रही थी, ते आ रहे थे शब्द का प्रयोग किया जाता है।

A. सकारात्मक वाक्य ( Affirmative Sentence )

वाक्य की रचना :

कर्ता [ Subject ] + had been + क्रिया [ Verb ] का 1st Form + ing + Object + since / for + time + ?

NOTE

“Since” का प्रयोग निश्चित समय के लिए और “for” का प्रयोग अनिश्चित समय के लिए अर्थात अवधि [ Duration ] के लिए किया जाता है।

उदाहरण Examples

  1. सोनम वहाँ 25 साल से रह रही थी।

Sonam had been living there for 25 years.

2. तुम सुबह 9 बजे से खेल रहे थे।

You had been playing since 9 o’clock morning.

B. नकारात्मक वाक्य ( Negative Sentence )

वाक्य की रचना :

कर्ता [ Subject ] + had not been + क्रिया [ Verb ] का 1st Form + ing + Object + since / for + time + ?

उदाहरण Examples

  1. सोनम वहाँ 25 साल से रह नहीं रही थी।

Sonam had not been living there for 25 years.

2. तुम सुबह 9 बजे से खेल नहीं रहे थे।

You had not been playing since 9 o’clock morning.

C. प्रश्नवाचक वाक्य ( Interrogative Sentence )

वाक्य की रचना :

Had + कर्ता [ Subject ] + been + क्रिया [ Verb ] का 1st Form + ing + Object + since / for + time + ?

उदाहरण Examples

  1. क्या सोनम वहाँ 25 साल से रह रही थी ?

Had sonam been living there for 25 years ?

2. क्या तुम सुबह 9 बजे से खेल रहे थे ?

Had you been playing since 9 o’clock morning ?

यहाँ Click करें → Telegram Channel

D. नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य ( Negative Interrogative Sentence )

वाक्य की रचना :

Had + कर्ता [ Subject ] + not + been + क्रिया [ Verb ] का 1st Form + ing + Object + since / for + time + ?

उदाहरण Examples

  1. क्या सोनम वहाँ 25 साल से रह नहीं रही थी ?

Had sonam not been living there for 25 years ?

 

इसे भी पढ़ें Preposition in Hindi

 

2. क्या तुम सुबह 9 बजे से खेल नहीं रहे थे ?

Had you not been playing since 9 o’clock morning ?

NOTE : इस काल के विस्तृत जानकारी के लिए और भी अधिक उदाहरण के साथ नीचे Click करें।

LINKPast Perfect Continuous Tense in Hindi

Tense in Hindi

C. भविष्य काल Future Tense के चार प्रकार

C. Types of Future Tense in Hindi

1. Simple Future Tense in Hindi ( सामान्य भविष्य काल )

काल की पहचान :

भविष्यकाल में कोई क्रिया होगी या कोई क्रिया करेगा इस अर्थ को व्यक्त करने के लिए सामान्य भविष्यकाल का प्रयोग किया जाता है।

वाक्य की पहचान :

वाक्य के क्रिया [ Verb ] के अंत में गा, गी, गे का प्रयोग किया जाता है।

A. सकारात्मक वाक्य ( Affirmative Sentence )

वाक्य की रचना :

कर्ता [ Subject ] + will + क्रिया [ Verb ] का 1st Form + Object.

NOTE

यहाँ पर Singular subject और Plural subject के साथ “will” का प्रयोग किया जाता है।

500 Tense Exercise and Examples in Hindi

उदाहरण Examples

  1. वह आम खायेगा।

He will eat mango.

2. हम मैच जीतेंगे।

We will win the match.

B. नकारात्मक वाक्य ( Negative Sentence )

वाक्य की रचना :

कर्ता [ Subject ] + will + not + क्रिया [ Verb ] का 1st Form + Object.

NOTE

यहाँ पर Singular subject और Plural subject के साथ “will not” का प्रयोग किया जाता है।

उदाहरण Examples

  1. वह आम नहीं खायेगा।

He will not eat mango.

2. हम मैच नहीं जीतेंगे।

We will not win the match.

C. प्रश्नवाचक वाक्य ( Interrogative Sentence )

वाक्य की रचना :

will + कर्ता [ Subject ] + क्रिया [ Verb ] का 1st Form + Object + ?

उदाहरण Examples

  1. क्या वह आम खायेगा ?

Will he eat mango ?

2. क्या हम मैच जीतेंगे ?

Will we win the match ?

D. नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य ( Negative Interrogative Sentence )

वाक्य की रचना :

will + कर्ता [ Subject ] + not + क्रिया [ Verb ] का 1st Form + Object + ?

