बिल गेट्स के अनमोल वचन 20 Bill Gates Quotes in Hindi
बिल गेट्स के अनमोल वचन, Bill Gates Quotes in Hindi, बिल गेट्स के प्रसिद्ध विचार, बिल गेट्स के प्रेरणादायक विचार, Motivational Bill Gates Quotes in Hindi, Bill Gates Quotes
Friends आपको यहाँ पर Bill Gates जी के सबसे अच्छे Quotes सुविचार हिंदी में पढ़ने को मिलेंगे जिसे आप अपने जीवन में Motivation प्रेरणा के लिए उपयोग कर सकते हैं और इसे अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें ताकि आपके दोस्त भी प्रेरित हो सके।
Friends… आप हमारे Telegram Channel से अवश्य जुड़ें यहाँ हर रोज नये English Grammar के Lesson से जुड़े प्रश्न और उत्तर और Images या PDF Version में सभी महत्वपूर्ण 10th, 12th, SSC, IPS, UPSSC, Banking परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण Study Content और साथ में GK Questions के बहुत सारे जानकारी उपलब्ध कराई जाती है जिससे आप अपने सफलता के लक्ष्य को बिना रुके प्राप्त कर सकें और साथ में प्रेरणादायक अनमोल वचन, Motivational Videos भी उपलब्ध कराई जाती है।
यहाँ Click करें → Telegram Channel
Bill Gates Quotes in Hindi
01. “हमारा लक्ष्य ही निर्धारित करता है कि हम क्या बनने जा रहे हैं।” Bill Gates
02. “आपके असंतुष्ट ग्राहक ही आपके सीखने का सबसे बड़ा स्रोत हैं।” Bill Gates
03. “धैर्य ही सफलता… पाने की चाबी है।” Bill Gates
04. “अगर आप गरीब पैदा होते हैं तो इसमें आपकी गलती नहीं है, लेकिन अगर आप गरीब मर जाते हो तो ये आपकी गलती है।” Bill Gates
05. “खुद की तुलना किसी भी व्यक्ति से ना करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो खुद अपनी बेइज्जती करते हैं।” Bill Gates
बिल गेट्स के प्रसिद्ध विचार
06. “जब आपके हाथ में पैसा होता है तो आप अपने पैसे के आगे लोगो को भूल जाते हैं लेकिन जब आपके पास पैसे नहीं होते हैं तब पूरी दुनिया आपको भूल जाती है कि आप कौन हैं?” Bill Gates
07. “मैं कठिन काम करने के लिए एक आलसी आदमी को ढूंढता हूँ क्योंकि एक आलसी आदमी काम को पूरा करने के लिए आसान तरीका खोज ही लेता है।” Bill Gates
इसे भी पढ़ें → एपीजे अब्दुल कलाम के विचार
08. “सफलता की खुशी मनाना अच्छा बात है लेकिन उससे जरुरी है कि अपनी असफलता से सीख लेना।” Bill Gates
09. “हमें ऐसे लोगों की आवश्यकता है जो हमारी बुराइयां बता सके जिससे की हम सुधर सकें।” Bill Gates
10. “बड़ी जीत के लिए आपको कभी – कभी बड़े जोखिम उठाने पड़ते हैं।” Bill Gates
बिल गेट्स के प्रेरणादायक विचार
11. “अगर आप कुछ हासिल करना और पाना चाहते हो तो आप सबसे पहले अपने लक्ष्य को निर्धारित करो, नहीं तो जीवन में उपलब्धियां हाशिल नहीं कर पाएंगे।” Bill Gates
12. “मैं परीक्षा के कुछ विषयों में असफल रहा, लेकिन मेरे दोस्त उसमे सफल रहे और पास हो गए और अब वह माइक्रोसॉफ्ट में इंजीनियर है और मैं मालिक हूँ।” Bill Gates
13. “चाहे वह गूगल हो या एप्पल या कोई फ्री सॉफ्टवेयर, हमारे कुछ ऐसे बेहतरीन प्रतिस्पर्धी हैं जो हमें हमेशा चौकन्ना रखते हैं।” Bill Gates
14. “मैं पढ़ाई में कभी प्रतिभावान नहीं रहा लेकिन मेरी कंपनी में आज वो प्रतिभावान ही मेरे कर्मचारी हैं।” Bill Gates
15. “अगर अपने आप को अच्छा नहीं बना सकते हैं तो कम से कम कुछ अच्छा काम करिये।” Bill Gates
Motivational Bill Gates Quotes in Hindi
16. “अगर हम अगली सदी की ओर देखें तो लीडर वही होंगे जो दूसरों को सशक्त बना सकता है।” Bill Gates
17. “जीवन निष्पक्ष नहीं है, इसकी आदत डाल लीजिये।” Bill Gates
इसे भी पढ़ें → बाबा साहेब अम्बेडकर के अनमोल वचन
18. “मेरा मानना है कि अगर आप लोगों को समस्याएं दिखाएं और आप उन्हें उसका समाधान दिखाएंगे तो वे उस पर अमल करने के लिए तैयार हो जायेंगे।” Bill Gates
19. “अगर आपका व्यवसाय इंटरनेट पर नहीं है तो आपका व्यवसाय बाजार से बाहर हो जायेगा।” Bill Gates
20. “जीने की लिए तो एक पल ही काफी है लेकिन मायने ये रखता है कि आपने उसे जीया कैसे?” Bill Gates
Friends… आप हमारे Telegram Channel से अवश्य जुड़ें यहाँ हर रोज नये English Grammar के Lesson से जुड़े प्रश्न और उत्तर और Images या PDF Version में सभी महत्वपूर्ण 10th, 12th, SSC, IPS, UPSSC, Banking परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण Study Content और साथ में GK Questions के बहुत सारे जानकारी उपलब्ध कराई जाती है जिससे आप अपने सफलता के लक्ष्य को बिना रुके प्राप्त कर सकें और साथ में प्रेरणादायक अनमोल वचन, Motivational Videos भी उपलब्ध कराई जाती है।
यहाँ Click करें → Telegram Channel
THANK YOU IF YOU LIKE THIS Bill Gates Quotes in Hindi PLEASE SHARE YOUR LOVELY FRIENDS