Bitcoin Kya Hai बिटकॉइन कैसे खरीदें

Bitcoin Kya Hai बिटकॉइन कैसे खरीदें Bitcoin Kaise BUY Kare

Bitcoin Kya Hai बिटकॉइन कैसे खरीदें, बिटकॉइन क्या है, Bitcoin Kaise BUY Kare, Cryptocurrency क्या है, Bitcoin किसके द्वारा बनाई गई है, Bitcoin को कहाँ से खरीदें, कितने प्रकार के Cryptocurrency होते हैं

नमस्ते दोस्तों… मैं सुहाना आपको आज इस Article में Bitcoin Kya Hai बिटकॉइन कैसे खरीदें, Bitcoin Kaise BUY Kare, Cryptocurrency क्या है, Bitcoin किसके द्वारा बनाई गई है, Bitcoin को कहाँ से खरीदें, कितने प्रकार के Cryptocurrency होते हैं जैसे सभी Topic पर बात करुँगी और आशा करती हूँ कि ये Article आपके समस्या का समाधान करेगा।

Friends आपको हमारे Telegram चैनल को → Join करना चाहिए क्योंकि अगर आप CryptoCurrency और Share Market से जुड़े Trading Tips और Guide किये जाते हैं, क्योंकि हमारे Telegram चैनल में हर दिन CryptoCurrency और Share Market से जुड़े यहाँ रोज आपको Free में Cryptocurrency के Future और Spot के Calls दिए जाते हैं Target, Stop/Loss और अन्य Update हमेशा उपलब्ध कराये जाते हैं ताकि आपको सही समय पर Invest करने से मुनाफा हो सके अभी → Join करें

यहाँ Click करें → Telegram Channel

Telegram

Cryptocurrency क्या है

आमतौर पर Cryptocurrency दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है जिसमें Crypto एक लैटिन भाषा है जिसे Cryptography शब्द से लिया गया है और जिसका अर्थ होता है छुपा हुआ और दूसरा शब्द Currency भी भाषा है जिसे Currentia नामक शब्द से मिलकर बना हुआ है जो कि प्रचलित मुद्रा Currency के उपयोग के लिए होता है अर्थात Cryptocurrency का अर्थ हुआ “छुपा हुआ मुद्रा” होता है।

यह पूरी तरह Decentralized Currency है अर्थात इसे कोई एक नियंत्रित नहीं कर सकता है चाहे वह किसी भी देश का कोई Government हो या Central Bank ही क्यों ना हो Cryptocurrency की प्रक्रिया पूरी तरह से अनियंत्रित होती है।

Bitcoin Kya Hai बिटकॉइन क्या है Bitcoin किसके द्वारा बनाई गई है

Investors का मानना है कि वर्ष 2009 में जापान के सतोशी नाकामोतो (Satoshi Nakamoto) के द्वारा बनाया गया सर्वप्रथम Cryptocurrency था जिसका नाम Bitcoin है। विशेषज्ञों का मानना है कि शुरुआती वर्षों में सिर्फ 1 Unite के Bitcoin की कीमत लगभग आज के अमेरिकी Dollar $10 के बराबर ही थी लेकिन कुछ ही वर्षों बाद इसका प्रचलन इतना बढ़ा की 1 Unite के Bitcoin की कीमत लगभग कुछ ही महीनों पहले 10 November से 12 November के बीच में इसकी कीमत अमेरिकी Dollar $64,000 के बराबर से भी अधिक हो गया था। अब आप इस बात से ही अंदाजा लगा सकते हैं कि Cryptocurrency की दुनिया Investers के लिए कितनी बड़ी और मुनाफे भरी है।

इसे अवश्य पढ़ें → BlockChain Kya Hai

इसे अवश्य पढ़ें → AltCoin Kya Hai Top 10 AltCoin

इसे अवश्य पढ़ें → Cryptocurrency Kya Hai

आपको बता दें कि Cryptocurrency की कीमत हर एक सेकेण्ड में घटती या बढ़ती रहती है और यह दिन और रात मतलब 24 घंटे सक्रिय Active रहती है मतलब की इसमें किसी भी समय आप अपना पैसा Invest कर सकते हैं।