उदाहरण Examples

  1. क्या वह आम नहीं खायेगा ?

Will he not eat mango ?

2. क्या हम मैच नहीं जीतेंगे ?

Will we not win the match ?

NOTE : इस काल के विस्तृत जानकारी के लिए और भी अधिक उदाहरण के साथ नीचे Click करें।

LINK → Simple Future Tense in Hindi

Tense in Hindi

2. Future Continuous Tense in Hindi ( निरंतर भविष्य काल )

काल की पहचान :

जब भविष्यकाल में भविष्य में किसी समय पर कोई क्रिया जारी रहेगी या क्रिया के शुरू रहने की संभावना, यह व्यक्त करने के लिए निरंतर या अपूर्ण भविष्यकाल का प्रयोग किया जाता है।

वाक्य की पहचान :

निरंतर या अपूर्ण भविष्यकाल वाक्य के अंत में रहा होगा अर्थात क्रिया के अंत में रहा उसके बाद होगा या होगी शब्द का प्रयोग किया जाता है।

A. सकारात्मक वाक्य ( Affirmative Sentence )

वाक्य की रचना :

कर्ता [ Subject ] + will be + क्रिया [ Verb ] का 1st Form + ing + Object.

NOTE

यहाँ पर Singular subject और Plural subject के साथ “will be” का प्रयोग किया जाता है।

उदाहरण Examples

  1. सोनम स्कूल जा रही होगी।

Sonam will be going to school.

2. वह तुम्हारा इंतजार कर रहा होगा।

He will be waiting for you.

B. नकारात्मक वाक्य ( Negative Sentence )

वाक्य की रचना :

कर्ता [ Subject ] + will + not + be + क्रिया [ Verb ] का 1st Form + ing + Object.

उदाहरण Examples

  1. सोनम स्कूल जा नहीं रही होगी।

Sonam will not be going to school.

2. वह तुम्हारा इंतजार नहीं कर रहा होगा।

He will not be waiting for you.

C. प्रश्नवाचक वाक्य ( Interrogative Sentence )

वाक्य की रचना :

will + कर्ता [ Subject ] + be + क्रिया [ Verb ] का 1st Form + ing + Object + ?

उदाहरण Examples

  1. क्या सोनम स्कूल जा रही होगी ?

Will sonam be going to school ?

यहाँ Click करें → Telegram Channel

2. क्या वह तुम्हारा इंतजार कर रहा होगा ?

Will he be waiting for you ?

D. नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य ( Negative Interrogative Sentence )

वाक्य की रचना :

will + कर्ता [ Subject ] + not be + क्रिया [ Verb ] का 1st Form + ing + Object + ?

उदाहरण Examples

  1. क्या सोनम स्कूल नहीं जा रही होगी ?

Will sonam not be going to school ?

2. क्या वह तुम्हारा इंतजार नहीं कर रहा होगा ?

Will he not be waiting for you ?

NOTE : इस काल के विस्तृत जानकारी के लिए और भी अधिक उदाहरण के साथ नीचे Click करें।

LINKFuture Continuous Tense in Hindi

Tense in Hindi

3. Future Perfect Tense in Hindi ( पूर्ण भविष्य काल )

काल की पहचान :

भविष्यकाल में किसी निश्चित समय के पहले कोई क्रिया पूर्ण हो गई होगी यह दर्शाने के लिए पूर्ण भविष्यकाल का प्रयोग किया जाता है।

वाक्य की पहचान :

वाक्य के क्रिया [ Verb ] के अंत में आ, ई, ए अक्षर और वाक्य के अंत में होगा, होगी, हूँगा ये शब्द होगा, अर्थात वाक्य के अंत में चुका होगा, चुकी होगी, चुके होंगे का प्रयोग किया जाता है।

A. सकारात्मक वाक्य ( Affirmative Sentence )

वाक्य की रचना :

कर्ता [ Subject ] + will have + क्रिया [ Verb ] का 3rd Form + Object.

NOTE

यहाँ पर Singular subject और Plural subject के साथ “will have” का प्रयोग किया जाता है।

उदाहरण Examples

  1. वह बाजार जा चुका होगा।

He will have gone the market.

2. बस पहुँच गया होगा।

Bus will have reached.

B. नकारात्मक वाक्य ( Negative Sentence )

वाक्य की रचना :

कर्ता [ Subject ] + will not have + क्रिया [ Verb ] का 3rd Form + Object.

उदाहरण Examples

  1. वह बाजार नहीं जा चुका होगा।

He will not have gone the market.

2. बस नहीं पहुंचा होगा।

Bus will not have reached.

