Cryptocurrency के फायदे और नुकसान Cryptocurrency Advantages and Disadvantages
Cryptocurrency के फायदे और नुकसान Cryptocurrency Advantages and Disadvantages, Advantage of Cryptocurrency in Hindi, Disadvantage of Cryptocurrency in Hindi, Cryptocurrency के फायदे Cryptocurrency के नुकसान
नमस्ते दोस्तों… मैं सुहाना आपको आज इस Article में Cryptocurrency Advantages and Disadvantages, Cryptocurrency के फायदे और नुकसान, Advantage of Cryptocurrency in Hindi, Disadvantage of Cryptocurrency in Hindi, Cryptocurrency के नुकसान जैसे सभी Topic पर बात करुँगी और आशा करती हूँ कि ये Article आपके समस्या का समाधान करेगी और Cryptocurrency Trading की सारी सावधानियों के बारे में रूबरू हो सकेंगे और Safe Trading कर सकेंगे।
Friends आपको हमारे Telegram चैनल को → Join करना चाहिए क्योंकि अगर आप CryptoCurrency और Share Market से जुड़े Trading Tips और Guide किये जाते हैं, क्योंकि हमारे Telegram चैनल में हर दिन CryptoCurrency और Share Market से जुड़े यहाँ रोज आपको Free में Cryptocurrency के Future और Spot के Calls दिए जाते हैं Target, Stop/Loss और अन्य Update हमेशा उपलब्ध कराये जाते हैं ताकि आपको सही समय पर Invest करने से मुनाफा हो सके अभी → Join करें।
यहाँ Click करें → Telegram Channel
Advantage of Cryptocurrency | Cryptocurrency के फायदे
01. ध्यान रखें कि Cryptocurrency पर किसी भी देश के सरकार या किसी भी वित्तीय संस्था के अधीन में नहीं होती है जिसकी वजह से आपके पास मैजूद Cryptocurrency को सिवाय आपके कोई भी नहीं देख सकता है, जब तक आप खुद किसी के साथ अपने Cryptocurrency के Wallet को Share नहीं करते हैं।
02. किसी भी Cryptocurrency से खरीदारी करते समय आपको अतरिक्त शुल्क या किसी प्रकार का Tax देने की जरुरत नहीं पड़ती है जो सामान खरीदना है उसे आप अपने घर बैठे ही ऑनलाइन BUY कर सकते हैं।
इसे अवश्य पढ़ें → BlockChain Kya Hai
इसे अवश्य पढ़ें → AltCoin Kya Hai Top 10 AltCoin
इसे अवश्य पढ़ें → Cryptocurrency Kya Hai
03. सामान्यतः बैंक के द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधा जैसे Net Banking, UPI, NEFT, RTGS, ATM में हमेशा कोई न कोई Limit होती है कि प्रतिदिन निर्धारित पैसे का लेन देन या Use कर सकते हैं लेकिन Cryptocurrency में कोई Limit नहीं होती है आप मन चाहे पैसे का लेन देन करने में सक्षम हैं।
Cryptocurrency के फायदे
04. Cryptocurrency में पैसे चोरी होने या Account Hack होने की संभावना लगभग नहीं के बराबर होता है।
05. निवेश के लिहाज से Cryptocurrency ज्यादा फायदेमंद हैं क्योंकि USD Coin या Tether USDT जैसे स्थिर Stable Cryptocurrency में पैसे Invest करके कम समय में ठीक ठाक पैसे कमा सकते हैं।
इसे अवश्य पढ़ें → AltCoin Kya Hai Top 10 AltCoin
06. Cryptocurrency से सबसे बड़ा फायदा है यह है कि आपको सरकार को सालाना Income Tax देने जरुरत बिल्कुल भी नहीं रहती है।
Cryptocurrency के फायदे
07. Cryptocurrency में लेनदेन के लिए आपको बार बार Verification की जरुरत नहीं होती है क्योंकि आपकी Security और Unique ID के कारण आपकी व्यक्तिगत जानकारी Shop Owner के पास आ जाती है जिसे Hack नहीं किया जा सकता है।
Disadvantage of Cryptocurrency | Cryptocurrency के नुकसान
01. Cryptocurrency के सबसे बड़ी चिंता सभी लोग इसे अपनाने में कतराते रहें हैं और यही मुख्य वजह है क्योंकि कुछ Digital Cryptocurrency की संख्या पहले से ही निर्धारित कर दिए गए हैं जैसे कि Bitcoin को ही ले लीजिए इसके निर्माताओं द्वारा पहले से निर्धारित कर दिया गया है कि Bitcoin की संख्या 21 Million है अर्थात दूसरे शब्दों में कि Bitcoin को आप 21 Million से अधिक Coins को नहीं खरीद सकते हैं और भी कई ऐसे Cryptocurrency हैं जिन्हें एक निश्चित संख्या में बनाया गया है अगर निवशकों द्वारा Coins को लेकर Hold दबाकर रख दिया जाये तो उस Coin में अस्थिरता आ सकती है जिससे मार्केट में उस Cryptocurrency की कीमत बहुत ज्यादा तेजी से बढ़ या घट सकती है।
