Economics GK QUIZ in Hindi

Economics GK QUIZ in Hindi

Economics Questions in Hindi, Economics Quiz in Hindi, Economics GK in Hindi, Economics GK QUIZ in Hindi, Economics Objective Questions and Answers PDF in Hindi, Economics MCQ in Hindi PDF, Economics Important Question in Hindi PDF, Economics Question Answer in Hindi, Economics Objective Questions in Hindi

Economics GK Quiz in Hindi से संबंधित के बारे में पढ़ेंगे और Economics Questions in Hindi, Economics Quiz in Hindi, Economics Objective Questions and Answers PDF in Hindi, Economics MCQ in Hindi PDF, Economics GK QUIZ in Hindi, Economics Important Question in Hindi PDF, Economics Question Answer in Hindi, Economics Objective Questions in Hindi से संबंधित हम हिंदी में 100 महत्वपूर्ण Science प्रश्न-उत्तर के बारे में पढ़ेंगे और सभी प्रश्नों के बारे में विशेषता NOTE भी जानेंगे जो कि 10th, 11th, 12th, UPSC, SSC, PSC, Banking और अन्य Competitive Exams में हमेशा पूछा जाता है। इस Article में आप केवल MCQ Multi Choice Question Answers पढ़ेंगे जिसमें 1 प्रश्न के साथ 3 गलत Answers होगा और 1 सही Answer होगा जिसमे आपको सही Answer को पहचानना होगा।

Friends… आप हमारे Telegram Channel से अवश्य जुड़ें यहाँ हर रोज नये English Grammar के Lesson से जुड़े प्रश्न और उत्तर और Images या PDF Version में सभी महत्वपूर्ण 10th, 12th, SSC, IPS, UPSSC, Banking परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण Study Content और साथ में GK Questions के बहुत सारे जानकारी उपलब्ध कराई जाती है जिससे आप अपने सफलता के लक्ष्य को बिना रुके प्राप्त कर सकें और साथ में प्रेरणादायक अनमोल वचन, Motivational Videos भी उपलब्ध कराई जाती है।

यहाँ Click करें → Telegram Channel

Telegram

100 Economics GK in Hindi

01. अर्थव्यवस्था से क्या तात्पर्य है?

(A) किसी देश की समस्त सम्पत्ति
(B) करों से प्राप्त आय
(C) देश की समस्त आर्थिक गतिविधियों का समन्वय
(D) देश का बजट

उत्तर – (C)

NOTE : अर्थव्यवस्था (Economy) अर्थशास्त्र (Economics) का व्यावहारिक पक्ष है। इसके अन्तर्गत किसी क्षेत्र विशेष (देश, देशों के समूह अथवा विश्व) में होने वाली समस्त आर्थिक गतिविधियाँ (जैसेउत्पादन, उपभोग विनिमय, वितरण, राजस्व आदि) शामिल की जाती हैं।

02. आधुनिक अर्थशास्त्र का जनक किसे कहा जाता है?

(A) एडम स्मिथ
(B) जॉन मेनार्ड कीन्स
(C) अमर्त्य सेन
(D) माल्थस

उत्तर – (A)

NOTE : आधुनिक अर्थशास्त्र का जनक (Father of Modern Economics)
एडम स्मिथ को कहा जाता है। एडम स्मिथ ने अपनी पुस्तक वेल्थ ऑफ नेशन्स (An Inquiry into the Nature and Causes of wealth of Nations 1776 ई.) में आधुनिक अर्थव्यवस्था के मूल बिंदुओं को चिह्नित किया। एडम स्मिथ ने इसी पुस्तक में अर्थव्यवस्था के संदर्भ में अदृश्य हस्त (Invisible Hand) को अवधारणा भी दी।

03. एक बन्द अर्थव्यवस्था (Closed Economy) का क्या मतलब है?

(A) मुद्रापूर्ति पूर्णत: नियंत्रित होती है।
(B) घाटे की वित्त व्यवस्था होती है।
(C) केवल निर्यात होता है।
(D) न तो निर्यात, न ही आयात होता है।

उत्तर – (D)

NOTE : बंद अर्थव्यवस्था आत्मनिर्भर (Self Sufficient) अर्थव्यवस्था होती है जो शेष विश्व की अन्य अर्थव्यवस्थाओं से कोई आर्थिक सम्बंध नहीं रखती है। फलस्वरूप, इसमें आयात एवं निर्यात सम्बंधी गतिविधियाँ शून्य होती हैं। बंद अर्थव्यवस्था में आर्थिक गतिविधियों पर सरकार का पूर्ण नियंत्रण होता है और निजी क्षेत्र की भूमिका नगण्य होती है। अत्यंत न्यून विदेशी व्यापार के कारण उत्तर कोरिया को बंद अर्थव्यवस्था का उदाहरण माना जा सकता है।

04. राष्ट्रीय आय (National Income) का अर्थ है?

