Preposition in Hindi

Preposition in Hindi and Preposition Meaning in Hindi

English Grammar में Preposition in Hindi, Preposition Meaning in Hindi, Preposition Examples Exercise, Examples of Preposition in Hindi, Preposition Definition in Hindi का बहुत ही महत्व है, जब हम किसी से हिंदी में बात करते हैं तब उस वक्त Preposition का इस्तेमाल हम अच्छे से करते हैं, लेकिन जब English में हम बोलते हैं तो अक्सर गलत Preposition का उपयोग कर देते हैं। इसीलिए हम आपको इस अध्याय में Preposition के बारे में बता रहे हैं, जिसको अच्छे से समझिये फिर English Grammar में आपकी पकड़ मजबूत होगी।

Friends… आप हमारे Telegram Channel से अवश्य जुड़ें यहाँ हर रोज नये English Grammar के Lesson से जुड़े प्रश्न और उत्तर और Images या PDF Version में सभी महत्वपूर्ण SSC, IPS, IAS, Bank परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण Study Content और साथ में GK Questions के बहुत सारे जानकारी उपलब्ध कराई जाती है और साथ में प्रेरणादायक अनमोल वचन, Motivational Videos भी उपलब्ध कराई जाती है।

यहाँ Click करें → Telegram Channel

Telegram

Preposition in Hindi

Preposition in Hindi संबंध सूचक अव्यय Preposition वह शब्द जो संज्ञा Noun या सर्वनाम Pronoun जो वाक्य के दूसरे भाग के बीच में संबंध को बताता है। जहां पर जिस संज्ञा Noun और सर्वनाम Pronoun के साथ सम्बन्ध सूचक अव्यय या पूर्वसर्ग Preposition का प्रयोग किया जाता है, उसे Object कहते हैं।

Preposition Meaning in Hindi

Preposition in Hindi Preposition is the word that is generally placed before a noun or a pronoun to express its relation with other part of the sentence. The noun or pronoun used with the preposition is called its ‘object’.

आइये कुछ उदाहरण से समझते हैं।

1. राज घर पर है।
1. Raj is at home.

2. पुस्तक टेबल पर है।
2. Book is on the table.

3. मैं रविवार तक वहां था।
3. I was there till Sunday.

आइये इसे विस्तार से समझते हैं –

 

इसे अवश्य पढ़ें → बिटकॉइन कैसे खरीदें

 

Types of Preposition in Hindi

1. Use of For in Hindi

सामान्यतः For का अर्थ से या के लिए होता है।

1. For का प्रयोग अनिश्चित समय यानि समय की अवधि के साथ होता है जब भी कभी वाक्य में रहा है या रहा था या रहा होगा, रही है या रही थी या रही होगी, रहे हैं या रहे थे या रहे होंगे का प्रयोग भी होता है।
For is used for duration of time when the Sentence is in continuous with future, past or present form.
2. काफी देर से [ For a long ], कुछ देर से [ For a while ]
3. For 5 seconds or 5 minutes or 5 hours or 5 days or 5 weeks or 5 months or 5 years or 5 centuries.
4. के लिए या के उद्देश्य से, के कारण [ For any cause or reason or purpose ] For many days or hours or months or weeks
5. वस्तुओं की कीमत बताने के लिए, की ओर दिशा [ The direction ] बताने के लिए, के पक्ष में बताने के लिए।

उदाहरण

1. राज 5 घंटे से पढ़ रहा है।
1. Raj has been studying for 5 hours.

2. सोनम घूमने के लिए जाती है।
2. Sonam goes for a walk.

3. यह मिठाइयां बच्चों के लिए है।
3. These sweets are for children.

4. सोनम 5 घंटे से नाच रही है।
4. Sonam is dancing for 5 hours.

5. मैंने यह किताब 50 रु. में ख़रीदा।
5. I bought this book for 50 Rs.

2. Use of At in Hindi

सामान्यतः At का अर्थ पर, में या से के लिए होता है।

1. निश्चित समय के साथ में या पर बताने के लिए इस्तेमाल करते हैं। [ With point of time ]
2. छोटी स्थान या जगह के साथ के लिए इस्तेमाल करते हैं। [ With small places ]
3. किसी वस्तु की कीमत बताने के लिए इस्तेमाल करते हैं। [ To tell the cost of something ]
4. रात और दोपहर के साथ भी इस्तेमाल करते हैं। [ With night or noon ]
5. किसी खास मौके के लिए या त्योहार के लिए भी इस्तेमाल करते हैं। [ with any events or fastival ]

उदाहरण

1. मैं अभी घर पर हूँ।
1. I am at home now.