C. प्रश्नवाचक वाक्य ( Interrogative Sentence )

वाक्य की रचना :

will + कर्ता [ Subject ] + have + क्रिया [ Verb ] का 3rd Form + Object + ?

उदाहरण Examples

  1. क्या वह बाजार जा चुका होगा ?

Will he have gone the market ?

2. क्या बस पहुँच गया होगा ?

Will bus have reached ?

D. नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य ( Negative Interrogative Sentence )

वाक्य की रचना :

will + कर्ता [ Subject ] + not + have + क्रिया [ Verb ] का 3rd Form + Object + ?

उदाहरण Examples

  1. क्या वह बाजार नहीं जा चुका होगा ?

Will he not have gone the market ?

2. क्या बस नहीं पहुँच गया होगा ?

Will bus not have reached ?

NOTE : इस काल के विस्तृत जानकारी के लिए और भी अधिक उदाहरण के साथ नीचे Click करें।

LINKFuture Perfect Tense in Hindi

Tense in Hindi

4. Future Perfect Continuous Tense in Hindi ( पूर्ण निरंतर भविष्य काल )

काल की पहचान :

जब कोई क्रिया [ Verb ] भविष्यकाल के किसी निश्चित समय से बहुत पहले शुरू हो कर उस समय पर भी जारी रहेगी या उस समय पर समाप्त होगी ऐसे काल के वाक्य को व्यक्त करने के लिए पूर्ण निरंतरकाल प्रयोग किया जाता है।

वाक्य की पहचान :

पूर्ण निरंतर भविष्यकाल के वाक्यों के अंत में ता आ रहा होगा, ती आ रही होगी, होंगे, हूँगा शब्दों का प्रयोग किया जाता है। इस काल के वाक्यों में समय के साथ संबंध को दर्शाया जाता है।

A. सकारात्मक वाक्य ( Affirmative Sentence )

वाक्य की रचना :

कर्ता [ Subject ] + will have been + क्रिया [ Verb ] का 1st Form + ing + Object + since / for + time.

NOTE

यहाँ पर Singular subject और Plural subject के साथ “will have been” का प्रयोग किया जाता है।

“Since” का प्रयोग निश्चित समय के लिए और “for” का प्रयोग अनिश्चित समय के लिए अर्थात अवधि [ Duration ] के लिए किया जाता है।

उदाहरण Examples

  1. राजू 2 घंटे से सोता आ रहा होगा।

Raju will have been sleeping for two hours.

2. तुम 5 घंटे से क्रिकेट खेलते आ रहे होगे।

You will have been playing cricket for 5 hours.

 

इसे भी पढ़ें Verb in Hindi

 

B. नकारात्मक वाक्य ( Negative Sentence )

वाक्य की रचना :

कर्ता [ Subject ] + will not have been + क्रिया [ Verb ] का 1st Form + ing + Object + since / for + time.

NOTE

यहाँ पर Singular subject और Plural subject के साथ “will not have been” का प्रयोग किया जाता है।

उदाहरण Examples

1. राजू 2 घंटे से सोता नहीं आ रहा होगा।

Raju will not have been sleeping for two hours.

2. तुम 5 घंटे से क्रिकेट खेलते नहीं आ रहे होगे।

You will not have been playing cricket for 5 hours.

C. प्रश्नवाचक वाक्य ( Interrogative Sentence )

वाक्य की रचना :

Will + कर्ता [ Subject ] + have been + क्रिया [ Verb ] का 1st Form + ing + Object + since / for + time. + ?

उदाहरण Examples

  1. क्या राजू 2 घंटे से सोता आ रहा होगा ?

Will raju have been sleeping for two hours ?

2. क्या तुम 5 घंटे से क्रिकेट खेलते आ रहे होगे ?

Will you have been playing cricket for 5 hours ?

D. नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य ( Negative Interrogative Sentence )

वाक्य की रचना :

Will + कर्ता [ Subject ] + not + have been + क्रिया [ Verb ] का 1st Form + ing + Object + since / for + time. + ?

उदाहरण Examples

  1. क्या राजू 2 घंटे से सोता नहीं आ रहा होगा ?

Will raju not have been sleeping for two hours ?

2. क्या तुम 5 घंटे से क्रिकेट खेलते नहीं आ रहे होगे ?

Will you not have been playing cricket for 5 hours ?

NOTE : इस काल के विस्तृत जानकारी के लिए और भी अधिक उदाहरण के साथ नीचे Click करें।

LINKFuture Perfect Continuous Tense in Hindi

Tense in Hindi

यहाँ पर आपको बहुत सारे Tense के उदाहरण दिए गए हैं जिनके उत्तर ↓ नीचे में दिए गए हैं।

Tense Examples in Hindi

Present Continuous Tense Examples in Hindi

मैं आ रहा हूँ।
I am coming.