दुनिया में बिटकॉइन Bitcoin ही सबसे महंगी Cryptocurrency है और सबसे अधिक प्रचलित जिसमें दुनिया भर के सबसे ज्यादा निवशकों के द्वारा Investment किया गया है। वर्ष 2009 में जापान के अज्ञात व्यक्ति सतोशी नाकामोतो (Satoshi Nakamoto) के द्वारा पहला Cryptocurrency बनाया गया था जिसका नाम उसने Bitcoin रखा था।

बिटकॉइन कैसे खरीदें Bitcoin Kaise BUY Kare

विशेषज्ञों का मानना है कि शुरुआती वर्षों में सिर्फ 1 Unite के Bitcoin की कीमत लगभग आज के अमेरिकी Dollar $10 के बराबर ही थी लेकिन कुछ ही वर्षों बाद इसका प्रचलन इतना बढ़ा की 1 Unite के Bitcoin की कीमत लगभग कुछ ही महीनों पहले 10 November 2021 से 12 November 2021 के बीच में इसकी कीमत अमेरिकी Dollar $64,000 के बराबर से भी अधिक हो गया था। Bitcoin बिटकॉइन की कीमत लगातार आसमान छू रही है क्योंकि अब तक यह एक घरेलू नाम बन गया है। पांच साल पहले तक आप लगभग $500 से $700 के बीच में ही 1 Unite के Bitcoin बिटकॉइन खरीद सकते थे यानी करीब अब तक कुल वृद्धि 11,400% फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है।
अभी के समय में इसका कुल Market Cap लगभग $1 Trillion अमेरिकी Dollar है।

Bitcoin को कहाँ से खरीदें

Bitcoin खरीदने के लिए आपके पास किसी न किसी Cryptocurrency Exchange में आपका Account होना बहुत ही जरुरी है इसके बिना आप Cryptocurrency को किसी भी हालत में BUY या SELL नहीं कर पायेंगे। मैं आपको बताना चाहती हूँ कि हमारे देश में 5 Best Exchange का नाम हैं –

1. WazirX
2. CoinDCX
3. CoinSwitch Kuber
4. ZebPay
5. UnoCoin

अगर आप इनमें किसी भी Cryptocurrency Exchange में Account Open करना चाहते हैं उससे पहले आपके लिए इन सभी Company के बारे में जानना बहुत जरुरी है क्योंकि बहुत सी फर्जी कंपनी Market में है जो आपको बेवकूफ बनाकर आपके पैसे लेकर भाग जाती है। धयान रखें हमने जो भी यहाँ कंपनी के बारे में बताया है वह 100% Gov. के द्वारा प्रमाणित है।

1. WazirX –

WazirX एक पूरी तरह से भारतीय कंपनी है जो कि Mumbai में Company की Headquarter है जिसे Binance Holdings के द्वारा Funding मिली है। WazirX कंपनी के Founder का नाम Nischal Shetty है। WazirX कंपनी दुनिया की Top 100 Cryptocurrency Exchange में शुमार हो चुकी है।

इसे अवश्य पढ़ें → Top 3 Cryptocurrency for 2022

इसे अवश्य पढ़ें → BlockChain Kya Hai

WazirX को आप Android, iOS, Web, Mac और Windows Mobile Platform के द्वारा Application को Download करके अपना Account बेहद आसानी से Mobile Number, E-Mail, PAN Card, Aadhar Card के जरिये बस 2 मिनट में ही बना सकते हैं। वर्तमान समय में WazirX के कुल 10 Million मतलब 1 करोड़ से अधिक Users हैं हमारे देश में और यह एक बहुत ही Fast Processing, Reliable और बहुत ही सुरक्षित Exchange है साथ ही बहुत ज्यादा User Friendly User Interface Application मिलता है जिसमें Trading करते समय आपको किसी Option को समझने में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
कंपनी के रिकॉर्ड के अनुसार June 2021 में $6.2 Billion का लेनदेन कर चुकी थी अब आप खुद ही सोच सकते हैं की यह कितना विश्वसनीय है। WazirX की सबसे बड़ी खासियत है कि यह अपने Users को Peer-to-Peer (P2P) पैसे की लेनदेन करने की अनुमति देता है।