यहाँ Click करें → Telegram Channel

2. राज एक पिज्जा की दुकान पर काम करता है।
2. Raj works at a pizza shop.

3. मैं गंगा नगर में रहता हूँ।
3. I live at ganga nagar.

Pronoun in Hindi

4. सोनाली रोज सुबह 5 बजे उठती है। [ Time ]
4. Sonali gets up at 5 am daily.

5. सोनम दिवाली में घर आएगी।
5. Sonam will come home at Diwali.

3. Use of From in Hindi

सामान्यतः From का अर्थ से के लिए इस्तेमाल होता है।

1. किसी स्थान या जगह से आना या जाना बताने के लिए इस्तेमाल होता है। [ To tell some place ]
2. किसी समय से कुछ करना बताने के लिए इस्तेमाल होता है। [ To tell point of time ]
3. किसी चीज की स्रोत या उत्पत्ति बताने के लिए इस्तेमाल होता है। [ To tell the source or origin of something ]
4. किसी चीज का इस चीज से बना हुआ है बताने के लिए इस्तेमाल होता है। [ Made form ]
5. किसी चीज का अलग होना या बच निकलना के अर्थ बताने के लिए भी इस्तेमाल होता है। [ Sense of separaton ]

उदाहरण

1. राज दिल्ली से आ रहा है।
1. Raj is coming from Delhi.

2. मैं कल से काम करूंगा।
2. I will work from tomorrow

3. कुएं से पानी निकालो।
3. Draw the water from a well.

4. मिठाइयां दूध से बनी हुई है।
4. Sweets are made from milk.

यहाँ Click करें → Telegram Channel

5. आम पेड़ से गिरा।
5. The mango fell from the tree.

4. Use of Since in Hindi

सामान्यतः Since का अर्थ से के लिए इस्तेमाल होता है। मुख्य तौर पर Since का उपयोग निश्चित समय के लिए होता है और साथ में जब भी कभी वाक्य में रहा है, रहा था, रहा होगा का उपयोग होता है।

उदाहरण

1. मैं कल रात 10 बजे से टीवी देख रहा हूँ।
1. I am watching TV since 10 pm last night.

2. सोनम सुबह से टहल रही है।
2. Sonam has been walking since morning.

Modals in Hindi

3. मैं 2010 से अंग्रेजी सीख रहा हूँ।
3. I have been learning english since 2010.

5. Use of In in Hindi

सामान्यतः In का अर्थ में के लिए इस्तेमाल होता है।

1. इसका इस्तेमाल समय के साथ होता है। महीनों, साल, मौसम, शताब्दी बताने के लिए इस्तेमाल होता है। [ With Time ] In 5 years, In One day, In 2018, In The Morning, In The Evening, In Winters, In March
2. किसी बड़े स्थान के साथ जैसे की कोई देश, कोई राज्य, बड़ा नगर के लिए इस्तेमाल होता है। [ With large places … Counrty, State, City ]
3. किसी चीज या वस्तु के अंदर में बताने के लिए इस्तेमाल होता है। [ In some object ]

उदाहरण

1. मेरा जन्म 1999 में हुआ था।
1. I was born in 1999.

2. मैं एक घंटे में वापस आ जाऊंगा।
2. I will return in an hour.

3. वह घर में है।
3. He is in the home.

Preposition Meaning in Hindi

4. हिमानी दिल्ली में रह रही है।
4. Himani is living in Delhi.

5. अमृता का व्यापार अच्छी स्थिति में है।
5. Amrita’s business is in good condition.

6. Use of On in Hindi

सामान्यतः On का अर्थ पर या में के लिए ही उपयोग होता है।

1. जब कोई एक बड़ा वस्तु दूसरे वस्तु [ विराम अवस्था ] के ऊपर में रखा हुआ तो इस अर्थ के लिए ही उपयोग होता है।
2. इसका उपयोग दिन और दिनांक बताने के लिए होता है। [ With day and date ]
3. इसका उपयोग विषय या के संबंध के अर्थ के लिए ही उपयोग होता है।

उदाहरण

1. पुस्तक मेज पर है।
1. The book is on the table.

2. सोनम रविवार को पहुँची।
2. Sonam arrived on sunday.