मैं जा रहा हूँ।
I am going.

मैं सो रहा हूँ।
I am sleeping.

मैं बाजार जा रहा हूँ।
I am going to market.

मैं स्कूल जा रहा हूँ।
I am going to school.

वह आ रहा है।
He is coming.

वह जा रहा है।
He is going.

वह सो रहा है।
He is sleeping.

वह बाजार जा रहा है।
He is going to the market.

वह स्कूल जा रहा है।
He is going to school.

तुम आ रहे हो।
You are coming.

तुम जा रहे हो।
You are going.

तुम सो रहे हो।
You are sleeping.

तुम बाजार जा रहे हो।
You are going to the market.

तुम स्कूल जा रहे हो।
You are going to school.

रानी आ रही है।
Rani is coming.

रानी जा रही है।
Rani is going.

रानी सो रही है।
Rani is sleeping.

रानी बाजार जा रही है।
Rani is going to the market.

रानी स्कूल जा रही है।
Rani is going to school.

राजेश आ रहा है।
Rajesh is coming.

राजेश जा रहा है।
Rajesh is going.

राजेश सो रहा है।
Rajesh is sleeping.

राजेश बाजार जा रहा है।
Rajesh is going to the market.

राजेश स्कूल जा रहा है।
Rajesh is going to school.

वे आ रहे हैं।
They are coming.

वे जा रहे हैं।
They are going.

वे सो रहे हैं।
They are sleeping.

वे बाजार जा रहे हैं।
They are going to market.

वे स्कूल जा रहे हैं।
They are going to school.

होली आ रही है।
Holi is coming.

दिवाली जा रही है।
Diwali is going.

मैं अभी अंग्रेजी सीख रही हूँ।
I am learning English right now.

मैं अभी स्कूल बस का इंतजार कर रही हूँ।
I am waiting for the school bus right now.

मेरे पैर में दर्द हो रहा है।
My leg is aching.

मेरी कॉफी ठंडी हो रही है।
My coffee is getting cold.

वह सच बोल रहा है।
He is telling the truth.

रानी झूठ बोल रही है।
Rani is lying.

मैं पढ़ रही हूँ।
I am reading.

मैं लिख रही हूँ।
I am writing.

Past Continuous Tense Examples in Hindi

मैं आ रहा था।

वह आ रहा था।

मैं बाजार जा रहा था।

तुम स्कूल जा रही थी।

हम जा रहे थे।

मैं पढ़ रहा था।

तुम पढ़ रही थी।

वह खेल रहा था।

वह लिख रहा था।

तुम लिख रही थी।

वह सोच रहा था।

तुम सोच रही थी।

वह बोल रहा था।

तुम बोल रही थी।

रमेश बोल रहा था।

रमेश और सुरेश बोल रहा था।

वे बोल रहे थे।

तुम मुझे बता रहे थे।

मैं तुम्हे बता रहा था।

रमेश मुझे बता रहा था।

I was coming.

He was coming

I was going to the market.

You were going to school.

We were going.

I was reading.

You were reading.

He was playing

He was writing.

You were writing.

He was thinking.

You were thinking.

He was saying.

You were saying

Ramesh was saying.

Ramesh and Suresh were saying.

They were saying.

You were telling me.

I was telling you.

Ramesh was telling me.

 

इसे अवश्य पढ़ें → Blockchain क्या है

इसे अवश्य पढ़ें → Cryptocurrency Kya Hai क्या है

इसे अवश्य पढ़ें → बिटकॉइन कैसे खरीदें

 

Friends… आप हमारे Telegram Channel से अवश्य जुड़ें यहाँ हर रोज नये English Grammar के Lesson से जुड़े प्रश्न और उत्तर और Images या PDF Version में सभी महत्वपूर्ण SSC, IPS, IAS, Bank परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण Study Content और साथ में GK Questions के बहुत सारे जानकारी उपलब्ध कराई जाती है और साथ में प्रेरणादायक अनमोल वचन, Motivational Videos भी उपलब्ध कराई जाती है।

यहाँ Click करें → Telegram Channel

Telegram

Tense in Hindi | 500 Tense Exercise and Examples in Hindi

Tense in Hindi के इस Lesson में अगर आपको कोई समस्या है तो आप हमें Comment Box में पूछ सकते हैं और ये Lesson आपको पसंद आया तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते हैं जिससे आपके दोस्त को भी ये Lesson समझने में मदद मिले।

Thank You … Friends

 

Table of Contents

2 thoughts on “Tense in Hindi and Definition 500 Examples in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top