(A) किसी देश में उत्पादित वस्तुएँ एवं सेवाएँ
(B) किसी वित्तीय वर्ष में उत्पादित वस्तुएँ एवं सेवाएँ
(C) किसी देश में उत्पादित अन्तिम वस्तुएँ एवं सेवाएँ
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर – (D)

NOTE : राष्ट्रीय आय एक वित्तीय वर्ष में किसी देश के नागरिकों द्वारा उत्पादित अंतिम वस्तुओं और सेवाओं के मौद्रिक मूल्य (बाजार मूल्य) का योग होता है। शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद (NNP) को ही राष्ट्रीय आय कहते हैं। भारत में राष्ट्रीय आय की गणना एवं सम्बंधित आँकड़ों का प्रकाशन केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (Central Statistics Office) द्वारा किया जाता है।

05. निम्न में से किस राज्य में औसत प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है?

(A) गोवा
(B) दिल्ली
(C) महाराष्ट्र
(D) गुजरात

उत्तर – (A)

NOTE : वर्तमान में प्रति व्यक्ति आय (Per Capita Income) की दृष्टि से गोवा का प्रथम स्थान है। वर्ष 2018-19 में चालू कीमत (Current Price) पर गोवा में प्रति व्यक्ति आय 4,67,998 रुपये है। इस दृष्टि से दिल्ली दूसरे स्थान (प्रति व्यक्ति आय 3,65,529 रुपये) पर है जबकि बिहार इस सूची में अंतिम स्थान पर है।

06. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना किसके द्वारा की जाती है?

(A) नीति आयोग द्वारा
(B) वित्त आयोग द्वारा
(C) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा
(D) केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा

उत्तर – (D)

NOTE : केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) का गठन 2 मई, 1951 को किया गया था, जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। यह भारत में राष्ट्रीय आय की गणना करता है। इस संगठन के संस्थापक पी.सी. महालनोबिस थे। स्वतंत्र भारत में राष्ट्रीय आय का सबसे पहला सरकारी अनुमान वर्ष 1948-49 में वाणिज्य मंत्रालय द्वारा प्रकाशित किया गया था।

07. शुद्ध घरेलू उत्पाद (NDP) प्राप्त किया जाता है?

(A) सकल घरेलू उत्पाद में मूल्य ह्रास जोड़कर।
(B) सकल राष्ट्रीय उत्पाद में मूल्य ह्रास घटाकर।
(C) सकल घरेलू उत्पाद में मूल्य ह्रास घटाकर।
(D) सकल राष्ट्रीय उत्पाद में मूल्य ह्रास जोड़कर।

उत्तर – (C)

NOTE : NDP = GDP – मूल्यह्रास (Depreciation)
किसी अर्थव्यवस्था के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में से उस वर्ष के दौरान होने वाले मूल्य ह्रास (Depreciation) को घटा देने पर शुद्ध घरेलू उत्पाद (NDP) प्राप्त होता है। भारत में मूल्य ह्रास की दर का निर्धारण केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा किया जाता है। मूल्य ह्रास कभी शून्य नहीं हो सकता है इसलिए NDP सदैव GDP से कम होता है। (NDP < GDP)

08. सकल राष्ट्रीय उत्पाद में श्रम की भागीदारी कम होने का कारण है?

(A) मजदूरी की तुलना में कीमतें कम हैं।
(B) कीमत की तुलना में लाभ कम है।
(C) लाभ की तुलना में कीमतें कम हैं।
(D) कीमतों की तुलना में मजदूरी कम है।

उत्तर – (D)

NOTE : सकल राष्ट्रीय उत्पाद में श्रम की भागीदारी कम होने का कारण कीमतों की तुलना में मजदूरी (Wage) का कम होना है।

Economics Quiz in Hindi

09. भारत में राष्ट्रीय आय को मापने के लिए प्रयोग किया जाने वाला आधार वर्ष है?