2. CoinDCX –

CoinDCX भी WazirX के जैसे पूरी तरह से भारतीय कंपनी है जो कि Mumbai Based वाली Company है। यह India की बहुत बड़ी Technology Crypto Startup कंपनी है जो कि वर्ष 2018 में Sumit Gupta के द्वारा स्थापित किया गया था। इस समय CoinDCX, WazirX के बाद दूसरी सबसे बड़ी Popular Cryptocurrency Exchange बन चुकी है। CoinDCX को आप Android, iOS, Web, Mac और Windows Mobile Platform के द्वारा Application को Download करके अपना Account बेहद आसानी से Mobile Number, PAN Card, Aadhar Card, E-Mail के जरिये आसानी से कुछ ही मिनटों में ही बनाकर तुरंत पैसे को अपने Cryptocurrency के Wallet में Add कर सकते हैं।

इसे अवश्य पढ़ें → BlockChain Kya Hai

इसे अवश्य पढ़ें → AltCoin Kya Hai Top 10 AltCoin

इस समय में CoinDCX के कुल 7.5 Million Users मतलब 75 लाख से अधिक Registered Users हैं। आपको बड़ा दें कि CoinDCX देश की पहली ISO Certified कंपनी है जो अपने Users को Fast Processing और अत्याधिक सुरक्षित Exchange सेवा प्रदान करती है साथ ही User Friendly User Interface वाला Platform आपको मुहैया कराती है जिससे आपको Trading के समय आपको किसी तरह की दिक्कत का सामना करना न पड़े। CoinDCX में 200 से अधिक Cryptocurrencies में Trading कर सकते हैं।
CoinDCX में न्यूनतम Exchange Fee में Trading कर सकते हैं।

3. CoinSwitch Kuber –

CoinSwitch Kuber भी बाकि Indian Exchange की पूरी तरह से भारतीय कंपनी है जो कि Bengaluru आधारित Company है। यह India में काफी तेजी से Growth कर रही है क्योंकि CoinSwitch Kuber जब IPL (Indian Premier League) Start होता है तो जोर शोर से विज्ञापन करती है इसलिए युवाओं के बीच काफी Popular हो रहा है। CoinSwitch Kuber जो कि वर्ष 2017 में Ashish Singhal, Vimal Sagar Tiwari, Govind Soni के द्वारा स्थापित किया गया था।

इसे अवश्य पढ़ें → AltCoin Kya Hai

CoinSwitch Kuber को आप Android, iOS, Web, Mac और Windows Mobile Platform के द्वारा Application को Download करके आसानी से बस कुछ ही मिनटों में अपना Account बना सकते हैं इसके लिए IMP Valid Document हैं Mobile Number OTP, PAN Card, Aadhar Card, E-Mail से Sign UP करके तुरंत पैसे को अपने Cryptocurrency Wallet में Add कर सकते हैं। इस समय में CoinSwitch Kuber के कुल 10 Million मतलब 1 करोड़ से अधिक Registered Active Users हैं।

CoinSwitch Kuber अपने User को काफी Friendly User Interface मुहैया कराती है जिससे आप तेजी से Trading कर सकें। CoinSwitch Kuber में न्यूनतम 100 Rs. से Investment को Start कर सकते हैं।
CoinSwitch Kuber के जरिये आप 100 से अधिक Cryptocurrencies में Trading कर सकते हैं।

4. ZebPay –

ZebPay भी पूरी तरह से भारतीय कंपनी है जो कि Headquarter अभी Singapore में है लेकिन इसकी India में गुजरात में Office है। यह India की तेजी से Popular Cryptocurrency Exchange कंपनी है जो कि वर्ष 2014 में Sandeep Goenka, Saurabh Agrawal और Mahin Gupta के द्वारा स्थापित किया गया था। इस समय CoinDCX, WazirX के बाद तीसरी बड़ी Popular Cryptocurrency Exchange है।

इसे अवश्य पढ़ें → AltCoin Kya Hai Top 10 AltCoin

इसे अवश्य पढ़ें → Cryptocurrency Kya Hai

ZebPay को आप Android, iOS, Web, Mac और Windows Mobile Platform के द्वारा Application को Download करके अपना Account बेहद आसानी से PAN Card, Aadhar Card, E-Mail, Mobile Number OTP के जरिये कुछ ही समय में Account बनाकर Fund को अपने Cryptocurrency के Wallet में Add कर सकते हैं। इस समय में ZebPay के कुल 5 Million Users मतलब 50 लाख से अधिक Registered Users सक्रिय हैं।