3. यह पुस्तक सचिन तेंदुलकर के ऊपर है।
3. This book is on Sachin tendulkar.

Tense in Hindi

4. मेरी पुस्तक मेज़ पर है।
4. my book is on the table.

5. मेरे स्कूल बैग टेबल पर भी है।
5. My school bag is also on the table.

7. Use of After in Hindi

सामान्यतः After का अर्थ बाद में या के बाद के लिए इस्तेमाल होता है।

1. समय को सूचित करने वाले शब्द के इस्तेमाल में करते हैं। [ Time expressing words ]
2. इसका इस्तेमाल के बावजूद के अर्थ के रूप में करते हैं। [ Inspite of ]
3. इसका इस्तेमाल के पीछे पड़ना के अर्थ के रूप में करते हैं।

उदाहरण

1. फरवरी मार्च के बाद आता है।
1. March comes after February.

यहाँ Click करें → Telegram Channel

2. मेरी सभी सावधानी के बावजूद ये चोरी हो गया।
2. After all my care it was stolen.

3. मैं बेवजह सोनम के पीछे पड़ा था।
3. I was unnecessarily after sonam.

4. शुक्रवार गुरुवार के बाद आता है।
4. Friday comes after thursday.

5. हिमानी रात 10 बजे के बाद सो जाती है।
5. Himani falls asleep after 10 o’clock in the night.

8. Use of Behind in Hindi

सामान्यतः Behind का अर्थ पीछे के लिए उपयोग होता है।

1. इसका इस्तेमाल पीछे (समय से) के अर्थ के लिए उपयोग होता है।
2. इसका उपयोग पीछे (क्रम में) [ In order ] के अर्थ के लिए होता है।
3. इसका उपयोग पीछे (छिपा हुआ) के अर्थ के लिए होता है।

उदाहरण

1. ट्रेन समय से पीछे है।
1. The train is behind time.

2. शिक्षक मेरे पीछे खड़ा था।
2. The teacher was standing behind me.

3. मेरे घर के पीछे एक पेड़ है।
3. There is a tree behind my house.

9. Use of Before in Hindi

सामान्यतः Before का अर्थ पहले या सामने के लिए उपयोग होता है।

1. इसका उपयोग के सामने के अर्थ के लिए होता है।
2. इसका उपयोग के पहले या से पहले के अर्थ के लिए होता है।

उदाहरण

1. वह पुलिस इंस्पेक्टर के सामने खड़ा था।
1. He was standing before the police inspector.

2. वो समय से पहले घर पहुँचेगा।
2. He will reach home before time.

3. वह एक पेड़ के सामने खड़ा था।
3. He stood before of a tree.

4. करने से पहले आप सोचो।
4. Think before you act.

5. मरने से पहले वह अच्छा इंसान था।
5. He was a good person before died.

10. Use of Above in Hindi

सामान्यतः Above का अर्थ ऊपर के लिए उपयोग होता है।

1. इसका उपयोग किसी सतह के स्तर से ऊपर के अर्थ के लिए होता है। [ Higher than या Level ]
2. इसका उपयोग किसी सूची में स्थान ऊपर होने के अर्थ के लिए होता है। [ Up in list ]

उदाहरण

1. आकाश हमारे सिर के ऊपर है।
1. The sky is above our head.

2. हवाई जहाज बादलों से ऊपर उड़ रहा है।
2. The airplane is flying above the clouds.

Preposition Meaning in Hindi

3. सोनम हमारे कमरे के ऊपर में रहती है।
3. Sonam lives in the room above us.

4. राजू छत के ऊपर है।
4. Raju is above the roof.

यहाँ Click करें → Telegram Channel

5. पेड़ के ऊपर फल है।
5. The fruit is above the tree.

11. Use of Off in Hindi

सामान्यतः Off का अर्थ से के लिए उपयोग होता है।

1. इसका उपयोग किसी स्थान से अलग होने (ऊपर से नीचे की ओर) के अर्थ के लिए होता है।
2. इसका उपयोग दूर रहो के अर्थ के लिए भी उपयोग होता है।
3. इसका उपयोग कुछ दूरी पर होने का भाव बताने के लिए उपयोग होता है।

उदाहरण

1. सोनाली पेड़ से गिर पड़ी।
1. Sonali fell off the tree.

2. बिल्ली टेबल से कूदी।
2. The cat jumped off the table.