(A) वर्ष 2000-01
(B) वर्ष 2001-02
(C) वर्ष 2011-12
(D) वर्ष 2005-07

उत्तर – (C)

NOTE : वर्तमान में राष्ट्रीय आय की गणना का आधार वर्ष 2011-12 है। इसे जनवरी, 2015 में केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) की अनुशंसा पर अपनाया गया था।

10. निम्नलिखित में से कौन से द्वितीय पीढ़ी (Second Generation) के आर्थिक सुधारों के भाग नहीं है?

(A) तेल के क्षेत्र में सुधार
(B) सार्वजनिक क्षेत्र में सुधार
(C) न्यायिक प्रणाली के क्षेत्र में सुधार
(D) शासकीय और सार्वजनिक संस्थाओं के सुधार

उत्तर (C)

NOTE : न्यायिक प्रणाली (Judicial System) में हुए सुधारों को छोड़कर शेष
सभी विकल्प सरकार द्वारा चिह्नित आर्थिक सुधारों की द्वितीय पीढ़ी (Second Generation of Economic Reform) के भाग हैं। इन सुधारों का उद्देश्य समावेशी विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करना है। वर्तमान समय में भारत तृतीय पीढ़ी (Third Generation) के आर्थिक सुधारों की प्रक्रिया में है, जिसमें वस्तु एवं सेवा कर दिवालिया कानून तथा मुद्रा बैंक का गठन आदि शामिल हैं।

11. आर्थिक विकास सामान्यतया युग्मित होता है?

(A) अवस्फीति के साथ
(B) स्फीति के साथ
(C) स्टैगफ्लेशन के साथ
(D) अतिस्फीति के साथ

उत्तर – (B)

NOTE : आर्थिक विकास के साथ-साथ जब प्रति व्यक्ति आय बढ़ती है तब लोगों की क्रय शक्ति में वृद्धि होती है और वस्तुओं की माँग बढ़ जाती है। इसी कारण आर्थिक विकास को सामान्यतया स्फीति (Inflation) के साथ युग्मित किया जाता है। अवस्फीति, स्फीति की विपरीत परिस्थिति है। जिसमें वस्तुओं की कीमत एवं माँग में एक समान व सतत् गिरावट दर्ज की जाती है।

12. भारत का आर्थिक सर्वेक्षण, प्रत्येक वर्ष किस संस्था के द्वारा प्रकाशित किया जाता है?

(A) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा
(B) भारतीय योजना आयोग द्वारा
(C) भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा
(D) भारत सरकार के उद्योग मंत्रालय द्वारा

उत्तर – (C)

NOTE : भारत के आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey of India) का प्रकाशन प्रत्येक वर्ष भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के आर्थिक विभाग द्वारा किया जाता है। आर्थिक सर्वेक्षण में पिछले वित्तीय वर्ष की विकास की प्रवृत्ति, योजनाओं एवं उनके संभावित परिणामों के विवरण के साथ ही अर्थव्यवस्था के पूर्वानुमानों एवं नीतिगत स्तर की चुनौतियों से सम्बंधित विस्तृत सूचनाएँ सम्मिलित रहती हैं।

13. किसी देश में आर्थिक संवृद्धि अनिवार्य रूप से होगी यदि?

(A) विश्व अर्थव्यवस्था में तकनीकी प्रगति होती है।
(B) देश में जनसंख्या वृद्धि होती है।
(C) देश में पूँजी निर्माण होता है।
(D) विश्व अर्थव्यवस्था में व्यापार की मात्रा बढ़ती है।

उत्तर – (C)

NOTE : अर्थशास्त्रियों ने पूँजी निर्माण को आर्थिक विकास का सबसे महत्त्वपूर्ण तत्त्व माना है। आर्थिक संवृद्धि से अभिप्राय, एक निश्चित समयावधि में किसी अर्थव्यवस्था में होने वाली वास्तविक आय में बुद्धि से है। प्रायः सकल राष्ट्रीय उत्पाद सकल घरेलू उत्पाद तथा प्रतिव्यक्ति आय में वृद्धि होने को आर्थिक संवृद्धि कहा जाता है।

14. सैद्धांतिक रूप से यदि आर्थिक विकास की कल्पना की जाती है, तो इनमें से किसे साधारणतः शामिल नहीं किया जाता है?