02. Cryptocurrency का दूसरा सबसे बड़ा नुकसान यह है कि अगर किसी ने आपके Mobile को Hack करके आपके Trading Account के Password निकालकर अगर आपके Cryptocurrency को अपने Cryptocurrency Wallet में Transfer कर दिए तो आप उसे किसी भी तरीके से वापस नहीं पा सकते इसमें आपकी मदद कोई पुलिस भी नहीं कर सकती है क्योंकि आप जानते हैं कि Cryptocurrency की तकनीक Decentralized है जिसमें किसी भी Data को कोई भी ना तो Edit कर सकता है और ना ही Delete कर सकता है। इसलिए अपने मोबाइल में 2 Step Authentication, Fingerprint Security और अन्य Security वाले Features को हमेशा ON रखें।
इसे अवश्य पढ़ें → BlockChain Kya Hai
03. Cryptocurrency अभी इतना भी भरोसेमंद नहीं हुआ है लोगों के नजर में जिससे कि वो Payment करने वाली बड़ी कंपनी जैसे Master Card, Visa, Paypal जैसी कंपनीयों के जैसे Cash Back या अन्य Offers नहीं देती है जिससे लोगों के द्वारा इसका उपयोग केवल Trading करने तक ही सीमित माना जाता है खैर आने वाले कुछ समय में Cryptocurrency के द्वारा भी Cash Back या अन्य Offers आने की संभावना बन सकती है लेकिन इस पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है।
Cryptocurrency के नुकसान
04. Cryptocurrency के Decentralized (अनियंत्रित) तकनीक अर्थात किसी Central Bank या सरकार के निगरानी ना होने की वजह से इसके कीमतों में कभी भी भारी गिरावट या भारी बढ़ोतरी हो सकती है इसका उदाहरण Bitcoin है जो पिछले कुछ महीने पहले $60,000 Dollar पर थी लेकिन अभी $45,000 Dollar पर Trade कर रही है अब सोचिए अगर किसी ने हफ्ते भर के लिए अगर Trading किया था और अब वह $45,000 Dollar की कीमत पर आ जाने से बुरी तरह से उसके पैसे फंस चुके हैं अब आगे पता नहीं कितना समय लग सकता है $60,000 Dollar पर वापस आने में तो आपको हमेशा धैर्यता से सोच समझकर ही निवेश करना है किसी से Loan लेकर Trading ना करें समय पर पैसे वापस नहीं करने से आपके लिए भारी मुसीबत का कारण बन सकती है।
05. अक्सर News में सुनने में आता है कि किसी ने Kidnapping जैसे अपराध में फिरौती की रकम को सिर्फ Cryptocurrency में माँगा जाता है जिससे की उस व्यक्ति की पहचान ना की जा सके।
06. कई लोग देश में दंगा-फसाद, आतंकवादी गतिविधियों पर Cryptocurrency में पैसे को आतंकवादियों तक पैसे Transfer किये जा रहे हैं जिससे पता भी नहीं चल पा रहा है कि कौन, किसे पैसे को क्यों दे रहा है।
Cryptocurrency के नुकसान
07. Cryptocurrency Wallet के जरिये आपसे अगर पैसे धोखे से किसी व्यक्ति को Transfer हो जाते हैं तो इस स्थिति में आपके पैसे आपको वापस नहीं मिल पायेंगे।
इसे अवश्य पढ़ें → Cryptocurrency Kya Hai
08. Cryptocurrency को इसलिए दुनिया के सबसे अधिक उम्र के अरबपति वॉरेन बफेट ने अविश्वसनीयता जताते हुए कहा है कि – Cryptocurrency एक पानी के बुलबुले की तरह है जो कभी भी फूट सकती है।
NOTE : Security Tips for Cryptocurrency Trading :
- अपने मोबाइल को किसी भी दोस्त या अनजान व्यक्ति को नहीं देना चाहिए।
- अपने मोबाइल में किसी गलत और अनजान Website में मत जाइए जिससे आपके Mobile को हैक किया जा सके।
- अपने E-Mail में किसी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजी गई किसी भी Link या Website में मत जाइए जो आपके Mobile को Hack कर सकता है।
इसे अवश्य पढ़ें → BlockChain Kya Hai
इसे अवश्य पढ़ें → AltCoin Kya Hai Top 10 AltCoin
इसे अवश्य पढ़ें → Cryptocurrency Kya Hai
Friends आपको हमारे Telegram चैनल को → Join करना चाहिए क्योंकि अगर आप CryptoCurrency और Share Market से जुड़े Trading Tips और Guide किये जाते हैं, क्योंकि हमारे Telegram चैनल में हर दिन CryptoCurrency और Share Market से जुड़े यहाँ रोज आपको Free में Cryptocurrency के Future और Spot के Calls दिए जाते हैं Target, Stop/Loss और अन्य Update हमेशा उपलब्ध कराये जाते हैं ताकि आपको सही समय पर Invest करने से मुनाफा हो सके अभी → Join करें।
यहाँ Click करें → Telegram Channel
मैं उम्मीद करती हूँ दोस्तों कि अब आपको Cryptocurrency Advantages and Disadvantages, Cryptocurrency के फायदे और नुकसान को समझने में कोई दिक्कत नहीं होगी और अगर Altcoin से सम्बंधित कोई प्रश्न आपके मन में है तो आप हमसे Comments में पूछ सकते हैं।
Table of Contents