3. फूलों से दूर रहो।
3. Keep off the flowers.

4. मेरा कार्यालय एक लंबा रास्ता में है।
4. My office is a long way off.

 

इसे अवश्य पढ़ें → Cryptocurrency Kya Hai क्या है

 

5. सोनम ने अपना कोट लिया और उसे लटका दिया।
5. Sonam took her coat off and hung it up.

12. Use of With in Hindi

सामान्यतः With का अर्थ साथ में के लिए उपयोग होता है।

1. इसका उपयोग के साथ के अर्थ के लिए होता है।
2. इसका उपयोग से या के द्वारा (औजार या यंत्र के पहले) के अर्थ के लिए होता है। [ Instruments or tools ]
3. इसका उपयोग से का अर्थ कारण का भाव बताने के लिए होता है।

उदाहरण

1. मैं अपने परिवार के साथ रह रहा हूँ।
1. I am living with my family.

2. सोनम निम्बू को एक चाकू के द्वारा काटता है।
2. Sonam cuts the lemon with a knife.

3. मेरा कुत्ता मेरे साथ है।
3. My dog is with me.

4. राजू बुखार से बीमार है।
4. Raju is ill with fever.

13. Use of Through in Hindi

सामान्यतः Through का अर्थ के माध्यम से या से के लिए उपयोग होता है।

1. इसका उपयोग किसी वस्तु के आर पार देखना के अर्थ के लिए होता है। [ To see through some object ]
2. किसी ऐसी वस्तु या स्थान से गुजरना जो ऊपर, नीचे और किनारों से बंद हो के अर्थ के लिए होता है। [ To move through a structure ]

उदाहरण

1. वह इस छेद के माध्यम से अंदर देख सकता है
1. He can see inside through this hole.

2. वे एक कार के माध्यम से आ रहे हैं।
2. They are coming through a car.

यहाँ Click करें → Telegram Channel

3. पानी इस पाइप से गुजर रहा है।
3. Water is passing through this pipe.

14. Use of Under in Hindi

सामान्यतः Under का अर्थ नीचे के लिए उपयोग होता है।

1. इसका उपयोग के नीचे (स्थान) के संदर्भ में किया जाता है। [ To under ]
2. इसका उपयोग से कम के अर्थ में किया जाता है। [ Less than या Younger than ]

उदाहरण

1. बिल्ली कुर्सी के नीचे बैठी हुई है।
1. The cat is sitting under the chair.

2. उसकी उम्र आवश्यकता से कम थी।
2. She was under age.

3. टेबल के नीचे चूहा है।
3. The mouse is under the table.

15. Use of Beneath and Underneath in Hindi

सामान्यतः Beneath & Underneath का अर्थ नीचे के लिए ही उपयोग होता है।

1. इसका उपयोग किसी के नीचे को पूरी तरह से छूते हुये अर्थ के लिए उपयोग होता है। [ Subject and object fully touched ]

उदाहरण

1. मेरा कमरा आपके कमरे के नीचे है।
1. My room is underneath your room.

2. पेन मेरे कॉपी के नीचे है।
2. The pen is beneath my copy.

3. पैसे तकिये के नीचे है।
3. The money is underneath pillow.

16. Use of Between in Hindi

सामान्यतः Between का अर्थ बीच में के लिए उपयोग होता है।

1. इसका उपयोग दो वस्तुओं या व्यक्तियों के बीच में के अर्थ के लिए उपयोग होता है। [ Between Two objects या persons ]
2. इसका उपयोग समय या दो घटनाओं को व्यक्त करने के लिए उपयोग होता है। [ Express time ]

उदाहरण

1. पुस्तक दो टेबलों के बीच में रखा हुआ है।
1. Book is lying between two tables.

2. 08:00 बजे से 08:30 बजे तक हमसे संपर्क करें।
2. Contact us between 08:00 a.m. to 08:30 p.m.

English Grammar in Hindi

3. दो पुस्तकों के बीच कॉपी रखी है।
3. Copy between two books is kept.

17. Use of Among in Hindi

सामान्यतः Among का अर्थ बीच में के लिए ही उपयोग होता है।

1. इसका उपयोग दो से अधिक वस्तुओं या व्यक्तियों के बीच में के अर्थ के लिए उपयोग होता है। [ More than two objects या persons ]

उदाहरण

1. केटी पैरी दुनिया के लाखों लोगों में लोकप्रिय है।
1. Katy perry is popular among millions of people in the world.

Preposition Meaning in Hindi

2. मैं दस लोगों के बीच में था।
2. I was among ten people.

3. मेरा भाई लड़कियों के बीच में खड़ा है।
3. My brother is standing among the girls.

4. मेरे पिताजी लड़कों के बीच में हैं।
4. My dad is among boys.

18. Use of By in Hindi

सामान्यतः By का अर्थ द्वारा​ के लिए इस्तेमाल होता है।

1. इसका इस्तेमाल किसी यातायात या वाहन का इस्तेमाल करते समय इसका उपयोग होता है।
2. इसका इस्तेमाल कर्मवाच्य [ Passive Voice ] के वाक्य बनाते समय करते हैं।
3. इसका इस्तेमाल तक ( समय से पहले ) के अर्थ में केवल Simple Future Tense में करते हैं।
4. इसका इस्तेमाल से होकर गुजरना के अर्थ में भी किया जाता है।

उदाहरण

1. मैं यहां ट्रेन से आया।
1. I came here by the train.

2. राज अपने बड़े भाई के द्वारा पीटा गया।
2. Raj was beaten by his elder brother.

यहाँ Click करें → Telegram Channel

3. वह सुबह 6 बजे तक निकल जायेगा।
3. He will leave by 6 o’clock in the morning.

4. हर शाम को मैं स्कूल से होकर गुजरता हूँ।
4. I go by the school every evening.

19. Use of Upon या Onto in Hindi

सामान्यतः Upon या Onto का अर्थ पर के लिए इस्तेमाल होता है।

1. इसका इस्तेमाल पर के अर्थ में जब गति [ Motion ] की बात हो तब उस स्थिति में भी किया जाता है।

उदाहरण

1. बिल्ली टेबल के ऊपर कूदा।
1. The cat jumped upon table.

2. एक मकड़ी मेरे सिर के ऊपर गिरा।
2. A spider fell upon my head.

3. एक तोता पेड़ पर बैठ गया।
3. A parrot sat upon the tree.

4. आम पेड़ के ऊपर से गिरा।
4. The mango fell onto the tree.

20. Use of To in Hindi

सामान्यतः To का अर्थ से या के या तक के अर्थ के लिए वाक्य में इस्तेमाल होता है।

1. इसका इस्तेमाल की ओर या की तरफ के अर्थ को बताने के लिए वाक्य में इस्तेमाल होता है। [ Towards ]
2. इसका इस्तेमाल समय बताने से पहले या कम या बाकी के अर्थ में वाक्य में इस्तेमाल होता है।
3. इसका इस्तेमाल को के छुपे हुए अर्थ को बताने में इस्तेमाल होता है।

उदाहरण

1. पहले उत्तर की ओर जाओ, फिर दक्षिण में।
1. Go to North first, then to South.

2. पांच बजने में पांच मिनट बाकी है।
2. It is five minutes to Five.

3. वह विद्यालय जा रही है।
3. She is going to school.

Preposition Meaning in Hindi

4. मैं आगरा से दिल्ली गया।
4. I went to Agra from Delhi

5. सोनम घर की तरफ गयी।
5. Sonam went to the house.

21. Use of Of in Hindi

सामान्यतः Of का अर्थ का या के या की के अर्थ के लिए वाक्य में इस्तेमाल होता है।

1. इसका इस्तेमाल अधिकार या संबंध या रखना के अर्थ बताने में इस्तेमाल होता है।
2. इसका इस्तेमाल बना होना के अर्थ बताने में इस्तेमाल होता है।
3. इसका इस्तेमाल के कारण के अर्थ को बताने में इस्तेमाल होता है।

उदाहरण

1. यह राज का घर है।
1. This is the house of raj.

यहाँ Click करें → Telegram Channel

2. दशरथ अयोध्या का राजा था।
2. Dashrath was the king of Ayodhya.

Adverb in Hindi

3. कुर्सी लकड़ी से बना है।
3. The chair is made of wood.

4. वह बुखार से मर गया।
4. He died of fever.

5. आइसक्रीम बर्फ से बना होता है।
5. Ice cream is made of ice.

22. Use of About in Hindi

सामान्यतः About का अर्थ बारे में के अर्थ के लिए वाक्य में इस्तेमाल होता है।

1. इसका इस्तेमाल के बारे में या के संबंध में के अर्थ को बताने में इस्तेमाल होता है।
2. इसका इस्तेमाल के आस पास के अर्थ को बताने में इस्तेमाल होता है।

उदाहरण

1. मैं उसके बारे में सब कुछ जानता हूं ।
1. I know everything about him.