(A) सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि
(B) विश्व बैंक से वित्तीय सहायता में वृद्धि
(C) सकल राष्ट्रीय उत्पाद में वृद्धि
(D) प्रति व्यक्ति सकल राष्ट्रीय उत्पाद में वृद्धि

उत्तर – (B)

NOTE : आर्थिक विकास में सकल घरेलू उत्पाद (GDP), सकल राष्ट्रीय उत्पाद (GNP) व प्रति व्यक्ति सकल राष्ट्रीय उत्पाद (Per Capita GNP) में वृद्धि का ध्यान रखा जाता है। इसमें विश्व बैंक अथवा किसी बाह्य या आन्तरिक अभिकरण (Agency) द्वारा लिए गये ऋण, पुरानी वस्तुओं के विक्रय से प्राप्त धन आदि को शामिल नहीं किया जाता है।

15. निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय अर्थव्यवस्था का लक्षण नहीं है?

(A) श्रम की न्यून कार्यक्षमता
(B) प्रति व्यक्ति निम्न आय
(C) पूँजी निर्माण की न्यून दर
(D) प्राकृतिक संसाधनों की कमी

उत्तर – (D)

NOTE : भारत प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण राष्ट्र है। अत: प्रश्नगत विकल्पों में विकल्प (D) भारतीय अर्थव्यवस्था का लाक्षणिक गुण नहीं है। शेष तीनों विकल्प भारतीय अर्थव्यवस्था के लाक्षणिक गुण हैं, जो एक विकासशील अर्थव्यवस्था के प्रमुख लक्षण हैं।

इसे भी पढ़ें → Solar System in Hindi

16. वर्तमान में भारत की योजनाओं के सार्वजनिक व्यय हेतु अधिकतम साधन कहाँ से प्राप्त किये जाते हैं?

(A) राजस्व प्राप्तियों से
(B) विदेशों से
(C) सार्वजनिक उद्योगों से
(D) ऋण से

उत्तर – (D)

NOTE : वर्तमान में भारत की योजनाओं के सार्वजनिक व्यय हेतु अधिकतम साधन ऋणों के माध्यम से प्राप्त किए जाते हैं। ऋणों के अन्तर्गत बाजार ऋण, अल्पावधि ऋण, विदेशी सहायता, लघुबचतों के बदले में जारी प्रतिभूतियाँ, राज्य भविष्य निधियाँ, पूँजीगत प्राप्तियों के उधार एवं अन्य देयताएँ आते हैं।

17. 12वीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था?

(A) समावेशी विकास और गरीबी न्यूनीकरण
(B) समावेशी एवं धारणीय विकास
(C) बेरोजगारी घटाने हेतु धारणीय एवं समावेशी विकास
(D तीव्रतर, धारणीय एवं और अधिक समावेशी विकास

उत्तर – (D)

NOTE : 12वीं पंचवर्षीय योजना (2012-17) का मुख्य उद्देश्य थातीव्रतर, धारणीय एवं और अधिक समावेशी विकास। यह अंतिम पंचवर्षीय योजना थी।
अब नीति आयोग (NITI AAYOG) ने पंचवर्षीय योजनाओं के स्थान पर भिन्न-भिन्न अवधियों की तीन योजनाएं प्रस्तावित की हैं-
15 वर्षीय दृष्टिपत्र, 7 वर्षीय रणनीति तथा 3 वर्षीय एक्शन एजेंडा

18. राष्ट्रीय नियोजन में रोलिंग प्लान (Rolling Plan) की अवधारणा किस सरकार के द्वारा लागू की गई थी?

(A) इंदिरा गाँधी सरकार के द्वारा
(B) राष्ट्रीय फ्रंट सरकार के द्वारा
(C) जनता पार्टी की सरकार के द्वारा
(D) राजीव गाँधी सरकार के द्वारा

उत्तर – (C)

NOTE : अनवरत योजना या रोलिंग प्लान (Rolling Plan) एक ऐसी योजना है जो कुछ वर्षों के लिए बनाई जाती है तथा प्रत्येक वर्ष अर्थव्यवस्था की आवश्यकता के अनुसार, इसमें संशोधन किया जाता है। यह अवधारणा जनता पार्टी की सरकार (1997-1980 ई.) द्वारा लागू की गई थी।

19. स्मार्ट मनी शब्द का प्रयोग किसके लिए किया जाता है?

(A) इंटरनेट बैंकिंग में
(B) क्रेडिट कार्ड में
(C) बैंक में बचत खाता में
(D) बैंक में चालू खाता में

उत्तर – (B)

NOTE : स्मार्ट मनी शब्द का प्रयोग क्रेडिट कार्ड के लिए किया जाता है। बैकिंग भाषा में बचत खाता तथा चालू खाता को माँग देयता (Demand Liability) कहा जाता है।

20. ऐसी मुद्रा जिसमें शीघ्र पलायन कर जाने की प्रवृत्ति हो उसे क्या कहते हैं?

(A) हॉट मनी
(B) सॉफ्ट मनी
(C) हॉर्ड मनी
(D) टोकन मनी

उत्तर – (A)

NOTE : ऐसी विदेशी मुद्रा, जिसमें लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से शीघ्र पलायन कर जाने की प्रवृत्ति हो, उसे हॉट मनी कहते हैं। अमेरिकी डॉलर, येन, यूरो आदि अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राओं को हॉट मनी माना जाता है जबकि टोकन मनी सांकेतिक मुद्रा को कहा जाता है। भारत में सांकेतिक मुद्रा सर्वप्रथम मुहम्मद-बिन तुगलक (1325-1351 ई.) द्वारा चलाई गई थी।

21. रुपये की पूर्ण परिवर्तनियता का अर्थ है?

(A) रुपया सभी प्रकार के व्यापार के लिए विदेशी मुद्रा में परिवर्तनीय है।
(B) रुपया सभी प्रकार के चालू व्यवहारों के लिए विदेशी मुद्रा में परिवर्तनीय है।
(C) रुपया सभी प्रकार के विनियम (लेन-देन) हेतु विदेशी मुद्रा में परिवर्तनशील है।
(D) रुपया सभी प्रकार के पूँजीगत व्यवहारों हेतु विदेशी मुद्रा में परिवर्तनशील है।

उत्तर – (C)

NOTE : रुपये की पूर्ण परिवर्तनियता का अर्थ है कि रुपया महत्वपूर्ण अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राओं में पूँजी खाते एवं चालू खाते पर बाजार आधारित कीमतों पर पूर्णतः परिवर्तनीय है। वर्तमान में भारतीय रुपया चालू खाते पर पूर्णतः परिवर्तनीय है, परन्तु पूँजी खाते पर आंशिक परिवर्तनीय है।

Economics Objective Questions and Answers PDF in Hindi

22. मुद्रास्फीति उत्पन्न होती है, जब समग्र आपूर्ति?

(A) समग्र माँग से अधिक हो
(B) समग्र माँग से कम हो
(C) समग्र माँग के बराबर हो
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (B)

NOTE : मुद्रास्फीति वस्तु आपूर्ति में कमी और माँग में वृद्धि की स्थिति में वस्तुओं का मूल्य बढ़ा देती है। यदि कुल आपूर्ति कुल माँग से थोड़ी भी कम है तो भी वस्तुओं का मूल्य बढ़ जाता है।

23. सस्ती मुद्रा (Cheap Money) से क्या आशय है?

(A) कम ब्याज दर
(B) बचत का निम्न स्तर
(C) आय का निम्न स्तर
(D) काले धन की अधिकता

उत्तर – (A)

NOTE : सस्ती मुद्रा से तात्पर्य है – मुद्रा की आसानी से उपलब्धता अर्थात ब्याज की दर को कम करके मुद्रा की आपूर्ति में वृद्धि की जा सकती है। अपस्फीति के समय ब्याज दर को कम किया जाता है ताकि बाजार में कुल मुद्रा की मात्रा को बढ़ा कर मंदी की स्थिति से निपटा जा सके।

24. अपस्फीति एक स्थिति है जिसमें?

(A) मुद्रा का मूल्य कम होता है
(B) वस्तु का मूल्य बढ़ता है
(C) मुद्रा का मूल्य बढ़ता है
(D) मूल्य स्तर स्थिर रहता है

उत्तर – (C)

NOTE : अपस्फीति (Deflation), मुद्रास्फीति की विपरीत दशा है। मुद्रास्फीति
में मुद्रा की अधिक उपलब्धता के कारण मुद्रा का मूल्य कम हो जाता है। जबकि, अपस्फीति की दशा में बाजार में वस्तुओं का मूल्य कम होने लगता है, जिससे उपभोक्ता भविष्य में वस्तुओं के मूल्य और कम होने की संभावना के कारण उपभोक्ता वस्तुओं का तत्कालीन उपभोग कम कर देते हैं। परिणामस्वरूप, बाजार में पूँजी
का अभाव हो जाता है तथा मुद्रा का मूल्य बढ़ जाता है।

25. निम्न में से किस परिस्थिति में सरकार द्वारा देश में नकदी की मात्रा बढ़ाई जानी चाहिए?

(A) मुद्रास्फीति
(B) मुद्रा अपस्फीति
(C) स्टैगफ्लेशन
(D) प्रत्यस्फीति

उत्तर – (B)

NOTE : अपस्फीति (Deflation) वस्तुओं व सेवाओं के मूल्य में सतत गिरावट है, इसलिए विभिन्न सरकारी खचों या कर की दरो में कटौती के माध्यम से अर्थव्यवस्था में मुद्रा की आपूर्ति करके इस स्थिति से निपटा जा सकता है। इस अवधारणा को पंप प्राइमिंग (Pump Priming) कहते है। इससे निपटने हेतु रिजर्व बैंक बैंक दर, रेपो दर तथा नकद आरक्षित अनुपात आदि को कम करता है। स्टैगफ्लेशन में मुद्रास्फीति की दर एवं बेरोजगारी की दर दोनों ही उच्च होती हैं।

26. किसान क्रेडिट कार्ड योजना किस वर्ष लागू की गई?

(A) वर्ष 1998-1999 में
(B) वर्ष 1999-2000 में
(C) वर्ष 2000-2001 में
(D) वर्ष 2001-2002 में

उत्तर – (A)

NOTE : किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना की शुरुआत अगस्त, 1998 में लागू की गई। यह किसानों को व्यापारिक बैंकों, सहकारी बैंकों तथा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों से ऋण लेने में सुविधा प्रदान करता है। इस योजना को आर.वी. गुप्ता समिति की अनुशंसाओं के आधार पर प्रारंभ किया गया था।

27. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना में की गई थी?

(A) चौथी
(B) पाँचवीं
(C) छठवीं
(D) आठवीं

उत्तर – (C)

NOTE : राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) की स्थापना छठी पंचवर्षीय योजना (1980-85 ई.) में शिवरमन समिति की अनुशंसा पर 12 जुलाई, 1982 में की गई थी। इसका मुख्यालय मुंबई में है। यह क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों तथा सहकारी बैंकों का नियमन एवं वित्तीयन करता है।

Economics Questions in Hindi

28. वर्तमान में भारत में सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकों की संख्या कितनी है?

(A) 19
(B) 27
(C) 12
(D) 17

उत्तर – (C)

NOTE : 1 अप्रैल, 2020 के आँकड़ों के अनुसार भारत में सार्वजनित क्षेत्र के कुल 12 बैंक हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 50% से अधिक हिस्सेदारी सरकार की होती है।

29. बैंक ऑफ राजस्थान का विलय इनमें से किस बैंक के साथ हुआ है?

(A) एच.डी.एफ.सी. बैंक (HDFC Bank)
(B) आई.सी.आई.सी.आई. बैंक (ICICI Bank)
(C) मुद्रा व्यापार सहयोग निधि
(D) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)

उत्तर – (B)

NOTE : बैंक ऑफ राजस्थान निजी क्षेत्र का एक बैंक था, जिसकी स्थापना वर्ष 1943 में उदयपुर में हुई थी। वर्ष 2010 में इसका विलय आई.सी.आई.सी.आई. (ICICI) बैंक के साथ कर दिया गया।

30. बैंकों को अपने नगद शेष और कुल परिसम्पत्ति के मध्य एक
निश्चित अनुपात सुरक्षित रखना पड़ता है, इसे क्या कहते हैं?

(A) सांविधिक बैंक अनुपात (SBR)
(B) सांविधिक तरलता अनुपात (SLR)
(C) केन्द्रीय बैंक रिजर्व अनुपात (CBR)
(D) केन्द्रीय तरलता रिजर्व (CLR)

उत्तर – (B)

NOTE : बैंकों द्वारा अपने नकद शेष और कुल परिसम्पत्तियों के मध्य रखे गये निश्चित अनुपात को सांविधिक तरलता अनुपात (Statutory Liquidity Ratio-SLR) कहते हैं। सांविधिक तरलता अनुपात आर. बी.आई. का मात्रात्मक साख नियंत्रण का उपाय है। सांविधिक तरलता अनुपात, स्वर्ण तथा रिजर्व बैंक द्वारा अनुमोदित प्रतिभूतियों (Securities) के रूप में रखा जा सकता है।

31. वाणिज्यिक बैंकों में गैर-निष्पादनकारी परिसम्पत्तियों (NPA) का अर्थ है?

(A) बैंक जमाएँ, जिनका निवेश नहीं किया जाता।
(B) पूँजी परिसम्पत्तियाँ, जो प्रयोग में नहीं हैं।
(C) ऋण जिन पर ब्याज तथा मुख्य रकम की वसूली नहीं होती।
(D) कम ब्याज वाले ऋण।

उत्तर – (C)

NOTE : भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार, वाणिज्यिक बैंकों द्वारा दिया गया वह ऋण जिसकी मुख्य रकम तथा उस पर देय ब्याज 90 दिनों तक वसूल नहीं हो पाती है तो उसे गैर-निष्पादनकारी परिसम्पत्तियों (Non-Performing Assets- NPA) में शामिल कर दिया जाता है। कृषि ऋण के सम्बंध में NPA 90 दिनों के स्थान पर फसली मौसम (Cropping Seasons) के आधार पर तय किया जाता है।

32. राज्य भविष्य निधि के अन्तर्गत सरकार जो मुद्रा प्राप्त करती है, उसे जमा किया जाता है?

(A) संयुक्त निधि में
(B) राज्य की आकस्मिक निधि में
(C) सामान्य विकास निधि में
(D) सार्वजनिक लेखा निधि में

उत्तर – (D)

NOTE : भारत का संविधान केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकारों के लिए निम्नलिखित तीन प्रकार की निधियों की व्यवस्था करता है –

(1) राज्यों की संचित निधि (Consolidated Fund)
(2) राज्यों की आकस्मिक निधि (Contingency Fund)
(3) राज्यों की लोक लेखा निधि (Public Account Fund)

राज्य भविष्य निधि के अन्तर्गत शामिल राशियाँ राज्य की लोक लेखा निधि में जमा की जाती हैं।

33. कृषि एवं ग्रामीण विकास क्रियाओं की सभी प्रकार की साख आवश्यकताओं की पूर्ति करने वाली एकमात्र संस्था है?

(A) आर.बी.आई. (RBI)
(B) नाबार्ड (NABARD)
(C) ए.आर.डी.सी. (ARDC)
(D) नेफेड (NAFED)

उत्तर – (B)

NOTE : 12 जुलाई, 1982 को स्थापित राष्ट्रीय कृषि तथा ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) कृषि एवं ग्रामीण विकास से सम्बंधित गतिविधियों की साख आपूर्ति हेतु सर्वोच्च संस्था है। यह एक सांविधिक (Statutory) संस्था है।

34. ब्याज की वह दर जिस पर भारतीय रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों को अल्पावधि ऋण देता है, कहलाती है?

(A) रेपो दर
(B) रिवर्स रेपो दर
(C) प्रमुख (प्राथमिक) उधारी दर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर – (A)

NOTE : ब्याज की वह दर जिस पर आर.बी.आई. वाणिज्यिक बैंकों को अल्पावधि ऋण देता है, रेपो दर (Repo Rate) कहलाती है। जब वाणिज्यिक बैंक आर.बी.आई में अपना अतिरिक्त कोष जमा करते हैं तो उस कोष पर जिस दर से बैंकों को व्याज मिलता है, वह रिवर्स रिपो दर (Reverse Repo Rate) कहलाती है। यह मुद्रा स्फीति को नियंत्रित करने का प्रमुख साधन है।

Economics GK in Hindi

35. रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया निम्नलिखित में से किसके बदले मुद्रा निर्गमन करता है?

(A) स्वर्ण
(B) विदेशी प्रतिभूति
(C) भारत सरकार की प्रतिभूति
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर – (D)

NOTE : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया स्वर्ण, विदेशी प्रतिभूति, भारत सरकार की प्रतिभूति के बदले मुद्रा-निर्गमन करता है। मुद्रा निर्गमन आर.बी.आई. के प्रमुख कार्यों में से एक है। वर्तमान में आर. बी.आई. न्यूनतम आरक्षित निधि के आधार पर मुद्रा का निर्गमन करता है।

36. भारतीय रिजर्व बैंक का लेखा-वर्ष (Accounting Year) है?

(A) अप्रैल-मार्च
(B) जुलाई-जून
(C) अक्टूबर-सितम्बर
(D) जनवरी-दिसम्बर

उत्तर – (B)

NOTE : भारतीय रिजर्व बैंक का लेखा-वर्ष 1 जुलाई 30 जून के मध्य होता है। विमल जालान समिति की सिफारिश के आधार पर RBI ने अपना लेखा वर्ष जुलाई-जून से परिवर्तित कर अप्रैल-मार्च करने का निर्णय लिया है। इसके अन्तर्गत वर्तमान लेखा वर्ष जुलाई, 2020 से 31 मार्च, 2021 तक नौ महीनों की अवधि का होगा उसके पश्चात् सभी लेखांकन वर्ष सरकार के वित्तीय वर्ष के समान 1 अप्रैल से 31 मार्च तक होंगे।

इसे भी पढ़ेंEconomics MCQ in Hindi PDF

37. वाणिज्यिक प्रपत्र निम्नलिखित में से किसके लिए साख का स्रोत है?

(A) वाणिज्यिक बैंक
(B) कार्पोरेट (निगम) उद्योग
(C) लघु उद्योग
(D) विदेशी बैंक

उत्तर – (B)

NOTE : वाणिज्यिक प्रपत्र कार्पोरेट (निगम) उद्योग के लिए साख (ऋण या वित्त) का स्रोत है। भारत में वाणिज्यिक प्रपत्रों के चलन की अनुमति 27 मार्च, 1989 से प्रदान की गई। वाणिज्यिक प्रपत्र एक अल्पकालिक ऋण साधन (Short-term Debt Instrument) है।

38. आठवीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत योजना आयोग ने भारत को कितने कृषि जलवायु प्रदेशों में विभक्त किया है?

(A) 10
(B) 15
(C) 20
(D) 25

उत्तर – (B)

NOTE : आठवीं पंचवर्षीय योजना में योजना आयोग द्वारा 1989 ई. में भारत को 15 कृषि जलवायु प्रदेशों में विभाजित किया गया था। इन कृषि जलवायु प्रदेशों के निर्धारण में उस क्षेत्र विशेष के भौतिक गुणों और सामाजिक-आर्थिक विशेषताओं को आधार बनाया गया है।

39. निर्यात हेतु आम की लोकप्रिय प्रजाति कौन सी है?

(A) दशहरी
(B) लंगड़ा
(C) अल्फांसो
(D) आम्रपाली

उत्तर – (C)

NOTE – निर्यात हेतु आम की लोकप्रिय प्रजाति अल्फांसो है। भारत में इसका प्रमुख उत्पादक राज्य महाराष्ट्र है। इसका नाम अल्फांसो पुर्तगाली गवर्नर अल्फांसो दि अल्बुकर्क के सम्मान में रखा गया था। भारत विश्व में आम के उत्पादन में प्रथम स्थान रखता है। (कुल वैश्विक उत्पादन का 40%)

40. दीर्घकालीन कृषि ऋण किसके द्वारा प्रदान किया जाता है?

(A) प्राथमिक सहकारी सोसाइटी द्वारा
(B) जिला सहकारी बैंक द्वारा
(C) भूमि विकास बैंक द्वारा
(D) राज्य सहकारी बैंक द्वारा

उत्तर – (C)

NOTE : भूमि विकास बैंक (Land Development Bank) ग्रामीण साख की दीर्घकालीन आवश्यकता की पूर्ति करते हैं। इनकी स्थापना 1920 ई. की गई थी । भूमि विकास बैंकों को पूँजी, अंशपूँजी जमा तथा ऋणपत्रों के निर्गमन आदि से प्राप्त होती है। भूमि विकास बैंकों का मुख्य उद्देश्य, भूमि विकास, कृषि सुधार एवं कृषि उत्पादकता में वृद्धि को प्रोत्साहित करना है। सामान्यतः दीर्घकालिक कृषि ऋण 5 से 20 वर्ष या उससे अधिक अवधि के लिए होते हैं।

Friends… आप हमारे Telegram Channel से अवश्य जुड़ें यहाँ हर रोज नये English Grammar के Lesson से जुड़े प्रश्न और उत्तर और Images या PDF Version में सभी महत्वपूर्ण 10th, 12th, SSC, IPS, UPSSC, Banking परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण Study Content और साथ में GK Questions के बहुत सारे जानकारी उपलब्ध कराई जाती है जिससे आप अपने सफलता के लक्ष्य को बिना रुके प्राप्त कर सकें और साथ में प्रेरणादायक अनमोल वचन, Motivational Videos भी उपलब्ध कराई जाती है।

यहाँ Click करें → Telegram Channel

Telegram

Economics GK QUIZ in Hindi

के इस Article में अगर आपको कोई समस्या है तो आप हमें Comment Box में पूछ सकते हैं और ये Article आपको पसंद आया तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते हैं जिससे आपके दोस्त को भी ये Article समझने में मदद मिले।

Thank You … Friends

Similar Articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles