Use of Preposition In, On, At in Time in Hindi
Use of Preposition In, On, At in Time in Hindi हम यहाँ पर आपको Preposition ( In, On, At ) in Time के बारे में अच्छे से बतायेंगे, इन सभी Preposition का इस्तेमाल समय को बताने के लिए किया जाता है और आपका यह जानना बहुत जरूरी है ताकि आपको Time में Preposition In और On और At का इस्तेमाल करते समय कोई समस्या ना हो।
Friends… आप हमारे Telegram Channel से अवश्य जुड़ें यहाँ हर रोज नये English Grammar के Lesson से जुड़े प्रश्न और उत्तर और Images या PDF Version में सभी महत्वपूर्ण SSC, IPS, IAS, Bank परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण Study Content और साथ में GK Questions के बहुत सारे जानकारी उपलब्ध कराई जाती है और साथ में प्रेरणादायक अनमोल वचन, Motivational Videos भी उपलब्ध कराई जाती है।
यहाँ Click करें → Telegram Channel
Use of Preposition In, On, At in Time in Hindi
Note :
* In का प्रयोग जब हमें समय की लंबी अवधि के बारे में बताना हो तो In का इस्तेमाल करते हैं।
* In का प्रयोग समय की लंबी अवधि जैसे कि Months, Years, Decades or Centuries के लिए करते हैं।
* On का प्रयोग जब हमें समय की छोटी या विशेष समय या दिन, तिथियों और छुट्टियों के बारे में बात करने के लिए On का उपयोग करते हैं।
* On का प्रयोग जैसे कि Christmas day, Independence day, Republic day, 15th May, My birthday आदि के लिए इस्तेमाल करते हैं।
* At का प्रयोग जब हमें बहुत छोटा समय लेकिन विशिष्ट समय के बारे में बताना हो तो At का उपयोग करते हैं।
* At का प्रयोग जब हमें विशिष्ट समय जैसे कि Noon, Midnight, New Year’s, 6:00 AM., 7:00 O’clock आदि के लिए करते हैं।
आइये उदाहरण के द्वारा समझें :
1. मुझे सुबह स्कूल जाना है।
1. I have to go to school in the morning.
2. सोनम शाम को बाजार गयी थी।
2. Sonam went to the market in the evening.
3. राजू का जन्मदिन नवम्बर महीने में आता है।
3. Raju’s birthday comes in the month of November.
4. सोनाली का जन्मदिन 15 दिसंबर को है।
4. Sonali’s birthday is on December 15.
यहाँ Click करें → Telegram Channel
5. सोनम को 20 जनवरी को घर जाना है।
5. Sonam has to go home on 20th January.
6. मेरा जन्मदिन 25 फरवरी को है।
6. My birthday is on 25th February.
7. मैं सुबह 6 बजे सोकर उठता हूँ।
7. I wake up at 6 o’clock in the morning.
8. सुहाना सुबह 7 बजे स्कूल जाती है।
8. Suhana goes to school at 7 a.m.
यहाँ Click करें → Telegram Channel
9. मैं अपने परिवार के साथ क्रिसमस के समय रहता हूँ।
9. I live with my family at Christmas.
10. तारे रात में चमकते हैं।
10. The stars shine at night.
Friends… आप हमारे Telegram Channel से अवश्य जुड़ें यहाँ हर रोज नये English Grammar के Lesson से जुड़े प्रश्न और उत्तर और Images या PDF Version में सभी महत्वपूर्ण SSC, IPS, IAS, Bank परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण Study Content और साथ में GK Questions के बहुत सारे जानकारी उपलब्ध कराई जाती है और साथ में प्रेरणादायक अनमोल वचन, Motivational Videos भी उपलब्ध कराई जाती है।
यहाँ Click करें → Telegram Channel
Use of Preposition In, On, At in Time in Hindi
के इस Lesson में अगर आपको कोई समस्या है तो आप हमें Comment Box में पूछ सकते हैं और ये Lesson आपको पसंद आया तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते हैं जिससे आपके दोस्त को भी ये Lesson समझने में मदद मिले।
Thank You … Friends
Nice, very helpful
Welcome!
Very nice
Welcome!