Active and Passive Voice in Hindi

Active and Passive Voice in Hindi

Active and Passive Voice English Grammar में Passive Voice बहुत ही महत्वपूर्ण Lesson है। कई Students का मानना है कि Passive Voice के Sentences वो नहीं बना पाते हैं और बनाते वक्त अक्सर गलती करते हैं, इस अधयाय के सभी Concept को अच्छे से समझिये फिर आपसे Passive Voice के Sentences बनाते वक्त कोई गलती नहीं होगा।

Friends… आप हमारे Telegram Channel से अवश्य जुड़ें यहाँ हर रोज नये English Grammar के Lesson से जुड़े प्रश्न और उत्तर और Images या PDF Version में सभी महत्वपूर्ण SSC, IPS, IAS, Bank परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण Study Content और साथ में GK Questions के बहुत सारे जानकारी उपलब्ध कराई जाती है और साथ में प्रेरणादायक अनमोल वचन, Motivational Videos भी उपलब्ध कराई जाती है।

यहाँ Click करें → Telegram Channel

Telegram

Active and Passive Voice in Hindi

Active and Passive Voice in Hindi मुख्यतः जब किसी वाक्य में कर्ता ( Subject ) की अपेक्षा Object को ज्यादा महत्व दिया जाता है तब वहाँ पर Passive Voice का प्रयोग किया जाता है, इसीलिए इसे कर्मवाच्य Passive Voice कहते हैं। यह एक महत्वपूर्ण अध्याय है, आइये इस अध्याय को अच्छे से विस्तार पूर्वक उदहारण सहित समझें।

Active and Passive Voice Examples and Rules in Hindi

A. Passive Voice Of Tense Sentences

Note :

Passive Voice को वाक्य में प्रयोग करते समय “हमेशा” क्रिया ( Verb ) का “3rd” Form” प्रयोग करते हैं।

Passive Voice के वाक्यों में सामान्यतः कर्ता ( Subject ) नहीं होता है, अगर कर्ता होगा तो भी काम को कर्ता “By के द्वारा” वाक्य में प्रयोग करते हैं।

Passive Voice के वाक्यों में सामान्यतः कर्म प्रधानता की बात होती है, अर्थात कारक ( Object ) के द्वारा जोर दिया जाता है।

केवल Transitive Verbs के ही Voice को Change मतलब Active से Passive के Sentences बनाये जा सकते हैं।

Passive Voice को वाक्य में प्रयोग करते समय सहायक क्रियाओं ( Helping verbs ) को नीचे Table सारणी में दिया गया है। 

Tense Passive Voice Helping Verbs Structure of Passive Voice Sentences :

नीचे में Table दिया गया है।

Passive Voice में चार 4 Tense के वाक्य नहीं बनाये जाते हैं।

1. Present Perfect Continuous Tense.

2. Past Perfect Continuous Tense.

3. Future Perfect Continuous Tense.

4. Future Continuous Tense.

आइये उदाहरण के द्वारा समझें

यहाँ Click करें → Telegram Channel

1. मुझे एक सेब दिया गया। ( Simple Past Tense )

1. I was given an apple.

2. मुझे पिंकी के द्वारा एक सेब दिया गया। ( By Subject )

2. I was given an apple by pinky.

 

इसे अवश्य पढ़ें → Blockchain क्या है

इसे अवश्य पढ़ें → Cryptocurrency Kya Hai क्या है

इसे अवश्य पढ़ें → बिटकॉइन कैसे खरीदें

 

3. मुझे घर भेजा गया था। ( Past Perfect Tense )

3. I had been sent home.

4. मुझे टीना के द्वारा घर भेजा गया था । ( By Subject )

4. I had been sent home by Tina.

5. मुझे स्कूल भेजते हैं। ( Present Simple Tense )

5. I am sent to school.

Tense in Hindi

6. मुझे श्रेया के द्वारा घर भेजा जा रहा है। ( By Subject )

6. I am being sent home by shreya.

7. मुझे घर भेजा जा रहा है। ( Present Continuous Tense )

7. I am being sent home.

8. मुझे एक पेन दिया गया है। ( Present Perfect Tense )

8. I have been given a pen.

9. मुझे सोनम के द्वारा एक सेब दिया गया है। ( By Suject )

9. I have been given an apple by sonam.

10. मुझे बुलाया जायेगा। ( Simple Future Tense )

10. I will be called.

यहाँ Click करें → Telegram Channel

11. मुझे माँ के द्वारा बुलाया जायेगा। ( By Subject )

11. I will be called by mom.

12. मुझे बुलाया गया होगा। ( Future Perfect Tense )

12. I will have been called.

Pronoun in Hindi

13. मुझे सोनाली के द्वारा बुलाया गया होगा। ( By subject )

13. I will have been called by sonali.

14. यहां अंग्रेजी सिखाई जाती है। ( Present Simple Tense )

14. English is taught here.

15. यहां मेरे द्वारा अंग्रेजी सिखाई जाती है। ( By subject )

15. English is taught here by me.

Active and Passive Voice in Hindi

B. Passive Voice of Modals Sentences

Note :

Modals जैसे Can, Could, Should, May, Must, Have to, Has to, Used to, Would like to etc. के Passive Voice वाले वाक्यों में “Be” का प्रयोग करते हैं।

लेकिन कुछ Modals में जैसे Could have, Should have, May have, Must have etc. के साथ “Been” का प्रयोग करते हैं। 

 

इसे अवश्य पढ़ें → Blockchain क्या है

इसे अवश्य पढ़ें → Cryptocurrency Kya Hai क्या है

इसे अवश्य पढ़ें → बिटकॉइन कैसे खरीदें

 

Modals वाले Passive Sentences को वाक्य में प्रयोग करते समय “हमेशा” क्रिया ( Verb ) का “3rd” Form” प्रयोग करते हैं।

आइये उदाहरण के द्वारा समझें

1. राजू को भेजा जा सकता है। ( Can )

1. Raju can be sent to.

2. संजू को बुलाया जा सका। ( Could )

2. Sanju could be called.

यहाँ Click करें → Telegram Channel

3. संजू को राजू के द्वारा बुलाया जा सकता था। ( Could heve been + By subject )

3. Sanju could have been called by raju.

4. रोहित को एक सेब देना चाहिए। ( Should )

4. Rohit should be give an apple.

5. तुम्हे स्कूल भेजा जाना चाहिए था। ( Should have been )

5. You should have been sent to school.

Proverbs in Hindi

6. तुम्हे माँ के द्वारा स्कूल भेजा जाना चाहिए था। ( Should have been + Subject )

6. You should have been sent to school by mother.

7. संगीता को पैसे दिए जाना है। ( Has to )

7. Sangeeta has to be paid money.

8. सुहाना को माँ के द्वारा पैसे दिए जाना है। ( Has to + Subject )

8. Suhana has to be paid money by mom.

9. पिंकी को खेलाया जाता था। ( Used to )

9. Pinky used to be played.

यहाँ Click करें → Telegram Channel

10. क्या पिंकी को खेलाया जाता था ? ( Used to with Interrogative )

10. Did pinky use to be played ?

Active and Passive Voice in Hindi

C. Passive Voice Of Let Sentences

Note :

चूँकि Let एक Verb है तो इसे भी Tense के Sentences की तरह ही बनाये जाते हैं। 

Let को वाक्य में प्रयोग करते समय “हमेशा” क्रिया ( Verb ) का “3rd Form” प्रयोग करते हैं। 

Let के तीनों फॉर्म [ 1st Let, 2nd Let, 3rd Let ) ही होते हैं। 

Let को वाक्य में प्रयोग करते समय हमेशा Let को मुख्य क्रिया ( Main Verb ) की तरह प्रयोग करते हैं। 

आइये उदाहरण के द्वारा समझें 

1. मुझे जाने दिया गया। ( Simple Past Tense )

1. I was let go.

यहाँ Click करें → Telegram Channel

2. मुझे माँ के द्वारा स्कूल जाने दिया गया। ( Simple Past Tense by mom )

2. I was let go to school by mom.

3. राजू को खेलने दिया जा रहा है। ( Present Continuous Tense )

3. Raju is being let play.

Active and Passive Voice in Hindi

 

How to Create Passive Voice Easily in English Grammar ( अंग्रेजी व्याकरण में आसानी से Passive Voice कैसे बनाएं )

अगर आप कुछ महत्वपूर्ण नियमों का पालन करेंगे तो आप Passive Voice आसानी से बना सकते हैं।

1. सबसे पहली बात Passive Voice के सभी Sentences में चाहे वह कोई भी Tense का Sentence हो, उसमे Verb का हमेशा 3rd Form ही उपयोग में लाया जाता है। ये बात का आपको हमेशा ध्यान रखना है कि Passive Voice के Sentence बनाते समय क्रिया Verb का 3rd Form को ही Use किया जाता है, चाहे वह कोई भी काल Tense का वाक्य क्यों ना हो चाहे आप Present Simple Tense का या फिर Future Simple Tense का या फिर Past Simple Tense का हो या फिर कोई भी Tense का Sentence हो पर आपको Verb क्रिया में हमेशा 3rd Form ही Use करना है।

2. अगर मान लीजिये कि Passive Voice के Sentences में यदि Subject होता है तो उसे By के द्वारा Sentence में उपयोग करते हैं। मतलब यह है कि अधिकतर समय Passive Voice के Sentences में Subject नहीं होता है, लेकिन अगर होता है तब Sentences के Last में By को लगाने के बाद Subject को लिख देते हैं।

3. Passive Voice के Sentences बनाते समय Verb से ठीक पहले Helping Verb लगाना बहुत Important है, फिर Verb का 3rd Form लगाते हैं। आपको नीचे में 1 सारणी बनाकर बताया जायेगा कि कौन से Tense में कौन सा Helping Verb आपको लगाना होगा।

4. Passive Voice के सभी Sentences की Verb हमेशा सकर्मक क्रिया Transitive Verb होती है, अर्थात वह क्रिया जिसे वाक्य में कर्म Object की आवश्यकता होती है, उसे “सकर्मक क्रिया Transitive Verb” कहते हैं। जैसे – लिखना Write, पढ़ना Read, खाना Eat, पीना Drink, बेचना Sell, खरीदना Buy आदि Verb को Passive Voice के Sentences बनाते समय Verb को Use करते हैं।

 

इसे अवश्य पढ़ें → Blockchain क्या है

इसे अवश्य पढ़ें → Cryptocurrency Kya Hai क्या है

इसे अवश्य पढ़ें → बिटकॉइन कैसे खरीदें

 

5. Passive Voice के Sentences बनाते समय अगर हमें Modals जैसे- Can, Could, Should, May, Must, Have to, Has to, Used to, Would like to etc. के Passive Voice वाले वाक्यों में सभी Modals के तुरंत बाद “Be” का प्रयोग करना जरुरी है। लेकिन कुछ Modals में जिसमे 3rd Form वाले Modals जैसे- Could have, Should have, May have, Must have etc. के बाद में “Been” का प्रयोग करते हैं।

 

TensePassive Voice Helping VerbsStructure of Passive Voice Sentences
Present Simple Tenseam / is / areobject + am/is/are + verb (3rd)
Simple Past Tensewas / wereobject + was/were + verb (3rd)
Simple Future Tensewill beobject + will be + verb (3rd)
Present Continuous Tenseam / is / are + beingobject + am/is/are being + verb (3rd)
Past Continuous Tensewas / were + beingobject + was/were being + verb (3rd)
Present Perfect Tensehave / has + beenobject + have/has been + verb (3rd)
Past Perfect Tensehad beenobject + had been + verb (3rd)
Future Perfect Tensewill have beenobject + will have been + verb (3rd)

Active and Passive Voice in Hindi

Friends… आप हमारे Telegram Channel से अवश्य जुड़ें यहाँ हर रोज नये English Grammar के Lesson से जुड़े प्रश्न और उत्तर और Images या PDF Version में सभी महत्वपूर्ण SSC, IPS, IAS, Bank परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण Study Content और साथ में GK Questions के बहुत सारे जानकारी उपलब्ध कराई जाती है और साथ में प्रेरणादायक अनमोल वचन, Motivational Videos भी उपलब्ध कराई जाती है।

यहाँ Click करें → Telegram Channel

Telegram

Active and Passive Voice in Hindi

के इस Lesson में अगर आपको कोई समस्या है तो आप हमें Comment Box में पूछ सकते हैं और ये Lesson आपको पसंद आया तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते हैं जिससे आपके दोस्त को भी ये Lesson समझने में मदद मिले।

Thank You … Friends

14 thoughts on “Active and Passive Voice in Hindi”

  1. Sakaldeep kumar

    You are doing amazing … I say proudly you are unique for this work .????.. I hope …????.you will be fine ????

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top