2. तुम मुझे अपने देश के बारे में बताओ।
2. Tell me about your country.

3. आप मुझे अपने परिवार के बारे में बताओ।
3. Tell me about your family

4. मुझे इंडिया के बारे में कुछ और बताओ।
4. Tell me something else about India.

5. संगीता ने टेबल के आस पास पेन गिरा दिया।
5. Sangeeta dropped the pen about the table.

23. Use of Towards या Toward in Hindi

सामान्यतः Towards या Toward का अर्थ की ओर के अर्थ के लिए वाक्य में इस्तेमाल होता है।

1. इसका इस्तेमाल की ओर (दिशा) बताने के लिए इस्तेमाल होता है। [ For Direction ]
2. इसका इस्तेमाल के प्रति के अर्थ को बताने में होता है।

उदाहरण

1. राजेश हवाई अड्डे की ओर जा चूका है।
1. Rajesh has gone towards the airport.

2. मैं मंदिर की ओर जा रहा हूँ।
2. I am going towards the temple.

3. मैं गरीबों के प्रति दयालु हूँ।
3. I am kind towards the poor.

Preposition in Hindi

इसे अवश्य पढ़ें → Blockchain क्या है

 

4. हमें पशुओं के प्रति दयालु होना चाहिए।
4. We must be kind towards animals.

24. Use of Over in Hindi

सामान्यतः Over का अर्थ के ऊपर के अर्थ के लिए वाक्य में इस्तेमाल होता है।

1. इसका इस्तेमाल के ऊपर बिना छुए हुए के अर्थ को बताने के लिए इस्तेमाल होता है। [ Without Touch ]
2. इसका इस्तेमाल सभी जगह के अर्थ को बताने के लिए इस्तेमाल होता है। [ All over ]
3. इसका इस्तेमाल से अधिक के अर्थ को बताने के लिए होता है। [ More than ]

उदाहरण

1. हमारे सिर पर एक छत है।
1. There is a roof over our heads.

यहाँ Click करें → Telegram Channel

2. अंग्रेजी पूरी दुनिया में बोली जाती है
2. English is spoken all over the world.

3. श्री राज पचास ( उम्र ) से अधिक है।
3. Mr. raj is over fifty.

25. Use of Within in Hindi

सामान्यतः Within का अर्थ अंदर के अर्थ के लिए वाक्य में इस्तेमाल होता है।

1. इसका इस्तेमाल समय के खत्म हो जाने से पहले के अर्थ को बताने में इस्तेमाल होता है।

उदाहरण

1. मुझे 1 किलोमीटर दौड़ने में 5 मिनट से कम लगता है।
1. I can run 1 k.m. within 5 minutes.

2. मैं पांच घंटे के अंदर वापस आऊंगा।
2. I will come back within five hours.

3. मैं दो मिनट के अंदर घर आ जाऊंगा।
3. I will come home within two minutes.

26. Use of Than in Hindi

सामान्यतः Than का अर्थ से या की अपेक्षा के अर्थ के लिए वाक्य में इस्तेमाल होता है।

1. इसका इस्तेमाल के बजाय या की अपेक्षा छुपे हुए के अर्थ को बताने के लिए इस्तेमाल होता है।
2. इसके साथ Than का इस्तेमाल एक दूसरे का तुलना Compare करने के लिए होता है।

उदाहरण

1. मैं तुमसे बेहतर हूं।
1. I am better than you.

2. मै तुमसे लम्बा हूॅं।
2. I am taller than you.

Preposition in Hindi

3. राजू रोहन की अपेक्षा अमीर है।
3. Raju is rich than Rohan.

4. में तुमसे ज्यादा अच्छा हूँ।
4. I am better than you.

27. Use of Ago in Hindi

सामान्यतः Ago का अर्थ पहले​ के अर्थ के लिए वाक्य में इस्तेमाल होता है।
1. इसका इस्तेमाल पहले ( समय के साथ ) के अर्थ को बताने के लिए इस्तेमाल होता है।

उदाहरण

1. सोनम पांच साल पहले आई।
1. Sonam came five years ago.

2. मैंने दो साल पहले एम.बी.ए किया था।
2. I had done M.B.A. two years ago.

3. रीना दस साल पहले अच्छी थी।
3. Reena was good ten years ago.

4. मैं तीन साल पहले दिल्ली में रहता था।
4. I lived in Delhi three years ago.

5. राजू एक साल पहले अस्पताल में था।
5. Raju was in the hospital a year ago.

28. Use of Except in Hindi

सामान्यतः Except का अर्थ के सिवाय या को छोड़कर के अर्थ के लिए वाक्य में इस्तेमाल होता है।

1. इसका इस्तेमाल को छोड़कर के अर्थ को बताने के लिए इस्तेमाल होता है।
2. इसका इस्तेमाल के अलावा के अर्थ को बताने के लिए इस्तेमाल होता है।
उदाहरण

1. यह विद्यालय रविवार को छोड़कर हर दिन खुलता है।
1. This school opens every day except Sunday.

2. मैं तुम्हें छोड़कर किसी को भी हरा सकता हूं।
2. I can beat anyone except you.

3. सीमा को छोड़कर सभी लड़कियां स्कूल में है।
3. All the girls in school except Seema.

29. Use of During in Hindi

सामान्यतः During का अर्थ दौरान के अर्थ के लिए वाक्य में इस्तेमाल होता है।

1. इसका इस्तेमाल के दौरान ( समय ) के अर्थ को बताने के लिए इस्तेमाल होता है।

उदाहरण

1. मैं छुट्टियों के दौरान न्यूयॉर्क शहर में था
1. I was in New York City during vacations.

यहाँ Click करें → Telegram Channel

2. ब्रेक के दौरान मैं एमएस धोनी से मिल सकता हूं।
2. I can meet MS Dhoni during the break.

3. मैं पढ़ाई के दौरान अच्छा था।
3. I was good during the study.

4. मैं नौकरी के दौरान अच्छा कमाता था।
4. I used to earn good during the job.

5. राजू बचपन के दौरान खूब शरारती था।
5. Raju was quite naughty during childhood.

30. Use of Till in Hindi

सामान्यतः Till का अर्थ तक के अर्थ के लिए वाक्य में इस्तेमाल होता है।

1. इसका इस्तेमाल तक ( समय की लिए ) के अर्थ को बताने के लिए होता है।
2. इसका इस्तेमाल दिन और समय के साथ के अर्थ को बताने के लिए इस्तेमाल होता है।

उदाहरण

1. मैं 7 बजे तक खेलूँगा।
1. I will play till 7 o’clock..

2. सोनम मेरे साथ रविवार तक रहेगी।
2. Sonam will stay with me till sunday.

3. मैं एक साल तक घर नहीं जाऊंगा।
3. I will not go home till a year.

Preposition Examples Exercise

Choose correct preposition from the option given below सही Preposition को चुने :

1. The cat sprang …….. the table.

(A) over
(B) upon
(C) above
(D) below

Ans. (B) upon

2. The cat was ……… the table.

(A) under
(B) above
(C) over
(D) in

Ans. (A) under

3. The helicopter hovered ….. village.

(A) over
(B) upon
(C) up
(D) upon

Ans. (A) over

4. Preeti lives …. Raipur ……. Chhattisgarh.

(A) in, at
(B) at, in
(C) on, in
(D) in, on

Ans. (B) at, in

5. A sword is hanging …….. his head.

(A) over
(B) above
(C) up
(D) below

Ans. (B) above

6. The students rushed……the room.

(A) in
(B) on
(C) into
(D) by

Ans. (C) into

7. Flags waved …….. our heads.

(A) above
(B) upto
(C) from
(D) over

Ans. (A) above

8. The Rajputs quarreled ……… themselves.

(A) between
(B) among
(C) with
(D) for

Ans. (B) among

9. I feel pain ……. my head.

(A) to
(B) in
(C) at
(D) of

Ans. (B) in

10. He writes ……. ink.

(A) at
(B) in
(C) to
(D) of

Ans. (B) in

11. Sanjana cuts the apple ……. my knife.

(A) by
(B) with
(C) of
(D) in

Ans. (B) with

12. She is fond ………. sweets.

(A) in
(B) to
(C) of
(D) on

Ans. (C) of

13. He is tired ……… walking.

(A) in
(B) of
(C) to
(D) from

Ans. (B) of

14. His father died ……… malaria.

(A) in
(B) with
(C) of
(D) at

Ans. (C) of

15. The mist came curling ……… the valley.

(A) up
(B) in
(C) of
(D) on

Ans. (A) up

16. The ball rolled ……… the road.

(A) across
(B) between
(C) from
(D) over

Ans. (A) across

17. I write ……… my pen.

(A) in
(B) with
(C) by
(D) to

Ans. (B) with

18. The black dog runs …….. the road.

(A) by
(B) along
(C) on
(D) with

Ans. (B) along

19. I shall finish my homework …… next Monday.

(A) in
(B) by
(C) at
(D) with

Ans. (B) by

20. She put the letter ……… her pillow.

(A) over
(B) upon
(C) under
(D) onto

Ans. (C) under

21. There is a bridge …….. the river.

(A) over
(B) from
(C) below
(D) on

Ans. (A) over

22. The teacher was standing …….. students.

(A) on
(B) between
(C) among
(D) with

Ans. (C) among

23. Rohit sat ………. his father and mother.

(A) on
(B) between
(C) among
(D) with

Ans. (B) between

24. He belongs ………… a family of aristocrates.

(A) of
(B) from
(C) to
(D) for

Ans. (C) to

25. There is an exception ……… every rule.

(A) for
(B) from
(C) to
(D) in

Ans. (C) to

26. I congratulate him ………. his success.

(A) on
(B) with
(C) for
(D) at

Ans. (A) on

27. Don’t cry ………. spilt milk.

(A) over
(B) across
(C) of
(D) with

Ans. (A) over

28. Alcohol is injurious ………. health.

(A) on
(B) for
(C) to
(D) at

Ans. (C) to

29. He is annoyed ……… me.

(A) with
(B) for
(C) to
(D) at

Ans. (A) with

30. We rejoiced ……… his success.

(A) with
(B) for
(C) to
(D) at

Ans. (D) at

31. I prefer tea ……… coffee.

(A) to
(B) of
(C) than
(D) with

Ans. (A) to

32. I don’t care ……….. what he says.

(A) to
(B) for
(C) of
(D) on

Ans. (B) for

33. I insisted ……… his leaving the room at once.

(A) to
(B) for
(C) of
(D) on

Ans. (D) on

34. He spoke ……… me in English.

(A) to
(B) for
(C) of
(D) on

Ans. (A) to

35. Ile agreed ……… Amit on this point.

(A) with
(B) to
(C) for
(D) at

Ans. (A) with

36. He agreed ………… my proposal.

(A) with
(B) to
(C) for
(D) at

Ans. (B) to

37. Iam very anxious ……… his health.

(A) of
(B) at
(C) about
(D) with

Ans. (C) about

38. I am obliged ………… you ……… your kindness.

(A) at, with
(B) to, for
(C) for, to
(D) with, at

Ans. (B) to, for

39. He jumped ……… table.

(A) with
(B) into
(C) of
(D) upon

Ans. (D) upon

40. He is ashamed ……… his conduct.

(A) with
(B) into
(C) of
(D) upon

Ans. (C) of

 

Friends… आप हमारे Telegram Channel से अवश्य जुड़ें यहाँ हर रोज नये English Grammar के Lesson से जुड़े प्रश्न और उत्तर और Images या PDF Version में सभी महत्वपूर्ण SSC, IPS, IAS, Bank परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण Study Content और साथ में GK Questions के बहुत सारे जानकारी उपलब्ध कराई जाती है और साथ में प्रेरणादायक अनमोल वचन, Motivational Videos भी उपलब्ध कराई जाती है।

यहाँ Click करें → Telegram Channel

Telegram

Preposition in Hindi and Preposition Meaning in Hindi

के इस Lesson में अगर आपको कोई समस्या है तो आप हमें Comment Box में पूछ सकते हैं और ये Lesson आपको पसंद आया तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते हैं जिससे आपके दोस्त को भी ये Lesson समझने में मदद मिले।

Thank You … Friends

 

Previous article
Next article

Similar Articles

Comments

  1. I I will try to get a higher education by further preparation by understanding this Perception System well and would like to give credit of this higher education to your excellent performance. Thank you

    • Hame Khushi Hai … Ki Aapki Help Ki Hamne Ruchika ji…
      Aapke Friends Ke Sath Lesson Ko Share Kariye Taki Unhe Bhi Help HO Sake!
      Ham Daily GK aur English Grammar Ke Lessons #Update Karte Hain … Taki #Students Ki HELP Ho Sake!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles