Proverbs in Hindi कहावतें
Proverbs in Hindi कहावतें – कहावतें Proverbs सामान्य बोलचाल में उपयोग होने वाले उस वाक्य के अंश को कहा जाता है जिसका मूल सम्बन्ध किसी न किसी पौराणिक कहानी से जुड़ा हुआ होता है अर्थात दूसरे भाषा में Proverbs कहावतें वाक्य के उस भाग को कहते हैं जिसमें किसी पुरानी कहानियों में उस शब्द का प्रचलन अधिक रहता है वह प्रचलित अंश Proverbs कहावत या लोकोक्तियाँ कहलाता है।
Friends… आप हमारे Telegram Channel से अवश्य जुड़ें यहाँ हर रोज नये English Grammar के Lesson से जुड़े प्रश्न और उत्तर और Images या PDF Version में सभी महत्वपूर्ण SSC, IPS, IAS, Bank परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण Study Content और साथ में GK Questions के बहुत सारे जानकारी उपलब्ध कराई जाती है और साथ में प्रेरणादायक अनमोल वचन, Motivational Videos भी उपलब्ध कराई जाती है।
यहाँ Click करें → Telegram Channel
Proverbs in Hindi कहावतें या लोकोक्तियाँ
English में Proverbs कहावतों का हिंदी के सामान बहुत महत्व है, आइये ऐसे ही कुछ महत्वपूर्ण कहावतों को देखतें हैं…
[ 01 ] – चोर की दाढ़ी में तिनका।
[ 01 ] – A guilty mind is always suspicious.
[ 02 ] – अपना-अपना, पराया-पराया।
[ 02 ] – Blood is thicker than water.
[ 03 ] – जैसा पति वैसी पत्नी।
[ 03 ] – A good jack makes a good jill.
[ 04 ] – कुत्ते का भी दिन आता है।
[ 04 ] – Every dog has its day.
[ 05 ] – हर चमकने वाली चीज़ सोना नहीं होती।
[ 05 ] – All that glitters is not gold.
[ 06 ] – जो गरजते हैं वो बरसते नहीं।
[ 06 ] – Barking dogs seldom bite.
[ 07 ] – नौ नगद, न तेरह उधार।
[ 07 ] – A bird in hand is worth two in the bush.
यहाँ Click करें → Telegram Channel
[ 08 ] – होनहार बिरवान के चिकने-चिकने पात।
[ 08 ] – The child is father of the man.
[ 09 ] – नाच न जाने आँगन टेढ़ा।
[ 09 ] – A bad workman quarrels with his tools.
[ 10 ] – चादर देखकर पाँव फैला।
[ 10 ] – Cut your coat according to your cloth.
Proverbs in Hindi कहावतें
[ 11 ] – दूर के ढोल सुहाने होते हैं।
[ 11 ] – Distance lends enchantment to the view.
[ 12 ] – अंधों में काना राजा।
[ 12 ] – In the country of the blind, the one-eyed is the king.
[ 13 ] – किसी को अगर उंगली दो तो पहुँचा पकड़ लेते।
[ 13 ] – Give someone an inch and they will take a mile.
[ 14 ] – डूबते को तिनके का सहारा।
[ 14 ] – A drowning man catches at a straw.
[ 15 ] – जाको राखे साइयां मार सके ना कोय।
[ 15 ] – He whom God steers sails safely.
[ 16 ] – जल में रहकर मगरमच्छ से बैर करना उचित नहीं।
[ 16 ] – It is folly to live in Rome and fight with the Pope.
यहाँ Click करें → Telegram Channel
[ 17 ] – एक हाथ से ताली नहीं बजती।
[ 17 ] – It takes two to make a quarrel.
[ 18 ] – अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत।
[ 18 ] – It is no use crying over spilt milk.
[ 19 ] – आधा ज्ञान संकट का सामान।
[ 19 ] – A little learning is a dangerous thing.
[ 20 ] – सोते साँप को मत जगा।
[ 20 ] – Let sleeping dogs lie.
Kahavate in Hindi
[ 21 ] – पाँचों उंगलियाँ एक जैसी नहीं होतीं।
[ 21 ] – It takes all sorts (to make a world).
[ 22 ] – सुनो सबकी करो मन की।
[ 22 ] – Listen to people but obey your conscience.
[ 23 ] – जिसकी लाठी उसकी भैंस।
[ 23 ] – Might is right.
[ 24 ] – कुत्ते की पूँछ कभी सीधी नहीं होती।
[ 24 ] – A leopard can’t change its spots.
[ 25 ] – बहती गंगा में हाथ धो लेना।
[ 25 ] – Make hay while the sun shines.
[ 26 ] – दाम बनाए काम।
[ 26 ] – Money makes the mare go.
Hindi Kahavate कहावतें
[ 27 ] – आवश्यकता आविष्कार की जननी है।
[ 27 ] – Necessity is the mother of invention.
[ 28 ] – सेवा करे, सो मेवा पावे।
[ 28 ] – No pains, no gains.
[ 29 ] – पैसे पेड़ पर नहीं उगते।
[ 29 ] – Money doesn’t grow on trees.
यहाँ Click करें → Telegram Channel
[ 30 ] – एक की हानि, दूसरे का लाभ।
[ 30 ] – One man’s loss is another man’s gain.
[ 31 ] – दूध का जला छाछ भी फूँक फूँक कर पीता है।
[ 31 ] – Once bitten twice shy / a burnt child dreads the fire.
[ 32 ] – घमंडी का सिर नीचा।
[ 32 ] – Pride comes / goes before fall.
Proverbs in Hindi हिंदी कहावतें
[ 33 ] – उपचार से प्रतिबंध श्रेष्ठ।
[ 33 ] – Prevention is better than cure.
[ 34 ] – कुतुब मीनार एक दिन में नही बना।
[ 34 ] – Rome wasn’t built in a day.
[ 35 ] – अधजल गगरी छलकत जाय।
[ 35 ] – Shallow water makes much noise.
[ 36 ] – काँटे से काँटा निकलता है।
[ 36 ] – Set a thief to catch a thief.
[ 37 ] – एक म्यान में दो तलवारें नहीं रह सकतीं।
[ 37 ] – Two of a seldom agree.
Proverbs in Hindi कहावतें
[ 38 ] – बूंद बूंद से घड़ा भरता है।
[ 38 ] – Take care of the pennies and the pounds will take care of themselves.
[ 39 ] – सच को आंच नहीं।
[ 39 ] – Truth will (be) out.
[ 40 ] – बिना आग के धुआँ नहीं होता।
[ 40 ] – There’s no smoke without fire.
यहाँ Click करें → Telegram Channel
[ 41 ] – विनाशकाले विपरीत बुद्धि।
[ 41 ] – Those who the gods would destroy, they first make mad.
[ 42 ] – अमीरों के लिए एक कानून होता है और गरीबों के लिये दूसरा।
[ 42 ] – There is one law for the rich and another for the poor.
[ 43 ] – समझदार को इशारा काफी।
[ 43 ] – A word to the wise is sufficient.
Proverbs in Hindi कहावतें
[ 44 ] – दीवारों के भी कान होते हैं।
[ 44 ] – Walls have ears.
[ 45 ] – जूता कहाँ काट रहा है यह तो पहनने वाले को ही पता चलता है।
[ 45 ] – The wearer knows where the shoe pinches.
[ 46 ] – जहा चाह वहा राह।
[ 46 ] – Where there is a will, there is a way.
[ 47 ] – नाव डूबने लगती है तो सबसे पहले चूहे भागते हैं।
[ 47 ] – When poverty comes in at the door, love fies out of the window.
[ 48 ] – गरीब गाय भी सींग दिखाती है।
[ 48 ] – (Even) a worm will turn.
यहाँ Click करें → Telegram Channel
[ 49 ] – घर का भेदी लंका ढाये।
[ 49 ] – A black sheep.
Proverbs in Hindi कहावतें या लोकोक्तियाँ
[ 50 ] – ऊँट के मुँह में जीरा।
[ 50 ] – A drop in the ocean.
[ 51 ] – जैसी करनी वैसी भरनी।
[ 51 ] – As you sow so shall you reap.
[ 52 ] – दान में मिली बछिया के दाँत नहीं देखे जाते।
[ 52 ] – Beggars cannot be choosers.
[ 53 ] – लोहा लोहे को काटता है।
[ 53 ] – Diamonds cut diamonds.
[ 54 ] – असफलता सफलता की पहली कड़ी है।
[ 54 ] – Failure is the stepping stone for success.
[ 55 ] – चोर चोर मौसेरे भाई।
[ 55 ] – Birds of a feather flock together.
Friends… आप हमारे Telegram Channel से अवश्य जुड़ें यहाँ हर रोज नये English Grammar के Lesson से जुड़े प्रश्न और उत्तर और Images या PDF Version में सभी महत्वपूर्ण SSC, IPS, IAS, Bank परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण Study Content और साथ में GK Questions के बहुत सारे जानकारी उपलब्ध कराई जाती है और साथ में प्रेरणादायक अनमोल वचन, Motivational Videos भी उपलब्ध कराई जाती है।
यहाँ Click करें → Telegram Channel
Proverbs in Hindi कहावतें | Hindi Kahavate कहावतें
के इस Lesson में अगर आपको कोई समस्या है तो आप हमें Comment Box में पूछ सकते हैं और ये Lesson आपको पसंद आया तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते हैं जिससे आपके दोस्त को भी ये Lesson समझने में मदद मिले।
Thank You … Friends