ZebPay अपने Users को 1 Second में 14 लाख Fast Transaction Processing सुविधा प्रदान करता है। ZebPay काफी सुरक्षित Exchange Platform है ZebPay पर आप 100 से अधिक Cryptocurrency में Trading कर सकते हैं।
ZebPay में कम से कम Exchange Fee में Trading कर सकते हैं यहाँ आपको Trading को Start करने के लिए न्यूनतम राशि 500 Rs. INR है जिससे आप किसी भी Cryptocurrency में Trading कर सकते हैं।

5. UnoCoin –

UnoCoin भी CoinSwitch Kuber की तरह Bengaluru आधारित स्थित Indian Exchange है जो कि भारतीय कंपनी है। आपको बता देती हूँ कि UnoCoin सबसे पुरानी Cryptocurrency Exchange है। UnoCoin जिसे वर्ष 2013 में Sathvik Vishwanath के द्वारा बनाया किया गया था। UnoCoin को भी आप बाकी Cryptocurrency Exchange की तरह सभी Platform में जैसे Android, iOS, Web, Mac और Windows Mobile Platform के द्वारा Trading Application को Download करके आसानी से बस कुछ ही मिनटों में अपना Account तैयार कर सकते हैं इसके लिए सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त Document के जरिये जिसमें आप Mobile Number, PAN Card, Aadhar Card, E-Mail से Sign UP करके तुरंत पैसे को अपने Cryptocurrency Wallet में Add कर सकते हैं। इस समय में UnoCoin के कुल 1.5 Million मतलब 15 लाख से अधिक Registered Active Users हैं।

इसे अवश्य पढ़ें → Cryptocurrency Kya Hai

UnoCoin अपने User को काफी User Friendly Interface प्रदान करती है जिससे आप तेजी से Transaction करके Trading का मजा ले सकें। UnoCoin में न्यूनतम 100 Rs. से Investment को Start कर सकते हैं। UnoCoin के जरिये आप 100 से अधिक Registered Cryptocurrencies पर Trading कर सकते हैं। UnoCoin में आपको बहुत कम Trading Fee देना पड़ता है।

कितने प्रकार के Cryptocurrency होते हैं

Cryptocurrency वर्तमान समय 31 December 2021 में पूरी दुनिया में कुल मिलकर 4,500 से ज्यादा Cryptocurrency उपलब्ध हैं परन्तु विश्व की सबसे बड़ी Cryptocurrency Exchange Market Company जो कि CoinMarketCap है जिसमें आप लगभग Registered 1583 Cryptocurrencies में तुरंत ही Account बनाकर Invest कर सकते हैं।

CoinMarketCap के जरिये आप किसी भी Cryptocurrency में Trading करने के साथ ही किसी भी Cryptocurrencies के Live Chart को हर एक Second में देखकर समझ सकते हैं और साथ ही आप किसी भी Cryptocurrency के प्रतिदिन या सात दिन या महीने भर का या सालभर का या फिर Lifetime Chart को देख सकते हैं और साथ ही साथ किसी भी Cryptocurrency के कुल MarketCap को भी Live ही Second to Second तुरंत देख सकते हैं।

TOP 10 Cryptocurrency in the World

01. Bitcoin (BTC)
02. Ethereum (ETH)
03. Binance Coin (BNB)
04. Tether (USDT)
05. Solana (SOL)
06. Cardano (ADA)
07. XRP (XRP)
08. U.S. Dollar Coin (USDC)
09. Polkadot (DOT)
10. Dogecoin (DOGE)

Friends आपको हमारे Telegram चैनल को → Join करना चाहिए क्योंकि अगर आप CryptoCurrency और Share Market से जुड़े Trading Tips और Guide किये जाते हैं, क्योंकि हमारे Telegram चैनल में हर दिन CryptoCurrency और Share Market से जुड़े यहाँ रोज आपको Free में Cryptocurrency के Future और Spot के Calls दिए जाते हैं Target, Stop/Loss और अन्य Update हमेशा उपलब्ध कराये जाते हैं ताकि आपको सही समय पर Invest करने से मुनाफा हो सके अभी → Join करें

यहाँ Click करें → Telegram Channel

Telegram

मैं उम्मीद करती हूँ दोस्तों कि अब आपको बिटकॉइन कैसे खरीदें Bitcoin Kaise BUY Kare को समझने में कोई दिक्कत नहीं होगी और अगर Altcoin से सम्बंधित कोई प्रश्न आपके मन में है तो आप हमसे Comments में पूछ सकते हैं।

Similar Articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles